बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज यानि 27 दिसंबर को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे है. सलमान खान ने 1988 में सलमान ने ‘बीवी हो तो ऐसी’ फिल्म से डेब्यू किया। इसके बाद बतौर लीड एक्टर उनकी फिल्म मैंने प्यार किया आयी थी. इस फिल्म के बाद देखते ही देखते सलमान ने बॉलीवुड में और दर्शको के दिलो में अपनी गहरी छाप छोड़ दी है. सलमान खान 56 की उम्र के हो गए है लेकिन अभी तक सिंगल है लेकिन गर्लफ्रेंड्स के मामले में भी सलमान पीछे नहीं है उन्होंने कई सेलेब्स को डेट किया है तो आइये आज हम जानते है सलमान का किन किन सेलेब्स के साथ अफेयर रह चुका है.
जब सलमान फिल्म स्टार नहीं बने थे और मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज में सेकंड ईयर के स्टूडेंट थे तब उनके लाइफ में पहली बार एक लड़की ने दस्तक दी थी. सब से पहले सलमान के दिल में बसने वाली लड़की शाहीन जाफरी थी। शाहीन जाफरी पेशे से मॉडल थीं. शाहीन से सलमान की मुलाकात कियारा की मां जेनेविव आडवाणी ने करवाई थी। दोनों ने एक दूसरे को डेट भी किया था लेकिन कुछ समय बाद सलमान के मैं में संगीता बिजलानी के लिए प्यार पनपने लगा और इस वजह से शाहीन और सलमान का रिश्ता टूट गया.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की लाइफ में शाहीन जाफरी के बाद एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने एंट्री की। 1980 में जब संगीता ने मिस इंडिया का ताज जीता उसके बाद से सलमान के साथ उनके लिंकअप की खबरें खूब सुर्खियों में थी। लेकिन ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं रहा और दोनों के बीच कड़वाहट आ गई। संगीता बिजलानी ने पूर्व क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद अजरूद्दीन से शादी कर ली है.
साल 1997 में सलमान खान और मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी शुरू हुई। सलमान ऐश दोनों ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट पर मिले थे। साथ काम करते-करते सलमान-ऐश्वर्या को एक दूसरे से प्यार हुआ था लेकिन इनकी लव स्टोरी भी शादी तक पहुंचने से पहले ही खत्म हो गई। सलमान खान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से शादी की।
ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बाद सलमान की ज़िंदगी में स्नेहा उलाल की एंट्री हुई. दोनों के बीच रिश्तों को लेकर काफी चर्चा रही लेकिन दोनों ने कभी मीडिया के सामने अपने रिश्ते को नहीं कहा. अब स्नेहा बॉलीवुड इंडस्ट्री को छोड़ कर साउथ इंडस्ट्री में काम कर रही हैं.
स्नेहा उलाल के जाने के बाद सलमान की लाइफ में बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ आयी. सलमान ने कैट के करियर को सहारा दिया और आज कटरीना बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. कटरीना सलमान के साथ मैंने प्यार क्यों किया में नजर आईं था. वही प्यार के मामले में सलमान कैट को लेकर काफी सीरियस थे, लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा न चल सका और दोनों का ब्रेकअप हो गया लेकिन ब्रेकअप के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त बने हुए है. वही हाल ही में कटरीना ने बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल से शादी रचाई है.
कटरीना के बाद सलमान खान की बदौलत बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म वीर से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस ज़रीन खान का भी नाम सलमान खान के साथ जुड़ चुका है हालाँकि दोनों ने कभी इसी स्वीकारा है.
अब सलमान खान का नाम लूलिआ वंतूर के साथ अक्सर सुनने को मिलता है. लूलिआ एक रोमानियन एक्टर और एंकर हैं। सलमान के विदेश ट्रिप के दौरान सलमान लूलिआ से मिले थे, इसके बाद वह इंडिया भी आईं। इतना ही नहीं, सलमान ने अर्पिता की शादी में लूलिया को गर्लफ्रेंड कहकर इंट्रोड्यूस भी किया था. लूलिआ और सलमान का नाम पिछले काफी समय से जोड़ा जा रहा है हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को प्यार का नाम नहीं दिया वहीं लूलिआ सलमान को अपना अच्छा दोस्त बताती हैं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…