Entertainment News

ऐश्वर्या राय से कटरीना कैफ तक इन सेलेब्स के साथ जुड़ चुका सलमान खान का नाम

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज यानि 27 दिसंबर को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे है. सलमान खान ने 1988 में सलमान ने ‘बीवी हो तो ऐसी’ फिल्म से डेब्यू किया। इसके बाद बतौर लीड एक्टर उनकी फिल्म मैंने प्यार किया आयी थी. इस फिल्म के बाद देखते ही देखते सलमान ने बॉलीवुड में और दर्शको के दिलो में अपनी गहरी छाप छोड़ दी है. सलमान खान 56 की उम्र के हो गए है लेकिन अभी तक सिंगल है लेकिन गर्लफ्रेंड्स के मामले में भी सलमान पीछे नहीं है उन्होंने कई सेलेब्स को डेट किया है तो आइये आज हम जानते है सलमान का किन किन सेलेब्स के साथ अफेयर रह चुका है.

शाहीन जाफरी (Shaheen Jaffrey)

Salman Khan’s love affair with Shaheen Jaffrey

जब सलमान फिल्म स्टार नहीं बने थे और मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज में सेकंड ईयर के स्टूडेंट थे तब उनके लाइफ में पहली बार एक लड़की ने दस्तक दी थी. सब से पहले सलमान के दिल में बसने वाली लड़की शाहीन जाफरी थी। शाहीन जाफरी पेशे से मॉडल थीं. शाहीन से सलमान की मुलाकात कियारा की मां जेनेविव आडवाणी ने करवाई थी। दोनों ने एक दूसरे को डेट भी किया था लेकिन कुछ समय बाद सलमान के मैं में संगीता बिजलानी के लिए प्यार पनपने लगा और इस वजह से शाहीन और सलमान का रिश्ता टूट गया.

संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani)

Salman Khan’s love affair with Sangeeta Bijlani

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की लाइफ में शाहीन जाफरी के बाद एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने एंट्री की। 1980 में जब संगीता ने मिस इंडिया का ताज जीता उसके बाद से सलमान के साथ उनके लिंकअप की खबरें खूब सुर्खियों में थी। लेकिन ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं रहा और दोनों के बीच कड़वाहट आ गई। संगीता बिजलानी ने पूर्व क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद अजरूद्दीन से शादी कर ली है.

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)

Salman Khan’s love affair with Aishwarya Rai

साल 1997 में सलमान खान और मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी शुरू हुई। सलमान ऐश दोनों ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट पर मिले थे। साथ काम करते-करते सलमान-ऐश्वर्या को एक दूसरे से प्यार हुआ था लेकिन इनकी लव स्टोरी भी शादी तक पहुंचने से पहले ही खत्म हो गई। सलमान खान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से शादी की।

स्नेहा उलाल (Sneha Ullal)

ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बाद सलमान की ज़िंदगी में स्नेहा उलाल की एंट्री हुई. दोनों के बीच रिश्तों को लेकर काफी चर्चा रही लेकिन दोनों ने कभी मीडिया के सामने अपने रिश्ते को नहीं कहा. अब स्नेहा बॉलीवुड इंडस्ट्री को छोड़ कर साउथ इंडस्ट्री में काम कर रही हैं.

कटरीना कैफ (Katrina Kaif)

Salman Khan’s love affair with Katrina Kaif

स्नेहा उलाल के जाने के बाद सलमान की लाइफ में बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ आयी. सलमान ने कैट के करियर को सहारा दिया और आज कटरीना बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. कटरीना सलमान के साथ मैंने प्यार क्यों किया में नजर आईं था. वही प्यार के मामले में सलमान कैट को लेकर काफी सीरियस थे, लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा न चल सका और दोनों का ब्रेकअप हो गया लेकिन ब्रेकअप के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त बने हुए है. वही हाल ही में कटरीना ने बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल से शादी रचाई है.

ज़रीन खान (Zareen Khan)

कटरीना के बाद सलमान खान की बदौलत बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म वीर से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस ज़रीन खान का भी नाम सलमान खान के साथ जुड़ चुका है हालाँकि दोनों ने कभी इसी स्वीकारा है.

लूलिआ वंतूर (Iulia Vântur)

Salman Khan’s love affair with Iulia Vântur

अब सलमान खान का नाम लूलिआ वंतूर के साथ अक्सर सुनने को मिलता है. लूलिआ एक रोमानियन एक्टर और एंकर हैं। सलमान के विदेश ट्रिप के दौरान सलमान लूलिआ से मिले थे, इसके बाद वह इंडिया भी आईं। इतना ही नहीं, सलमान ने अर्पिता की शादी में लूलिया को गर्लफ्रेंड कहकर इंट्रोड्यूस भी किया था. लूलिआ और सलमान का नाम पिछले काफी समय से जोड़ा जा रहा है हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को प्यार का नाम नहीं दिया वहीं लूलिआ सलमान को अपना अच्छा दोस्त बताती हैं.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago