इंडिया में विवेक ओबेरॉय द्वारा उनको लेकर वायरल किये गए ट्वीट से बेअसर ऐश्वर्या राय बच्चन इस समय फ्रांस में चल रहे 72 वे कान फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेर रहीं हैं। ऐश्वर्या अपने पहले दिन के लुक जिसमे उन्होंने जीन लुइस सबाजी (Jean Louis Sabaji) के द्वारा डिज़ाइन की हुई डबल टोन गोल्डन ग्रीन कलर का फिश कट गाउन पहना था से हर किसी का दिल जीत ही चुकी हैं। लेकिन अपने नए रॉयल लुक से उन्होंने एक बार फिर से सबको अपना दीवाना बना लिया है।सफ़ेद गाउन पहने कान रेड कारपेट पर दूसरे दिन उतरीं ऐश्वर्या एक डैम पारी की सी खूबसूरत लग रही थी उन्होंने व्हाइट कलर का ट्यूब पेटर्न वाला फ्रिल गाउन पहना था। अपने इस लुक से उन्होंने सभी को इम्प्रेस किया।
ड्रेस के साथ वाइट फार वाला शाल केरी किये ऐश्वर्या ने बालो का बन बनाया था, लाइट एयरिंग्स और वाइट हाई सैंडल्स में ऐश्वर्या का यह लुक काफी रॉयल लग रहा था ऐश का ये गाउन Ashi Studio के कलेक्शन में से एक है।
लगातार 18 सालो से कान रेड कारपेट पर वाक कर रही ऐश्वर्या इंटरनेशनल ब्यूटी प्रोडक्ट लॉरिअल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर की तौर पर वहा जाती है। लॉरियल पिछले कई सालों से कान का ब्यूटी पार्टनर है। भारत से ऐश्वर्या राय लॉरियल की ब्रांड एंबेसडर है और ऐश वहां जाकर लॉरियल के ब्यूटी प्रोडक्ट का प्रचार करती है।
ऐश ने पहली बार साल 2002 में अपनी फिल्म देवदास के प्रमोशन के लिए कान्स में हिस्सा लिया था, उस वक़्त शाहरुख़ खान और फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी उनके साथ थे। इसके बाद से वो लगातार यहां शिरकत कर रही हैं। हैऔर ऐश्वर्या आज भी अपने शानदार रेड कारपेट लुक से लोगो को हैरान कर देती है ।
ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्य भी इस फेस्टिवल में फ्रांस पहुंची है ऐश्वर्या के कांन्स फेस्टिवल से और भी कई खूबसूरत लुक्स सामने आये है आयगे देखते हे उनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें ।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…