बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन हाल ही में अपने बेटे युग के साथ अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे।ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश कर अजय ने अपने परिवार की खुशहाली व अपनी कामयाबी के लिए दुआ मांगी।
अजय देवगन के आने की खबर सुनकर उनके फैंस की भीड़ दरगाह के अंदर और बाहर जमा हो गई। सैकड़ों की संख्या में अजय के फैंस उनकी एक झलक पाना चाहते थे। इस दौरान अजय और युग ने सफेद और गुलाबी कलर का साफा पहना हुआ था।
जैसे ही अजय और युग दरगाह की और जाने लगे भरी संख्या में भीड़ ने उन्हें घेर लिया। अजमेर शरीफ का ये वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। वीडियो में अजय अपने बेटे को भीड़ से बचाते हुए ले जा रहे हैं साथ ही वो लोगों से दूर रहने के लिए भी बोल रहे हैं। लेकिन काफी संख्या में इक्कठा हुए लोग धक्का-मुक्की करने लगे जिससे अजय भी थोड़े गुस्से आ गये। अजय देवगन को भीड़ से बचाने के लिए पुलिस ने कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए थे फिर भी अजय देवगन को भारी भीड़ का सामना करना पड़ा।
वर्कफ्रंट की बात करे तो , अजय देवगन आखिरी बार फिल्म “दे दे प्यार दे” में दिखे थे जिसे दर्शको ने काफी पसंद किया ।अजय की फिल्म “तानाजी द अनसंग वॉरियर” भी कतार में है. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया जा चुका है. इस फिल्म में अजय एक्शन अवतार में नजर आएंगे. इस फिल्म में काजोल और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में होंगे।
इसके अलावा अजय एक और फिल्म के चलते भी चर्चा में हैं. भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया नाम की इस फिल्म में वे स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, परिणीति चोपड़ा, राणा दग्गुबाती, प्रनीथा सुभाष और एमी विर्क जैसे सितारे नजर आएंगे।
इसके अलावा अजय आज से लखनऊ में निर्माता बोनी कपूर और निर्देशक अमित शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग शुरू कर रहे है। इस फिल्म में वे 50-60 के दशक के एक फुटबॉल खिलाड़ी व कोच की भूमिका में नजर आएंगे।
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…