बॉलिवुड ऐक्टर अजय देवगन बुधवार यानी 12 जनवरी को केरल के सबरीमाला मंदिर भगवान अयप्पा के दर्शन करने पहुंचे थे. अजय 41 दिनों की कठिन साधना व व्रत के बाद सिर पर इरुमुडी लेकर सन्निधानम सबरीमाला पहुंचे। सोशल मीडिया पर मंदिर से अजय देवगन का एक वीडियो सामने आया है जिसमे अजय काले कपड़े पहने, मुंह पर मास्क लगाए मंदिर में पूजा करते दिखे. आपको बता दे कि सबरीमाला में भगवान अयप्पा के दर्शन करने वालों को पहले 41 दिनों तक कठिन अनुष्ठान करना होता है, इसे ‘मंडलम’ कहा जाता है.
सबरीमाला आने से पहले 41 दिनों तक सभी लौकिक बंधन छोड़कर ब्रह्मचर्य का पालन करना होता है. वह इन दिनों में नीले या काले कपड़े ही धारण करने पड़ते हैं इसके साथ गले में तुलसी की माला पहननी होती है और पूरे दिन में सिर्फ एक बार ही साधारण खाना खाना होता है. शाम को पूजा करनी होती है और जमीन पर ही सोना पड़ता है. इस कठिन साधना को करने के बाद ही सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन किये जाते है. अजय देवगन से पहले अमिताभ बच्चन और विवेक ओबरॉय भी इस कठिन साधना को कर सबरीमाला मंदिर भगवान अयप्पा के दर्शन को पहुंचे है.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भगवान अयप्पा के भक्त है. साल 1984 में अमिताभ बच्चन केरल के सबरीमाला मंदिर गए थे. वहां अमिताभ स्वामी अयप्पा की शरण में रहें और उन्होंने 41 दिनों का संन्यास लिया था. इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान दी थी.
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय भी कठिन साधना कर सबरीमाला मंदिर के दर्शन कर चुके है. विवेक ओबेरॉय सबरीमाला मंदिर जाते रहते हैं और विवेक वहां के स्वामी हैं. विवेक ने साल 1999 में पहली बार सबरीमाला मंदिर के दर्शन किये थे। वही उन्होंने बताया कि तब से लगभग 20 सालों से वह लगातार सबरीमाला मंदिर में जाते हैं.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…