कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में देश आ चुका है। यह लहर पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक है। आए दिन चार लाख के करीब कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं और हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई राज्यों ने लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगा दी हैं जिसकी वजह से सिनेमाघर भी काफी लम्बे समय से बंद है। सिनेमाघर बंद होने की वजह से सितारों का ध्यान डिजिटल वर्ल्ड पर है. कई बॉलीवुड सेलेब्स डिजिटल प्लेटफार्म पर धमाकेदार एंट्री कर चुके है तो वही कई बड़े सेलेब्स साल 2021 में अपना धमाकेदार डिजिटल डेब्यू करने वाले है. तो आइये आज जानते है कौन कौन से बॉलीवुड के बड़े सितारे इस साल अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले है.
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अपने डिजिटल डेब्यू प्रोजेक्ट ‘रूद्र’ सीरीज की शूटिंग शुरू कर दी है। यह ब्रिटिश शो ‘लूथर’ का आधिकारिक रीमेक है। इस शो में अजय का अलग अंदाज नजर आएगा। रिपोर्ट्स की मानें, तो अजय को इस डिजिटल प्रोजेक्ट के लिए 125 करोड़ रुपए बतौर फीस मिलेंगे। इस वेब सीरीज की तैयारी शुरू हो चुकी है.
बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा काफी समय से बॉलीवुड फिल्म में नज़र नहीं आयी. लेकिन सोनाक्षी जल्द ही अपने डिजिटल डेब्यू से कमबैक करने वाली है. सोनाक्षी अपने डिजिटल डेब्यू में पुलिस अवतार में नज़र आएंगी. सोनाक्षी सिन्हा डायरेक्टर रीमा कागती की कोप ड्रामा में नज़र आने वाली है. यह सीरिज़ अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ की जाएगी।
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित फिल्मों से काफी लंबी से दूर थी लेकिन फिल्मों के सिवा माधुरी टीवी जगत में भी काम कर रही हैं। इन दिनों माधुरी डांस रिएलिटी शो डांस दीवाने के तीसरे सीज़न को जज कर रही हैं। वही अब माधुरी ने एंटरटेनमेंट की तीसरी दुनिया यानि डिजिटल वर्ल्ड में भी कदम रख दिया है। माधुरी दीक्षित धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही नेटफ्लिक्स की अगली वेब सीरीज ‘फाइंडिंग अनामिका’ में दिखेंगी।
कबीर सिंह जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी करने के बाद शाहिद कपूर भी डिजिटल दुनिया में कदम रखने को तैयार है. खबरों के मुताबिक, शाहिद कपूर ने डायरेक्टर जोड़ी राज एंड डीके की अगली वेब सीरीज साइन की है. इस वेब सीरीज में शाहिद कपूर एक नए अवतार में नजर आएंगे जो पहले कभी नहीं दिखा।
90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस जुही चावला भी इस साल अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूही चावला की इस सीरीज का नाम ‘हश हश’ है। वही इस सीरीज की बात है कि इस सीरीज में कास्ट से लेकर क्रू तक सब महिलाएं होंगी। इस वेब सीरीज के ज़रिये एक्ट्रेस आयशा जुल्का भी अपना डिजिटल डेब्यू करेंगी।
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…