Entertainment News

अक्षय कुमार शेफ से बने बॉलीवुड सुपरस्टार, जानिए अक्षय की जीवनी

बॉलीवुड के फिटेस्ट एक्टर अक्षय कुमार, अभिनेता के साथ साथ फिल्म निर्माता भी है. अक्षय को प्यार से लोग ‘अक्की’ भी कहते हैं. अभिनेता होने के सिवा एक अच्छे मार्शल आर्ट के खिलाड़ी भी हैं. आज के समय में अक्षय का बॉलीवुड में काफी नाम है लेकिन उनका जीवन बहुत संघर्ष भरा रहा है. तो आइये आज जानते है अक्षय कुमार का बॉलीवुड के खिलाडी बनने का सफर.

अक्षय कुमार का जन्म

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार का जन्म 9 सितम्बर साल 1967 में पंजाब के अमृतसर में हुआ था. अक्षय के पिता का नाम हरिओम भाटिया था , जो की अमृतसर में इंडियन आर्मी में सैनिक थे. अक्षय की माँ का नाम अरूणा भाटिया है। वही अक्षय की एक बहन हैं जिनका नाम अलका भाटिया है। अक्षय कुमार को भारत के साथ कनाडा की नागरिकता भी मिली हुई हैं

अक्षय कुमार की शिक्षा

अक्षय ने अपनी शुरुआती शिक्षा स्कूल डॉन बोस्को हाई स्कूल , मिरिक, दार्जलिंग से की थी. इसके बाद अक्षय की आगे की पढ़ाई मुबंई के गुरू नानक खालसा काॅलेज से हुई है वही कॉलेज में उन्होंने स्पोर्ट्स में भी हिस्सा लिया था. इसके बाद अक्षय मार्शल आर्ट सीखने के लिए बैंकाक गए, जहां अक्षय ने थाई बॉक्सिंग और टाइ ची की ट्रेनिंग ली और ईसा सिक्स डिग्री ब्लैक बेल्ट होल्डर बनकर भारत वापस लौटे.

अक्षय कुमार का करियर

Akshay Kumar’s career

अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले बैंकाक में मेट्रो गेस्ट हाउस जॉइन किया था, जहाँ वो खाना पकाते थे. भारत वापस आने के बाद अक्षय ने अपना फोटोशूट कराया था जिसके लिए उनके 5000 रुपए मिले थे. इसके बादअक्षय ने फ़िल्मी क्षेत्र में अपने करियर बनाने की सोच ली और साल 1991 में फिल्म डांसर और सौगंध में काम किया इसके बाद अक्षय साल1992 में फिल्म दीदार में नज़र आये फिर मिस्टर बांड, खिलाडी जैसी कई हिट फिल्मों में अक्षय को देखा गया और पसंद किया गया.

अक्षय ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी है जिसमे सैनिक, खिलाड़ी, धडकन, हेरा-फेरी, दोस्ती, दीवाने हुए पागल, भागम-भाग, तलाश, राऊडी राठोड, हाउसफूल, सिंह इज ब्लिंग, ब्रदर्स, गब्बर इज बेक, हे ब्रो, पेड़मेन और टॉयलेट-एक प्रेम कथा सहित कई फिल्में शामिल है.

अक्षय कुमार का वैवाहिक जीवन

Akshay kumar’s married life

अक्षय कुमार का बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ चुका था लेकिन अक्षय ने साल 2001 में बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिम्पल कपाड़िया की बेटी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना संग शादी की थी. शादी के एक साल बाद 2002 में इस कपल ने अपने पहले बच्चे के रूप में बेटे आरव का स्वागत किया. आरव के जन्म के 10 साल बाद साल 2012 में कपल ने अपने दूसरे बच्चे के रूप में बेटी नितारा का स्वागत किया.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago