बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हाल ही में अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 4 (Housefull 4)’ के प्रमोशन के लिए मनीष पॉल (Manish Paul) के नए शो ”मूवी मस्ती विद मनीष पॉल’ ‘ पर पहुंचे थे।
छोटे पर्दे पर 5 अक्टूबर से शुरू हो चुके इस शो में अक्षय कुमार अपनी ‘हाउसफुल 4’ की टीम बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े के साथ शो की शूटिंग कर रहे थे तभी शो के सेट पर एक हादसा हो गया ।दरअसल सेट पर अभिनेता अली असगर और एक सह कलाकार रस्सी पर लटके शो के सीन की शूटिंग कर रहे होते हैं तभी अली असगर के साथ मौजूद सह कलाकार बेहोश हो जाता है और रस्सी पर ही लटक जाता है।उसे इस हालत में देख सेट पर मौजूद सभी लोग घबरा जाते हे वहीं अक्षय कुमार कूदकर उसके पास जाते हैं और रस्सी से उतारने में सभी की मदद करते हैं।
अक्षय कीसूझ बूझ से कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। सह कलाकार को बचाते हुए अक्षय कुमार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग खिलाड़ी कुमार की तारीफ भी कर रहे हैं।
बता दें अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 4’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसके अलावा अक्षय उनकी आने फिल्मे ‘सूर्यवंशी’ और ‘लक्ष्मी बम’ को लेकर चर्चा में हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…