बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का आज 77 साल की उम्र में हीरानंदानी अस्पताल में निधन हो गया है. उनकी मां लंबे समय से बीमार चल रही थीं. कुछ दिन पहले ही उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. एक्टर हाल ही में उन्हें देखने के लिए सिंड्रेला की शूटिंग छोड़कर भारत वापस आए थे. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर मां के निधन की जानकारी दी है. मां की मौत से अक्षय को गहरा सदमा लगा है. अक्षय ने सोशल मीडिया पर माँ के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा: ‘वह मेरी जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण थीं. आज मैं असहनीय दर्द में हूं… मेरी मां अरुणा भाटिया इस दुनिया को छोड़कर चली गई हैं और अब वह पापा के साथ आ गई हैं. हमें आप सभी की प्रार्थनाओं की जरूरत हैं, क्योंकि अभी हमारा परिवार इस मुश्किल समय से जूझ रहा है.’ अक्षय की माँ के निधन पर बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स ने शोक जताते हुए उनकी माँ को श्रद्धांजलि दी है.
अक्षय की मां के निधन पर अजय देवगन ने शोक जताते हुए लिखा, “प्रिय अक्की, आपकी मां के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. अरूणा जी की आत्मा को शांति मिले. आपको और आपके परिवार के प्रति संवेदना. ओम शांति.”
निमरत कौर ने भी ट्वीट कर शोक जताते हुए लिखा, ” आपके इस नुकसान के लिए बेहद खेद है. इस दुःख की घड़ी में आपको और पूरे परिवार के लिए गहरी संवेदना और प्रार्थना.”
बिंदु दारा सिंह ट्वीट कर लिखा, “आपकी मां के लिए प्रार्थना. वह हमेशा हम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखेंगी.”
टीवी के पॉपुलर एक्टर हितेन तेजवानी ने शोक जताते हुए लिखा, “भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. ॐ शांति.”
नील नितिन मुकेश ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा: आपको और परिवार के प्रति गहरी संवेदना सर.
करन जोतवानी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा: आपके नुकसान के लिए खेद है.
रेणुका शहाणे ने ट्वीट कर लिखा: इस असहनीय क्षति के लिए आपको और आपके परिवार के प्रति गहरी संवेदना। उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले। ओम शांति।
पूजा भट्ट ने शोक जताते हुए लिखा: मेरी गहरी संवेदना! आप इस चरण और आने वाले वर्षों को प्यार और शक्ति के साथ नेविगेट करें।
वही आपको बता दे कि कल यानी 9 सितम्बर को अक्षय कुमार का जन्मदिन आता है अक्षय के जन्मदिन से एक दिन पहले उनकी मां इस दुनिया को अलविदा कह गईं. अक्षय ने मंगलवार यानी 7 सितम्बर को ही फैंस से अपनी मां के लिए दुआ मांगने के लिए कहा था. अक्षय ने लिखा था, ‘मेरी मां को लेकर आप सभी कि चिंता देखकर काफी इमोशनल हूं. ये मेरे और मेरे परिवार के लिए मुश्किल समय है. आप सभी की प्रार्थनाओं की जरूरत है.’
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…