अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज चौहान’ इसकी कास्टिंग को लेकर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म में अक्षय पृथ्वीराज का किरदार निभाएंगे और मुख्य विलेन मोहम्मद गौरी के रोल में मानव विज दिखेंगे।मानव विज एक मंझे हुए कलाकार हैं और उनके मोहम्मद गोरी के किरदार को बाकी ऐतिहासिक फिल्मों के खलनायकों से अलग पेश करेंगे।
यह फिल्म पृथ्वीराज चौहान के पराक्रम को दिखाएगी। लेकिन बड़ा हिस्सा पृथ्वीराज और कनौज की राजकुमारी संयोगिता की प्रेम कहानी का भी होगा।
राजकुमारी संयोगिता के रोल के लिए मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर को कास्ट कर लिया गया है। अगर इतिहास पर यकीन करें तो पृथ्वीराज की 4 रानियां थीं। लेकिन फिल्म में सिर्फ दो को ही दिखाया जाएगा। प्रमुख रानी संयोगिता के किरदार में मानुषी होंगी और दूसरी रानी के रोल के लिए किसी टीवी एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएगा।
अक्षय की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में संजय दत्त भी नजर आयगे। संजय दत्त काका कान्हा की भूमिका निभा रहे हैं, जो पृथ्वीराज के चाचा होने के साथ एक महान योद्धा भी थे, जिन्होंने पृथ्वीराज की शुरुआती सैन्य सफलताओं में बड़ी भूमिका निभाई थी।
अक्षय, मानुषी और संजय के अलावा फिल्म में दो बड़े कलाकारों एंट्री हो गयी है। जी हा फिल्म में सोनू सूद और मंझे हुए कलाकार आशुतोष राणा को कास्ट कर लिया गया है ।सूत्रों की मानें तो सोनू को फिल्म में पृथ्वीराज चौहान के दरबारी कवि और उनके मित्र चंदबरदाई के किरदार में देखा जाएगा चंद्र बरदाई ने ही पृथ्वीराज की मोहम्मद गोरी की हत्या करने में मदद की थी।
वही आशुतोष राणा फिल्म में कन्नौज के राजा जयचंद का किरदार निभाएंगे।संयोगिता के पिता राजा जयचंद ‘पृथ्वीराज चौहान’ को पसंद नहीं करते थे लेकिन संयोगिता पृथ्वीराज के साहस और शौर्य की कहानी सुनकर उनसे प्यार करने लगती हैं। जयचंद पृथ्वीराज को नीचा दिखाने के लिए संयोगिता के स्वयंवर को आमंत्रित नहीं करते, बल्कि उनका पुतला बनाकर दरबान के रूप में मुख्य द्वार पर खड़ा कर देते हैं। हालांकि, संयोगिता ने इसी पुतले को वरमाला पहनाकर पृथ्वीराज को अपना पति स्वीकार कर लेती हैं।
आपको बता दे चंद्र प्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी रही इस फिल्म ‘पृथवीराज’ में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ललित तिवारी भी एक अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। साथ ही भोपाल के रहने वाले कैलाश तोपनानी जो कई फिल्मो और टीवी शो नेगेटिव का किरदार निभा चुके है इस फिल्म में भी अक्षय के साथ नजर आयगे।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…