दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में अक्षय कुमार चौथे नंबर पर, जाने कौन है पहला

Akshay kumar

मशहूर बिजनस मैगजीन फोर्ब्स ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ऐक्टर्स की लिस्ट जारी कर दी है। फोर्ब्‍स 2019 के मुताबिक टॉप 10 एक्टर्स की इस लिस्ट में बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है। अक्षय ने कमाई के मामले में हॉलीवुड के कई स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया।

Svg%3E

फोर्ब्स की मानें तो, 1 जून 2018 से लेकर 1 जून 2019 के बीच अक्षय की अनुमानित कमाई 65 मिलियन डॉलर यानी 465 करोड़ है। पिछले साल अक्षय कुमार के साथ बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ऐक्टर्स की लिस्ट में टॉप 10 में जगह बनाई थी, इस लिस्ट में अक्षय कुमार सातवें नंबर पर जबकि सलमान खान नौवें नंबर पर थे। लेकिन इस साल सलमान को इस लिस्ट में जगह नहीं मिल पाई है।

इस लिस्ट में टॉप पर रहने वाले ऐक्टर का नाम जानकर सभी को आश्चर्य हो सकता है। ‘द रॉक’ के नाम से मशहूर रेसलर से एक्टर बने ड्वेन जॉनसन (रॉक) दुनिया के सर्वाध‍िक कमाई करने वाले एक्‍टर बन गए हैं। फोर्ब्‍स 2019 के मुताबिक पिछले साल दूसरे नंबर पर रहे ड्वेन ने इस साल जॉर्ज क्लूनी को कमाई के मामले में पछाड़ते हुए पहले पोजीशन पर जगह बना ली है। हॉलिवुड प्रड्यूसर और ‘बेवॉच’, जुमांजी और फास्ट एंड फ्यूरियस ऐक्टर ड्वेन जॉनसन ने जून 2018 से लेकर इस साल जून 2019 तक एक साल में 89.4 मिलियन डॉलर (6,39,54,97,200 रुपए) यानी 6,40.5 करोड़ रुपये कमाए हैं।

इस लिस्ट में टॉप-10 की सूची में एवेंजर्स एंडगेम के दो एक्टर्स क्रिस हेमस्वर्थ और रॉबर्ट डाउनी जूनियर भी शामिल हैं. फोर्ब्स के मुताबिक क्रिस हेमस्वर्थ की कमाई 76.4 मिलियन डॉलर और रॉबर्ट की 66 मिलियन डॉलर पाई गई है. इस लिस्ट में अक्षय कुमार के बाद जैकी चैन, ब्रैडली कूपर, एडम सैंडलर, क्रिस इवांस, पॉल रूड और विल स्मिथ का नाम भी टॉप-10 की लिस्ट में शामिल हैं।

Related posts

Leave a Comment