मशहूर बिजनस मैगजीन फोर्ब्स ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ऐक्टर्स की लिस्ट जारी कर दी है। फोर्ब्स 2019 के मुताबिक टॉप 10 एक्टर्स की इस लिस्ट में बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है। अक्षय ने कमाई के मामले में हॉलीवुड के कई स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया।
फोर्ब्स की मानें तो, 1 जून 2018 से लेकर 1 जून 2019 के बीच अक्षय की अनुमानित कमाई 65 मिलियन डॉलर यानी 465 करोड़ है। पिछले साल अक्षय कुमार के साथ बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ऐक्टर्स की लिस्ट में टॉप 10 में जगह बनाई थी, इस लिस्ट में अक्षय कुमार सातवें नंबर पर जबकि सलमान खान नौवें नंबर पर थे। लेकिन इस साल सलमान को इस लिस्ट में जगह नहीं मिल पाई है।
इस लिस्ट में टॉप पर रहने वाले ऐक्टर का नाम जानकर सभी को आश्चर्य हो सकता है। ‘द रॉक’ के नाम से मशहूर रेसलर से एक्टर बने ड्वेन जॉनसन (रॉक) दुनिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले एक्टर बन गए हैं। फोर्ब्स 2019 के मुताबिक पिछले साल दूसरे नंबर पर रहे ड्वेन ने इस साल जॉर्ज क्लूनी को कमाई के मामले में पछाड़ते हुए पहले पोजीशन पर जगह बना ली है। हॉलिवुड प्रड्यूसर और ‘बेवॉच’, जुमांजी और फास्ट एंड फ्यूरियस ऐक्टर ड्वेन जॉनसन ने जून 2018 से लेकर इस साल जून 2019 तक एक साल में 89.4 मिलियन डॉलर (6,39,54,97,200 रुपए) यानी 6,40.5 करोड़ रुपये कमाए हैं।
इस लिस्ट में टॉप-10 की सूची में एवेंजर्स एंडगेम के दो एक्टर्स क्रिस हेमस्वर्थ और रॉबर्ट डाउनी जूनियर भी शामिल हैं. फोर्ब्स के मुताबिक क्रिस हेमस्वर्थ की कमाई 76.4 मिलियन डॉलर और रॉबर्ट की 66 मिलियन डॉलर पाई गई है. इस लिस्ट में अक्षय कुमार के बाद जैकी चैन, ब्रैडली कूपर, एडम सैंडलर, क्रिस इवांस, पॉल रूड और विल स्मिथ का नाम भी टॉप-10 की लिस्ट में शामिल हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…