हैलो मैग इंडिया का 10वां संस्करण हाल ही में किया गया था. हर साल HELLO में! मशहूर हस्तियां रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाते है साथ ही हॉल ऑफ फेम अवार्ड दिए जाते है. इस साल भी कई हस्तियों को हैलो ऑफ फेम अवार्ड से नवाज़ा गया था तो आइए आज जानते है इस लिस्ट में कौन कौन से सेलेब्स शामिल है.
मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta)
मसाबा गुप्ता एक फैशन डिजाइनर और टीवी सेलिब्रिटी है. मसाबा की खुद की हाउस ऑफ मसाबा नामक कंपनी है. वही फैशन को लेकर प्रसिद्धि पाने वाली मसाबा गुप्ता को हैलो मैग इंडिया द्वारा फैशन डिसरप्टर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
जिम सर्भ (Jim Sarbh)
जिम सरभ एक भारतीय अभिनेता है, जिन्हें फिल्म नीरजा और पद्मावत में उनके दमदार किरदार के लिए जाना जाता है. ऑन स्क्रीन दमदार अभिनय करने वाले जिम ऑफ स्क्रीन अपने स्टाइल से सभी को आकर्षित करते है इस वजह से हैलो मैग इंडिया द्वारा उन्हें स्टाइल डिसरप्टर का पुरस्कार दिया गया.
करण जौहर
भारतीय फिल्म डायरेक्टर, निर्माता, स्क्रीनराइटर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर, अभिनेता और टेलीविजन पर्सनैलिटी करण जौहर ने बॉलीवुड में अपनी दमदार जगह बनाई है. उनकी पावरफुल पर्सनैलिटी के चलते हैलो मेग इंडिया ने साल 2022 में उन्हें मोस्ट आइकोनिक एंड पॉवरफुल पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया.
जावेद अख्तर (Javed Akhtar)
भारतीय पोएट, स्क्रीनराइटर और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर के शब्दों ने पिछले कुछ वर्षों में अनगिनत फिल्मों और गीतों को उभारा है. हैलो मेग इंडिया द्वारा जावेद अख्तर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
रेखा (Rekha)
रेखा गनेशन जो कि रेखा के नाम से प्रख्यात हैं, भारतीय फिल्मों की मशहूर और दिग्गज अदाकारा हैं. बॉलीवुड में रेखा की लेजेंड्री और चार्म के लिए उन्हें हैलो मेग इंडिया द्वारा सिनेमेटिक लेजेंड के अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
मशहूर फिल्म अभिनेता, निर्माता और मार्शल आर्टस में पारंगत अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में एक से बढ़ कर एक हिट और मनोरंजक फिल्मे दी है. बॉलीवुड में उनके फिल्मों के योगदान के चलते उन्हें हैलो मेग इंडिया द्वारा पर्सन ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाज़ा गया.