Entertainment News

रणबीर कपूर के 12 लव अफेयर्स, आलिया से दीपिका तक इन एक्ट्रेसेस को कर चुके है डेट

बॉलीवुड इंडस्ट्री के चॉकलेट बॉय रणबीर कपूर आज अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. रणबीर बॉलीवुड की सबसे पुरानी और चर्चित परिवार कपूर खानदान की चौथी पीढ़ी है. वही रणबीर के लिए उनकी लाखों फैंस का दिल धड़कता है. लेकिन रणबीर कपूर के लिए कई बॉलीवुड एक्ट्रेस का भी दिल धड़क चुका है. बॉलीवुड करियर में रणबीर का नाम कई पॉपुलर एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है तो आइये जानते है इस लिस्ट में कौन कौन सी एक्ट्रेस शामिल है.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

Ranbir Kapoor has dated Alia Bhatt

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इस समय आलिया भट्ट के साथ रिलेशन में है और खबरों की माने तो दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते है. आलिया भट्ट इस समय रणबीर कपूर के साथ जोधपुर में हैं और वहीं अपने बॉयफ्रेंड का बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी।

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

Ranbir Kapoor has dated Deepika Padukone

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के रिलेशनशिप के चर्चे सभी को पता है. एक समय में दीपिका रणबीर को बेहद प्यार करती थी और उनके साथ लिवइन रिलेशन में भी रह चुकी है फैन्स को भी दीपिका और रणबीर की जोड़ी बेहद पसंद थी लेकिन ये रिश्ता ज्यादा नहीं चलता और दोनों का ब्रेकअप हो गया.

कटरीना कैफ (Katrina Kaif)

Ranbir Kapoor has dated Katrina Kaif

फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर और कटरीना कैफ एक दूसरे के करीब आए थे और देखते ही देखते दोनों को प्यार हो गया. दोनों एक साथ एक छत के नीचे रहते थे लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया.

माहिरा खान (Mahira Khan)

Ranbir Kapoor has dated Mahira Khan

रणबीर कपूर का नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान से भी जुड़ चुकाहै. इनका अफेयर तब चर्चा का विषय बन गया था जब लोगों ने इन्हें साथ देखा था। दोनों को एक इवेंट में कपल की तरह देखा गया था. हालाँकि ये रिश्ता भी ज्यादा चला नहीं.

नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri)

Ranbir Kapoor has dated Nargis Fakhri

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर एक्ट्रेस नरगिस फाखरी को फिल्म रॉकस्टार के दौरान डेट कर रहे थे. इस फिल्म में दोनों ने साथ काम किया था और एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. वही सूत्रों की माने तो रणबीर और कटरीना के ब्रेकअप की वजह नरगिस थी.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

Ranbir Kapoor has dated Priyanka Chopra

फिल्म ‘अंजाना अंजानी’ में रणबीर और प्रियंका की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री फैन्स को खूब पसंद आयी थी. वही खबरों के अनुसार दोनों ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट किया लेकिन उनकी रियल लाइफ केमिस्ट्री ज्यादा नहीं चल पाई और दोनों के रास्ते अलग हो गए.

श्रुति हासन (Shruti Haasan)

Ranbir Kapoor has dated Shruti Haasan

रणबीर कपूर और साउथ एक्ट्रेस श्रुति हासन की डेटिंग खबरे भी काफी चर्चा में रह चुकी है. एक ऐड शूट में रणबीर कपूर और श्रुति हासन को साथ देखा गया था, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है.

सोनम कपूर (Sonam Kapoor)

Ranbir Kapoor has dated Sonam Kapoor

रणबीर कपूर ने फिल्म सवारियां से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था जिसमे उनके अपोजिट सोनम कपूर नज़र आयी थी तभी से उनके अफेयर की खबरे सामने आने लगी थी. सूत्रों की माने तो इस जोड़ी ने संजय लीला भंसाली के अंडर फिल्म ‘ब्लैक’ के लिए काम किया था। हालांकि करण जौहर के शो कॉफी विद करण के बाद उन्हें अपने रास्ते अलग करने पड़े।

नंदिता महतानी (Nandita Mahtani)

Ranbir Kapoor has dated Nandita Mahtani

संजय कपूर की पहली पत्नी और विद्युत् जम्वाल की मंगेतर नंदिता महतानी के साथ भी रणबीर का नाम जुड़ चुका है. नंदिता महतानी एक फैशन डिजाइनर हैं.

अवंतिका मलिक (Avantika Malik)

Ranbir Kapoor has dated Avantika Malik

बॉलीवुड में कदम रखने से पहले रणबीर कपूर अवंतिका मलिक के साथ रिलेशन में थे. कुछ अजीब कारणों से वे इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ा सका और दोनों अलग हो गए जिसके बाद अवंतिका ने इमरान खान से शादी कर ली.

एंजेला जोंसन (Angela Jonsson)

Ranbir Kapoor has dated Angela Jonsson

साल 2011 में एंजेला जोंसन रणबीर कपूर के साथ नज़र आयी थी जिसके बाद उनके अफेयर की खबरे चर्चा में आयी थी. लेकिन इस अफेयर की चर्चा ने रणबीर को नाराज़ कर दिया था जिसके बाद नाराज़गी जताते हुए रणबीर ने कहा था कि जब भी वह किसी लड़की के साथ होते हैं तो लोग उनके साथ डेट के बारे में बात करते हैं.

अमीषा पटेल (Ameesha Patel)

Ranbir Kapoor has dated Ameesha Patel

रणबीर और अमीषा पटेल के बीच अफेयर को लेकर भी लोगों ने खूब कयास लगाए थे. कटरीना से ब्रेकअप होने के बाद रणबीर कपूर और अमीषा पटेल के साथ होने की खबरे आयी थी अमीषा अकेली ऐसी शख्स थीं जो रणबीर कपूर के बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थीं.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago