नवरात्रि की धूम जल्द ही एक बार फिर देशभर में 26 सितम्बर से शुरू होने वाली है. देशभर में दुर्गा पूजा का जश्न देखने मिलेगा. दुर्गा पूजा के समय अधितकर लोग साड़ी पहन कर अपने लुक को पूरा करते है. आम लोग हो या सेलेब्स दुर्गा पूजा में सभी साड़ी पहनना पसंद करते है. वही कई लोग बॉलीवुड सेलेब्स के लुक को काफी पसंद करते है और वैसा ही लुक क्रिएट करना चाहते है. नौ दुर्गा के 9 रंग होते हैं तो आइये आज हम आपको बॉलीवुड सेलेब्स के कुछ दुर्गा पूजा साड़ी लुक बताते है जिनसे आप अपने लुक का इंस्पिरेशन ले सकते है.
नवरात्रि का पहला दिन माता शैलपुत्री देवी को समर्पित होता है। माता शैलपुत्री का पसंदीदा रंग पीला हैं। ऐसे में नवरात्रि के पहले दिन पीला रंग शुभ माना जाता है और आप पीले रंग की साड़ी पहन सकते है. पीले रंग की साड़ी के लिए आप बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के लुक से प्रेरणा ले सकते है. काजोल ने अपने इस लुक में पीले रंग की बंदनी वोवन साड़ी पहनी है जिसके साथ उन्होंने गले में एक लम्बे हार के साथ हाथों में दो कंगन पहन कर अपने लुक को बेहद एलेगेंट बनाया है. इसके साथ उन्होंने महरून बिंदी और जुड़ा बना कर अपने लुक को पूरा किया है. काजोल का ये लुक उन्होंने दुर्गा पूजा के लिए किया था।
नवरात्रि के दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी देवी की पूजा की जाती है. माता ब्रह्मचारिणी को हरा रंग पसंद है इसलिए इस दिन हरा रंग शुभ माना जाता है. ऐसे में आप भी इस दिन हरे रंग का वस्त्र पहन सकते है. इस दिन की साड़ी के लिए आप बॉलीवुड की एवर ग्रीन एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के लुक से इंस्पिरेशन ले सकते है. माधुरी के इस ग्रीन साड़ी लुक में वो पाम्परिक मराठी लुक ने नज़र आयी है. ग्रीन और ऑरेंज कॉम्बिनेशन की पैठणी साड़ी के साथ माधुरी ने गले में हार के साथ कानों में खूबसूरत इयररिंग्स और कंगन के साथ अपने लुक को बेहद खूबसूरत बनाया है. इसके साथ माधुरी ने मराठी नथ और बिंदी के साथ बालों का जुड़ा बना कर अपने लुक को पूरा किया है. नवरात्रि के लिए आप भी माधुरी के लुक से प्रेरणा ले सकते है.
नवरात्रि का तीसरा दिन माता चंद्रघंटा देवी को समर्पित होता है. माता चंद्रघंटा को ग्रे रंग बेहद प्रिय है. इसलिए तीसरे दिन ग्रे रंग शुभ माना जाता है. इस दिन के लुक के लिए आप साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के लुक से प्रेरणा ले सकते है. पूजा ने अपने इस लुक में के ग्रे रंग की सिल्क साड़ी पहनी है जिसमे वो बेहद एलिगेंट लग रही है. इस लुक के साथ उन्होंने बेहद कम जूलरी कैरी की है. पूजा ने इस लुक में सिर्फ कान में इयररिंग्स पहने है इसके साथ उन्होंने बिंदी और जुड़े के साथ अपना लुक पूरा किया है. जुड़े के साथ उन्होंने गजरा भी लगाया है जो उनके लुक को और खूबसूरत बना रहा है वही उन्होंने इस लुक के लिए हल्की स्मोकी आईज और न्यूड मेकअप किया है.
नवरात्रि के चौथे दिन माता कूष्मांडा की पूजा की जाती है. मां कूष्मांडा का पसंदीदा रंग नारंगी यानी ऑरेंज है. इसलिए इस दिन नारंगी वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है. इस दिन के लिए आप बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत के लुक से इंस्पिरेशन ले सकते है. कंगना का ऑरेंज साड़ी लुक बेहद खूबसूरत है. इस लुक के लिए कंगना ने ऑरेंज के साथ गोल्डन और मजेंटा बॉर्डर की साड़ी पहनी है. जिसके साथ कंगना ने मल्टी कलर के मैचिंग नेकलेस और इयररिंग्स पहने है जो उनके लुक में चार चाँद लगा रहे है. इसके साथ ही उन्होंने गजरा लगाकर जुड़ा बनाया है. साथ ही न्यूड मेकअप म=ने उनकी खूबसूरती को और निखारा है. ऐसे में इस दिन के लिए कंगना का ये लुक बेहद एलिगेंट है.
नवरात्रि के पांचवें दिन माता स्कंदमाता की पूजा अर्चना की जाती है. स्कंदमाता की सफ़ेद रंग बेहद पसंद है, इसलिए इस दिन सफ़ेद रंग पहनना शुभ होता है. इस दिन के लिए आप बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु के लुक से लुक से प्रेरणा ले सकते है. दुर्गा पूजा बंगाली लोगों के लिए बेहद खास होती है. दुर्गा पूजा पर सफेद और लाल रंग को परंपरागत रंग माना जाता है। इसलिए विवाहित महिलाएं नवरात्रि के समय में इस साड़ी को पहनती हैं। ऐसे में बॉलीवुड की बंगाली एक्ट्रेस बिपाशा का सफ़ेद साडी का लुक बेहद खूबसूरत है. बिपाशा ने इस लुक के लिए सफ़ेद और लाल रंग की जामदानी साड़ी पहनी हैं। इसके साथ बिपाशा ने लाल रंग की बिंदी और चूड़ियां पहनी है. साथ ही उन्होंने कान में इयररिंग्स पहने है. वही बिपाशा ने बालों का जुड़ा बनाया है. अपने पुरे लुक को बिपाशा ने लाल लिपस्टिक और लाल सिंदूर के साथ पूरा किया. बिपाशा ने ये लुक दुर्गा पूजा के दौरान ही किया था। ऐसे में पांचवें दिन इस लुक से इंस्पिरेशन लेना बेहद खूबसूरत होगा.
छठे दिन माता कात्यायनी की पूजा की जाती है. माता कात्यायनी को लाल रंग बेहद प्रिय है इसलिए इस दिन लाल रंग शुभ होता है. इस दिन के लिए आप बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के रेड साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकते है. आलिया भट्ट के इस लुक में उन्होंने रेड कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है. इसके साथ आलिया ने बेहद हल्का न्यूड मेकअप किया है. साथ ही उन्होंने कान में झुमके पहने है. और इस लुक के लिए उन्होंने खुले बालों का हेयर स्टाइल रखा है. उनके ये लुक बेहद क्लासी है. आपको बता दे कि आलिया ने ये लुक दुर्गा पूजा के दौरान ही लिया था ऐसे में आप भी ये लुक अपना सकते है.
नवरात्रि का सातवां दिन माता कालरात्रि का होता है और उन्हें नीला रंग बेहद पसंद है. ऐसे में इस दिन नीले रंग का वस्त्र पहनना शुभ रहेगा. इस दिन के लिए आप बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का ब्लू साड़ी लुक रिक्रिएट कर सकते है. दीपिका के इस्लोक में उन्होंने ब्लू रंग की सीक्वेंस साड़ी पहनी है. जिसके साथ उन्होंने बेहद कम जूलरी कैरी की है. दीपिका ने अपने लुक को पूरा करने के लिए हाथों में कंगन और कानों में छोटे इयररिंग्स पहने है. इसके साथ दीपिका ने बोल्ड स्मोकी आईज और ब्लू कलर आईशैडो लगाकर खुले बालों में अपने लुक को कम्पलीट किया. उनका ये लुक बेहद सुन्दर है.
नवरात्रि के आठवें दिन माता महागौरी की पूजा अर्चना होती है माता महागौरी को गुलाबी रंग बेहद प्रिय है. इसलिए नवरात्रि के आठवें दिन इस कलर के कपड़े पहनना शुभ होता है. इस दिन के लुक के लिए आप मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर के लुक से प्रेरणा ले सकते है. अपने लुक में मानुषी ने क्रीम कलर के रेशमी ब्लाउज के साथ गुलाबी सिल्क की साड़ी को चुना। मानुषी ने मिनिमल एक्सेसरीज और मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया। वही उन्होंने न्यूड मेकअप के साथ बिंदी और जुड़े ने अपने लुक की खूबसूरती बढ़ाई।
नवरात्रि का अंतिम दिन माता सिद्धिदात्री देवी को समर्पित होता है. माता सिद्धिदात्री का पसंदीदा रंग बैंगनी है इसलिए नवरात्रि के अंतिम दिन इस रंग के वस्त्र पहने. इस दिन के लुक के लिए एक्ट्रेस श्रिया सरन के लुक से इंस्पायर हो सकते है. एक्ट्रेस श्रिया का बैंगनी साड़ी लुक इस दिन के लिए बेहद परफेक्ट है. अपने लुक में श्रिया ने बैंगनी रंग की सिल्क की साड़ी को चुना इस साड़ी पर हाथ से बारीक़ सिल्वर कढ़ाई की गयी है. इसके साथ श्रिया ने गोल्डन इयररिंग्स पहने है. साथ ही उन्होंने अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए बैंगनी रंग की छोटी बिंदी भी लगाई है. लाइट मेकअप और खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. ऐसे में आप भी श्रिया के इस लुक से प्रेरणा ले सकते है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…