Entertainment News

Alia Bhatt to Pooja Hegde this bollywood actresses turn hair stylist in lockdown

देश में चल रहे लॉक डाउन की वजह से बॉलवुड सितारे भी आम लोगो की तरह घर पर जिंदगी जीना सीख गए है। लगभग दो महीनों से चल रहे लॉकडाउन की में कई सेलिब्रिटीज को घर  पकाते, झाड़ू पोछा बर्तन मांजते यहाँ तक की टॉयलेट साफ़ करते भी देखा गया। हलाकि सभी सेलिब्रिटीज इस लॉक डाउन का पूरा समर्थन कर रहे है और अपने फैंस को भी घर पर ही रहने की सलाह दे रहे है। बस कुछ चीज़े है जिनकी वजह से बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस थोड़ा परेशान है और वो है पार्लर का बंद होना। जी है जी हां लगभग दो महीनों से चल रहे लॉकडाउन की वजह से लोग हेयरकट नहीं ले पा रहे हैं, ऐसा ही कुछ हाल हमारे सेलेब्स का भी है। खूबसूरती में कोई कमी न आए इस बात का ध्यान रखते हुए कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जो घर पर ही हेयरकट कर काम चला रहे हैं. तो चलिए जानते है कौन सी वो सेलेब्स है जो घर पर ही खुद की हेयरस्टाइलिस्ट बन गई है ।

आलिया भट्ट(Alia Bhatt)

चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में एक पोस्ट वर्कआउट फोटो पोस्ट की जिसमे उन्होंने बताया की उन्होंने घर पर खुद ही अपना हेअरकट कर लिया है। इसी केआलिया ने अपने मल्टीटैलेंटेड होने की बात कहते हुए अपनी तारीफ भी की। आलिया भट्ट इस मिरर सेल्फी में शार्ट हेयर्स के साथ बहुत ही खूबसूरत लग रही है।

कृति सेनन (Kriti Sanon)

कृति सेनन ने अपने सैलून सेशन का वीडियो भी पोस्ट किया है। जिसमें उनके बाल उनकी  बहन नुपुर सेनन काटते दिख रही हैं।लेकिन कृति बाल कटवाते हुए काफी डरी हुईं नजर आ रही हैं और इसका कारण है बहन का एक्सप्रेशन, जिसमें वो डांस करते हुए बाल काट रही है और काफी खुश नजर आ रही हैं। हलाकि बाद में नुपुर सेनन द्वारा दिए गए हेअरकट से कृति काफी खुश नजर आई और बालों को छोटा करवाने के बाद कृति काफी खूबसूरत दिख रही हैं।

राधिका आप्टे (Radhika Apte)

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने भी लॉक डाउन के दौरान अपने लम्बे बालो को अलविदा कह दिया। राधिका ने हेअरकट के पहले सेल्फी पोस्ट करते हुआ अपने लम्बे और मजबूत बालो की तारीफ की और बताया की उन्हें अपने लम्बे बालो से कितना प्यार है लेकिन अब इन्हे अलविदा कहने का वक़्त आ गया है । हेअरकट के बाद राधिका ने शार्ट हेयर के साथ कई सारी  फोटो पोस्ट की जिसमे वो काफी खूबसूरत दिख  रही है।

पत्रलेखा (Patralekha)

एक्ट्रेस पत्रलेखा ने भी लॉक डाउन के दौरान अपने बाल छोटे कर लिए है लेकिन उन्होंने ये काम खुद नहीं किया बल्कि उनके मोस्ट टैलेंटेड बॉयफ्रेंड राजकुमार राव ने किया। राजकुमार राव ने बड़े परफेक्शन के साथ पत्रलेखा के बालो को ट्रिम किया । राजकुमार राव  नया टैलेंट देख कर उनके फैंस बड़ा हैरान है

हुमा कुरैशी (Huna Qureshi)

हुमा कुरैशी ने लॉक डाउन के दौरान खुद का हेअरकट करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया जिसके साथ लिखा ” मै इस समय हजाम अंग्रेज़ी में हेयरड्रेसर बनने की ट्रेनिंग ले रही है किसी को हेअरकट चाहिए क्या? हुमा ने अपने सामने के बालो को शार्ट कर लिया है ये लुक उनपर काफी सूट है।

पूजा हेगड़े (Pooja Hegde)

नेशनल लॉक डाउन की वजह से पूजा हेगड़े भी हेयर स्टाइलिस्ट बन गयी है जी हा उन्होंने घर पर ही अपने बालो को चॉप करने का अंजाम दिया। पूजा ने पोस्ट हेयर कट कई तस्वीरें शेयर की है जिसमे उनके न्यू लुक को देखा सकता है। शार्ट वेवी हेयर्स में पूजा बहुत खूबसूरत लग रही है। 

इशिता दत्ता (Ishita Dutta)

टेलीविज़न एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने अपने पति वत्सल सेठ को घर पर बहुत बढ़िया हेअरकट दिया हलाकि वत्सल पहले इशिता से हेअरकट करवाने में काफी डर रहे थे मगर उन्हें अपना नया लुक बहुत पसंद आया।

इनके अलावा सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा का हेयर स्टाइल करते हुए नजर आई वही अनुष्का शर्मा ने भी विराट कोहली को घर पर ही बहुत शानदार हेअरकट दिया। इनके अलावा अर्पिता खान शर्मा ने पति आयुष शर्मा के सर  बाल कट कर दिया

Sunita Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago