बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट ‘गंगूबाई’ की मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। थिएटर में यह फिल्म 25 फरवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म में आलिया माफिया डॉन गंगूबाई के किरदार में नजर आएगी। लेखक एस हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ के मुताबिक गंगूबाई गुजरात के काठियावाड़ की रहने वाली थीं, जिसके चलते उनको गंगूबाई काठियावाड़ी कहा जाता था।बहुत ही कम उम्र में गंगूबाई को उनके पति ने वेश्यावृत्ति में धकेल दिया गया था। बाद में कुख्यात अपराधी गंगूबाई के ग्राहक बन गए। गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा इलाके में कोठा चलाती थीं। गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं और उन्होंने सेक्सवर्कस और अनाथ बच्चों के लिए भलाई के लिए बहुत काम किया था. आलिया भट्ट इस फिल्म में एक अलग ही अवतार में नजर आने वाली हैं. आलिया भट्ट से पहले भी कई एक्ट्रेस ऐसी है जो फिल्मों में सेक्स वर्कर का काम कर चुकी तो आइये जानते है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने दो फिल्में में सेक्स वर्कर का किरदार निभाया है. ‘चमेली’ और ‘तलाश’ फिल्म में करीना ने सेक्स वर्कर का किरदार निभाया था. करीना को फिल्म ‘चमेली’ में उनके किरदार के लिए अवार्ड भी दिया गया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने भी सेक्स वर्कर का किरदार निभाया है. कोंकणा ने फिल्म ‘ट्रैफिक सिग्नल’ में नूरी का किरदार निभाया था, जो ट्रैफिक सिग्नल पर अपने ग्राहकों को अपनी सेवाएं देकर पैसा कमाती थी.
बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा भी इस लिस्ट में शामिल है. रेखा ने फिल्म आस्था में एक हाउस वाइफ का किरदार निभाया था। जो अपने परिवार की परवरिश के लिए सेक्स वर्कर बन जाती है।
मिस यूनिवर्स रही बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने इस तरह का किरदार निभा चुकी है. सुष्मिता सेन ने फिल्म ‘चिंगारी’ में बसंती नामक वेश्या का किरदार निभाया था. इस फिल्म में सुष्मिता ने एक सिंगल मदर का रोल प्ले किया था, जो अपनी बेटी को पालने के लिए रेड लाइट एरिया में काम करती थी.
बॉलीवुड में अपने बोल्ड किरदारों के लिए जाने जानी वाली एक्ट्रेस विद्या बालन भी इस लिस्ट में शामिल है. बंगाली फिल्म ‘बेगम जान’ की हिंदी रीमेक ‘राजकाहिनी’ इंडिया-पाकिस्तान के पार्टीशन टाइम पर आधारित ये ये फिल्म उस समय प्रोस्टिट्यूशन में फंसी महिलाओं की कहानी दर्शाती है. इस फिल्म में विद्या ने एक वेश्यालय की मुखिया का किरदार निभाया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला भी सेक्स वर्कर का किरदार निभा चुकी है. फिल्म ‘मार्केट’ में मनीषा ने बानो नाम की एक ऐसी महिला का रोल निभाया जिसे उसका पति वेश्यालय में बेच कर चला जाता है. फिल्म में मनीषा का किरदार रेड लाइट एरिया में जिंदगी गुजारने के बाद अपने पति से इसका बदला भी लेती है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने एक नहीं बल्कि दो फिल्मों में सेक्स वर्कर का किरदार निभाया. नेहा ने पहले अपनी डेब्यू फिल्म जूली में सेक्स वर्कर का रोल प्ले किया था. इसके बाद उन्होंने ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’ में भी वेश्या का किरदार निभाया।
एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी इस तरह का किरादर कर चुकी है. फिल्म बदलापुर में हुमा ने सेक्स वर्कर का किरदार निभाया था. इस फिल्म में हुमा का रोल छोटा था लेकिन दमदार था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…