Entertainment News

आलिया भट्ट से रेखा तक ये बॉलीवुड एक्ट्रेस निभा चुकी सेक्स वर्कर का किरदार

बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट ‘गंगूबाई’ की मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। थिएटर में यह फिल्म 25 फरवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म में आलिया माफिया डॉन गंगूबाई के किरदार में नजर आएगी। लेखक एस हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’  के मुताबिक गंगूबाई गुजरात के काठियावाड़ की रहने वाली थीं, जिसके चलते उनको गंगूबाई काठियावाड़ी कहा जाता था।बहुत ही कम उम्र में गंगूबाई को उनके पति ने वेश्यावृत्ति में धकेल दिया गया था। बाद में कुख्यात अपराधी गंगूबाई के ग्राहक बन गए। गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा इलाके में कोठा चलाती थीं। गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं और उन्होंने सेक्सवर्कस और अनाथ बच्चों के लिए भलाई के लिए बहुत काम किया था. आलिया भट्ट इस फिल्म में एक अलग ही अवतार में नजर आने वाली हैं. आलिया भट्ट से पहले भी कई एक्ट्रेस ऐसी है जो फिल्मों में सेक्स वर्कर का काम कर चुकी तो आइये जानते है.

करीना कपूर (Kareena Kapoor)

Kareena Kapoor played the role of sex worker

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने दो फिल्में में सेक्स वर्कर का किरदार निभाया है. ‘चमेली’ और ‘तलाश’ फिल्म में करीना ने सेक्स वर्कर का किरदार निभाया था.  करीना को फिल्म ‘चमेली’ में उनके किरदार के लिए अवार्ड भी दिया गया था.

कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma)

Konkona Sen Sharma played the role of sex worker

बॉलीवुड  एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने भी सेक्स वर्कर का किरदार निभाया है. कोंकणा ने फिल्म ‘ट्रैफिक सिग्नल’ में नूरी का किरदार निभाया था, जो ट्रैफिक सिग्नल पर अपने ग्राहकों को अपनी सेवाएं देकर पैसा कमाती थी.

रेखा (Rekha)

Rekha played the role of sex worker

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा भी इस लिस्ट में शामिल है. रेखा ने फिल्म आस्था में एक हाउस वाइफ का किरदार निभाया था। जो अपने परिवार की परवरिश के लिए सेक्स वर्कर बन जाती है।

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)

Sushmita Sen played the role of sex worker

मिस यूनिवर्स रही बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने इस तरह का किरदार निभा चुकी है. सुष्मिता सेन ने फिल्म ‘चिंगारी’ में बसंती नामक वेश्या का किरदार निभाया था. इस फिल्म में सुष्मिता ने एक सिंगल मदर का रोल प्ले किया था, जो अपनी बेटी को पालने के लिए रेड लाइट एरिया में काम करती थी.

विद्या बालन (Vidya Balan)

Vidya Balan played the role of sex worker

बॉलीवुड में अपने बोल्ड किरदारों के लिए जाने जानी वाली एक्ट्रेस विद्या बालन भी इस लिस्ट में शामिल है. बंगाली फिल्म ‘बेगम जान’ की हिंदी रीमेक ‘राजकाहिनी’ इंडिया-पाकिस्तान के पार्टीशन टाइम पर आधारित ये ये फिल्म उस समय प्रोस्टिट्यूशन में फंसी महिलाओं की कहानी दर्शाती है. इस फिल्म में विद्या ने एक वेश्यालय की मुखिया का किरदार निभाया है.

मनीषा कोइराला (Manisha Koirala)

Manisha Koirala played the role of sex worker

बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला भी सेक्स वर्कर का किरदार निभा चुकी है. फिल्म ‘मार्केट’ में मनीषा ने बानो नाम की एक ऐसी महिला का रोल निभाया जिसे उसका पति वेश्यालय में बेच कर चला जाता है. फिल्म में मनीषा का किरदार रेड लाइट एरिया में जिंदगी गुजारने के बाद अपने पति से इसका बदला भी लेती है.

नेहा धूपिया (Neha Dhupia)

Neha Dhupia played the role of sex worker

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने एक नहीं बल्कि दो फिल्मों में सेक्स वर्कर का किरदार निभाया. नेहा ने पहले अपनी डेब्यू फिल्म जूली में सेक्स वर्कर का रोल प्ले किया था. इसके बाद उन्होंने ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’ में भी वेश्या का किरदार निभाया।

हुमा कुरैशी (Huma Qureshi)

Huma Qureshi played the role of sex worker

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी इस तरह का किरादर कर चुकी है. फिल्म बदलापुर में हुमा ने सेक्स वर्कर का किरदार निभाया था. इस फिल्म में हुमा का रोल छोटा था लेकिन दमदार था. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago