बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी फिटनेस के साथ ही अपने लुक्स पर भी काफी ध्यान देती है वह अक्सर अपने लुक्स को लेकर एक्सपेरिमेंट करती रहती है। आलिया इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर ड्रेस को बड़ी अच्छी तरह से कैरी करती हैं।
हाल ही में आलिया की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें छाई हुई हैं जिसमे उन्होंने डार्क पिंक कलर के आउटफिट के साथ व्हाइट एंट ट्रांसपेरेंट सैंडल्स पहने थे । इसके साथ ही आलिया ने मिनिमल मेकअप और हेयर्स को ओपन हेयर्स रखा था जिसमे वह काफी स्टनिंग लग रही थीं।
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद आलिया की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और जिसका कारण है आलिया की पारदर्शी सैंडल्स। इसके पीछे की वजह इसकी कीमत है।ये ट्रांसपेरेंट सैंडल्स इटालियन ब्रांड Neous के हैं. इन सैंडल्स का सोल और लाइनिंग 100 फीसदी लेदर की बताई जा रही है। इन सैंडल्स की कीमत करीब 767 डॉलर यानि 54,457 हजार है।
वैसे आलिया इतनी स्टाइलिश हैं तो उनके लिए ये कीमत कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन एक आम आदमी इतनी कीमत में एक iphone जरूर खरीद सकता है ।
आलिया इन दिनों लगातार संजय लीला भंसाली से फिल्म ‘इंशाल्लाह’ को लेकर मुलाकातें कर रही हैं और इस दौरान वह ट्रडिशनल ड्रेस में ही नजर आती है ।इसके पीछे बह एक कारण है दरअसल भंसाली चाहते हैं कि उनकी फिल्मों में काम करने वाले कलाकार जब भी उनसे मिलने आएं तो अपने किरदारों की तरह ड्रेसअप होकर आएं। अब आलिया भंसाली की आने वाली फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ में एक मुस्लिम लड़की के किरदार में नजर आएंगी। हो सकता है कि इसी वजह से आलिया भंसाली से मिलने इस अवतार में जाती हों। उन्हें भंसाली से मिलने जाते वक्त ज्यादातर सलवार सूट या अनारकली में ही देखा गया है।
वैसे बता दें कि सलमान खान के ‘इंशाअल्लाह’ छोड़ने के बाद फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन ने इस फिल्म में सलमना की जगह ले ली है और एक बार फिर फिल्म पर काम शुरू हो गया है ।
आलिया की अन्य फिल्मों की बात करें, तो वह रणबीर कपूर के ऑपोजिट अयान मुखर्जी की सुपरहीरो फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी। यह 2020 में रिलीज होगी। इसके अलावा वह अपने पापा महेश भट्ट की निर्देशित फिल्म ‘सड़क 2’ में भी दिखेंगी। साथ ही वह करण जौहर की मल्टी स्टार्रर फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…