Alia-Ranbir took four pheras, List of things that made their's wedding special and Unique
बॉलीवुड के पावर कपल की लिस्ट में एक और कपल का नाम शुमार हो गया है जो कि है आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने एक दूसरे से 14 अप्रैल यानी गुरुवार को वास्तु अपार्टमेंट में शादी कर ली है। शादी में फैमिली मेंबर्स के अलावा करीबी रिश्तेदार और दोस्त भी मौजूद रहे. शादी के बाद से सॉइल मीडिया पर कपल की कई वीडियो और फोटो छाई हुई है.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल को वास्तु अपार्टमेंट में शादी कर ली है. आलिया रणबीर ने अपनी शादी में डिजाइनर सब्यासाची द्वारा डिज़ाइन ऑउटफिट पहने थे. शादी में आलिया भट्ट ने लहंगे की बजाय क्रीम कलर की साड़ी को चुना तो वहीं रणबीर भी आलिया से मेल खाती क्रीम कलर की शेरवानी पहने हुए नजर आए थे. साड़ी के साथ आलिया भट्ट ने सब्यसाची हेरिटेज ज्वेलरी पहनी थी. वही आलिया ने अपनी शादी पर बालों को खुला रखा था और उन्होंने नो मेकअप लुक से अपने ब्राइडल लुक को पूरा किया था.
आलिया ने अपनी शादी में कई यूनिक चीज़े कैरी की थी. आलिया ने शादी में जो कलीरे पहने थे इसपर रणबीर का लकी नंबर 8 लिखा दिखा. माना जाता है कि ये अंक अनंत को दर्शाता है इसके सिवा उनके इस कलीरे में स्टार्स, बादल और बर्ड्स नजर आ रहे थे. इसलिए आलिया ने इसे चुना. वही शादी में मंगलसूत्र का महत्व भी बेहद अधिक होता है. ऐसे में आलिया का मंगलसूत्र भी बेहद खास था. इस मंगलसूत्र में भी रणबीर कपूर का लकी नंबर 8 दिखा, जो अब हमेशा आलिया के साथ रहने वाला है. इसके अलावा आलिया के हाथों में बड़ी सी डायमंड रिंग ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. यह डायमंड रिंग रणबीर कपूर ने आलिया को गिफ्ट में दिया है.
वही आपको बता दे कि हिन्दू शादी में सात फेरों की मान्यता काफी अधिक है, लेकिन रणबीर आलिया ने अपनी शादी में सात फेरों की जगह चार फेरों को चुना। आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने बताया कि आलिया और रणबीर ने शादी में खास पंडितो की मौजूदगी में सिर्फ 4 फेरे लिए थे. इसके पीछे की वजह बताते हुए राहुल ने कहा कि उनके एक खास पंडित आए थे, जो पिछले चार सालों से कपूर परिवार के पंडित है. उन्होंने (पंडित) हर फेरे का महत्व समझाया. एक फेरा होता है धर्म के लिए और दूसरा संतान के लिए. तो ये सब वास्तव में बहुत आकर्षक था. मैं एक ऐसे घर से ताल्लुक रखता हूं, जहां कई धर्मों के लोग हैं. शादी में 7 फेरे नहीं, बल्कि 4 फेरे लिए गए और मैं चारों फेरों के वहीं पर था.
शादी संपन्न होने के बाद कपूर हाउस में जमकर पार्टी हुई और दूल्हा दुल्हन ने केक काटकर जश्न मनाया. साथ ही बाहों में बाहें डालकर वाइन भी पी. वही आलिया रणबीर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर ची हुई है जिसमे कपल छइयां छइयां गाने पे साथ नाचते नज़र आया. वही कपल की वरमाला की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें रणबीर घुटनों और बैठ कर आलिया से वरमाला पहनवते नज़र आये वही वरमाला के बाद कपल को किश करते हुए देखा गया.
शादी के बाद अब कपल कुछ दिन वेकेशन पर जाने वाला है रणबीर ने अपने काम से कुछ समय का ब्रेक लिया है खबरों के अनुसार कपल हनीमून के लिए साउथ अफ्रीका जा सकता है. वही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर कोई वेडिंग रिसेप्शन नहीं करेंगे। शादी की सभी रस्में खत्म हो गई हैं. इसकी जानकारी खुद नीतू कपूर ने दी है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…