बिग बॉस के सीजन 14 में नज़र आए एक्टर अली गोनी को दर्शको ने बिग बॉस में काफी पसंद किया. बिग बॉस में अली और टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन की जोड़ी को काफी प्यार मिला था. बिग बॉस से बाहर आने के बाद पल की शादी की खबरों में काफी तेजी पकड़ी थी हालाँकि कपल की शादी हुई नहीं अभी तक वही अब एक बार फिर अली और जैस्मीन की शादी की खबरें सुर्खियां बटोर रहीं है.
अली गोनी और जैस्मीन भसीन को रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 में साथ देखा गया था. बिग बॉस में अली गोनी जैस्मीन को सपोर्ट करने वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर आए थे. तभी से खबरे थी की दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है लेकिन शो के दौरान शुरुआत में दोनों सिर्फ एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते थे. शो के दौरान दोनों के बीच काफी स्ट्रांग बॉन्डिंग देखने को मिली थी जिसे उनके फैंस ने भी काफी पसंद किया. शो में दोनों ने अपने रिश्ते को खुले आम कबूला था. वही अब अली और जैस्मिन जल्द ही ऑफिशियली एक-दूजे के होने वाले हैं.
बिग बॉस शो के बाद अली जैस्मीन को कई म्यूजिक वीडियोज, शोज, इवेंट्स और विज्ञापनों में साथ देखा गया था. वही दोनों अक्सर साथ घूमते नज़र आते थे और कपल गोल्स देते थे वही फैंस भी इस जोड़ी पर खूब प्यार लूटाते थे. अब जल्द ही कपल जन्मों के लिए एक दूसरे होने वाले है इस बात का खुलासा अली ने खुद किया. हाल ही में अली गोली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर बताया कि ‘फाइनली गाइज बात पक्की हो गई है. मैंने और जैस्मीनने पेरेंट्स को बता दिया है. हम बहुत खुश हैं. बस इनविटेशन कार्ड बांटने बाकी हैं, लेकिन हम लोगों ने ने सोचा है कि हम दोनों डिजिटली ही सबको बता दें.’
इस खबर के बाद से दोनों के फैंस उनकी शादी के लिए काफी बेसब्र है हालांकि अभी तक शादी की डेट सामने नहीं आयी है. लेकिन दोनों जल्द ही अपनी शादी की तारीख का भी खुलासा करने वाले है. जैस्मीन से पहले अली गोनी मॉडल नतासा स्तनकोविक और एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी को डेट कर चुके है।
आपको बता दे कि बिग बॉस के शो से पहले अली और जैस्मीन एक दूसरे को 3 साल से जानते थे. अली गोनी को ये है मोहब्बते, नागिन, कुछ तो है तेरे मेरे दरमियाँ जैसे कई शो में देखा जा चुका है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…