Aly Goni celebrated birthday with family and girlfriend Jasmine Bhasin in Kashmir
बिग बॉस के सीजन 14 में नज़र आए एक्टर अली गोनी को दर्शको ने बिग बॉस में काफी पसंद किया. बिग बॉस में अली और टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन की जोड़ी को काफी प्यार मिला. वही बिग बॉस से बाहर आने के बाद अली अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन और फैमिली के संग कश्मीर में क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं और वहां अली ने बड़ी धूमधाम से अपना बर्थडे मनाया।
अली गर्लफ्रेंड जैस्मिन संग कश्मीर पहुंचे हुए है. आज यानि 25 फरवरी को अली गोनी ने कश्मीर में अपना 30वां जन्म दिन मनाया अली के बर्थडे के लिए जैस्मिन ने अली की फैमिली के साथ मिलकर ढेर सारी तैयारियां की. अली के बर्थडे की कुछ वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमे अली रेड और ब्लैक कलर के सूट में अपना बिग बॉस स्टाइल वाला केक काटते नजर आए. वीडियो में अली संग उनका पूरा परिवार और गर्लफ्रेंड जैस्मिन बर्थडे सांग गाते दिखे. वही फैंस और फ्रेंड्स भी अली को जन्मदिन की खूब बधाइयाँ दे रहे है.
जैस्मिन ने अली के बर्थडे पर उनके लिए इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया. इस पिक में अली ने बर्थडे वाला रेड और ब्लैक कलर का सूट पहना हुआ है. वही जैस्मिन ने ग्रीन कलर का सूट पहना हुआ है. दोनों साथ में एक दूसरे को देखते हुए हस्ते नज़र ए. पोइस्त शेयर कर जैस्मिन ने लिखा: ‘हैप्पी बर्थडे मेरे हीरो… इस फोटो में मेरे चेहरे पर जो हंसी नज़र आ रही है वो तुम्हारी वजह से है। जब से मैं तुमसे मिली हूं तुम हमेशा मुझे खुश रखते हो। जब भी हर रोज़ मैं तुम्हारी आखों में देखती हूं तुम मुझे हर रोज़ वो सब याद दिलातो हो जो मुझे खुश रखता है। जब से तुम मेरी ज़िंदगी में आए हो मेरी ज़िंदगी बदल गई। दिल से तुम्हें बहुत सारा प्यार मेरे बेस्ट फ्रेंड और मेरे प्यार’।
वही शो के दौरान अली और जैस्मिन बिग बॉस के घर में अपनी शादी की प्लानिंग करते हुए नजर आए थे। जब राखी सावंत अली गोनी और जैस्मिन से शादी के बारे में पूछती हैं तो दोनों कहते हैं कि अगर घरवाले मान जाएंगे तो वो शादी कर लेंगे। इसके अलावा अली कहते हैं कि वो जैस्मिन के घरवालों को मनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।
अली गोनी ने बिग बॉस 14 में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. बिग बॉस के शो में ही अली को शो में ही जैस्मिन के रूप में अपना प्यार मिला. बिग बॉस के शो से पहले अली और जैस्मिन एक दूसरे को 3 साल से जानते थे. अली गोनी को ये है मोहब्बते, नागिन, कुछ तो है तेरे मेरे दरमियाँ जैसे कई शो में देखा जा चूका है.
.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…