रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और बिजनेसमेन मुकेश अंबानी के बेटे अंनत अंबानी की सगाई राधिका मर्चेंट के साथ हो गई है। ये इंगेजमेंट फंक्शन एंटीलिया में हुआ। इनकी इंगेजमेंट सेरेमनी में कई बड़े सुपरस्टार से लेकर पॉलिटिशियन, बिजनेस मैन तक पहुंचे।ये इंगेजमेंट सेरेमनी काफी खास रही जिसमें अम्बानी परिवार ने लोगों का दिल लूट लिया। इस फंक्शन में अंबानी फैमिली ने रॉयल लुक कैरी किया था। आइए जानते है इनके लुक के बारे में।
अनंत की शादी में नीता पहनी ये साड़ी इंजेंटमेंट के फंक्शन में नीता अंबानी जिस तरह से रेडी हुई थी फैंस को उनका लुक तो पसंद आना ही था।अपने बेटे की सगाई में नीता अंबानी ने फेमस डिजाइनर अबूजानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था।ये लहंगा पूरी तरह गुजराती लुक में था।उनके लहंगे पर जरदोजी की चिकनकारी के साथ-साथ पटोला रेशम, क्रिस्टल और सीक्विंस का बारीक काम किया गया था। इसके दुपट्टे पर भी काफी भारी वर्क था। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए नीता अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी की वेडिंग ज्वैलरी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। नीता ने ईशा की जो ज्वेलरी पहनी थी, इसमें एक शानदार चोकर और हार शामिल था।साथ ही उन्होंने अपने लुक को डायमंड मांग टीका, मैचिंग इयररिंग्स और कड़े से एक्सेसराइज किया था।
अब बात करें नीता अंबानी की बहू और आकाश अंबानी की वाइफ श्लोका मेहता की तो उनकी खुबसूरती ने भी महफिल में चार चांद लगा दी। श्लोका इस मौके पर कुछ कम खूबसूरत नहीं दिख रही थीं।श्लोका ने इस मौके पर पेस्ट्ल लहंगा पहना। श्लोका ने इस लहंगे को एंब्लिश्ड ब्लाउज के साथ कैरी किया है और साथ ही शीयर एंब्रोइडरी वाला दुपट्टा लिया है. जूलरी में श्लोका लेयर्ड नेकलेस, बाजूबंध, मांग टीका, कड़े और हैवी इयरिंग्स पहने नजर आ रही हैं।
अब बात करते है ईशा अंबानी की जो हाल ही में मां बनी है।अनंत की सगाई में ईशा अंबानी ने आइवरी कलर का अनारकली सूट पहना था। जिस पर हैवी चिकनकारी का वर्क किया गया था.अपने इस ट्रेडिशनल लुक को निखारने के लिए ईशा ने रूबी ड्रॉप्स के साथ हैवी हार, एक मांग टीका और झुमके पहने हुए थे।ईशा का यह नेकपीस पुराना था, जो उन्होंने अपने बड़े भाई आकाश की शादी में पहना था ईशा ने अपने आइवरी ड्रीम लुक के लिए हीरे और माणिक के अपने पुराने खूबसूरत नेकपीस को रिपीट किया था।हीरे की रॉक रिंग पहनकर ईशा ने अपने लुक में चार-चांद लगा दिए थे।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…