हर साल की तरह इस साल भी मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में गणेश पूजन का आयोजन हुआ. इस खास मौके पर एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजाया गया. गणपति सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के सितारे भी पहुंचे।
इस बार यह आयोजन इसलिए भी खास है क्योंकि ईशा अंबानी और श्लोका की शादी के बाद यह पहला उत्सव है। ऐसे में अंबानी परिवार काफी उत्साहित नजर आया। अंबानी परिवार की गणेश आरती का एक वीडियो सामने आया हे जिसमे अंबानी परिवार बप्पा की भक्ति में डूबा हुआ नजर आ रहा है। अंबानी खानदान हाथ में पूजा की थाल लिए मंगलमूर्ति की आरती कर रहा है जबकि बाकी सभी सितारे हाथ जोड़े बप्पा की भक्ति में लीन हैं।
इस दौरान अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, जीतेन्द्र, उद्धव ठाकरे बाप्पा की आरती में तल्लीन नजर आ रहे है वीडियो में आलीशान एंटीलिया का इंसाइड इंटीरियर नजर आ रहा है. गणपति जी जकी स्थापना के स्थान की फूलों से खास सजावट की गई है, जो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
पूरे महाराष्ट्र और देशभर में इस समय गणेश चतुर्थी की धूम हैl और अम्बानी परिवार पूरे हर्षोल्लास के साथ गणपति बप्पा का यह त्यौहार मनाता हैl
इस दौरान सभी पारंपरिक परिधान में नजर आए। नीता अंबानी ने लाल रंग का वही ईशा अम्बानी हुए अनंत अम्बानी की गर्लफ्रेंड पिंक कलर के लहंगे में नजर आयी। हमेशा की तरह इस बार भी अनंत अंबानी की गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट इस उत्सव में शरीक हुईं हुए नीता जी के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी दिख रही थी ।
देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी गणपति बप्पा के बहुत बड़े भक्त माने जाते हैंll उनके घर पर होने वाले कार्यक्रमों में अक्सर बॉलीवुड जगत के कई सितारों को बुलाया जाता हैंlअंबानी परिवार की गणपति आरती का वीडियो आया सामने, भक्ति में डूबे नजर आये सभी लोग |
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…