बॉलीवुड सेलेब्स अपने अभिनय और फैशन के सिवा अपनी लग्जीरियस लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते है. सेलेब्स के पास कई लग्जीरियस चीज़े होती है, उनके पास एक से बढ़ कर एक गाड़ियां, बंगले, घर देश विदेश में होते है. तो आइये आज जानते है उन बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में जिनके पास मुंबई में ज़मीन से बना बंगला है.
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के पास कई संपत्तियां है. मुंबई स्थित ज़मीन से उनके बंगले का नाम ‘जलसा’ है. यहां बिग बी अपने बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पत्नी जया के साथ रहते हैं। जुहू स्थित इस बंगले की कुल कीमत करीब 160 करोड़ रुपए है। अमिताभ का घर जलसा 10125 स्क्वायर फीट का है.
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ के पास पास भी देश विदेश में करोड़ो की प्रॉपर्टी है. शाहरुख़ अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते है. यहां उनका ज़मीन से बना 6 मंजिला बंगला है जिसका नाम मन्नत है. शाहरुख़ के इस बंगले की कीमत करीब 200 करोड़ रुपए है. उनका यह बंगला लगभग 6000 स्कवॉयर फीट में फैला है, यह घर सभी लग्जीरी चीज़ों से लैस है.
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पास भी मुंबई में ज़मीन से काफी बड़ा सी फेसिंग बंगला है. शिल्पा के इस बंगले का नाम किनारा है वही इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपए है. इस घर में सभी लग्जीरियस चीज़ें उपलब्ध है.
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान भी अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते है. सलमान खान अपने पूरे परिवार के साथ पिछले 40 साल से ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ में रह रहे हैं. 150 एकड़ तक फैले सलमान के इस घर की कीमत करीब 209 करोड़ रुपए है.
पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान भी मुंबई में अपने परिवार के साथ रहते है. सैफ अली खान अपने परिवार के साथ फॉर्च्यून हाइट्स में स्थित पटौदी पैलेस में रहते है. बॉलीवुड के सभी सेलेब्स में सैफ अली खान के पैलेस की कीमत सबसे अधिक है. पटौदी पैलेस की कीमत करीब 750 करोड़ रुपए है.
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी इस लिस्ट में शामिल है. अक्षय के पास मुंबई के जुहू में ज़मीन से बना दो मंजिला बंगला है. जिसमे वो अपने परिवार की साथ रहते है. इस बंगले से अरेबियन समुद्र का खूबसूरत नजारा दिखता है। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के घर की कीमत 80 करोड़ रुपए है.
बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक, प्रोड्यूसर, सिंगर फरहान अख्तर अपने परिवार के साथ बांद्रा में रहते है. बांद्रा में फरहान का 10,000 स्क्वायर फीट में फैला है इसका नाम ‘विपासना’ हैं.
बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता अनिल कपूर भी अपने परिवार के साथ मुंबई में बसे हुए है. अनिल का जुहू में ज़मीन से बना सी फेसिंग बंगला है जिसकी कीमत 30 करोड़ से भी ज्यादा है. इस आलीशान बंगले में सभी लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…