Entertainment News

अमृता राव ने अपनी शादी को 2 साल तक छुपाया, शादी के आठ साल बाद खोला राज़

फिल्म विवाह से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस अमृता राव इंडस्ट्री की जानी- मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अमृता ने अपनी मासूमियत और खूबसूरती से सभी के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी. अमृता को वैसे तो कई फिल्मों में देखा जा चुका है लेकिन साल 2006 में आयी फिल्म विवाह से उन्हें काफी काफी सफलता हासिल हुई थी. वही अपने अच्छे करियर के दौरान अमृता को आरजे अनमोल प्यार हो गया था, उन्होंने 15 मई साल 2014 में शादी रचा ली थी. हालाँकि लम्बे समय तक उन्होंने अपनी शादी को राज़ रखा था. आइये अमृता और अनमोल की शादी की सालगिरह पर इनकी लव स्टोरी जानते है.

एक्ट्रेस अमृता राव की आरजे अनमोल से पहली मुलाकात साल 2009 में हुई थी. अमृता अपनी फिल्म का प्रमोशन करने एक इवेंट में पहुंची थी वही अनमोल इस इवेंट को होस्ट कर रहे थे. पहली मुलाकात के बाद दोनों एक दूसरे के दोस्त बने. अमृता को अनमोल का स्वभाव काफी पसंद था वही दोनों को रेट्रो गाने भी काफी पसंद थे. दोनों एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल रहते थे. वही दोनों एक दूसरे के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाते थे समय बिताते थे ऐसे ही धीरे धीरे दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था.

Amrita Rao and RJ Anmol’s Love Story

वही आरजे अनमोल ने अमृता को प्रपोज़ करने के लिए रेडियो का सहारा लिया था. अमृता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अनमोल ने अपने रेडियो शो के दौरान उन्हें मैसेज कर शो सुनने को कहा और फिर एक अमृता के पसंदीदा गाने गुम है किसी के प्यार में के जरिए उनसे अपने प्यार का इजहार किया। इस प्रपोजल के बाद भी अमृता उन्हें दोस्त की ही तरह मानती थी.

अनमोल ने एक बार फिर से जुहू बीच पर अमृता को प्रपोज़ किया था जिसके बाद अमृता ने प्रपोजल को एक्सेप्ट किया। वही ये अमृता का पहला रिलेशन था ओट उन्होंने पहले ही अनमोल को क्लियर कर दिया था कि वो इसे लेकर सीरियस है. अमृता ने बताया था कि उन्होंने पहले ही सोचा था कि वो जिस के साथ रिलेशन में आएंगी उससे शादी करेंगी. इसके बाद अनमोल और अमृता एक दूसरे को डेट करने लगे दोनों ने एक दूसरे के परिवार से मुलाकात की.

Amrita Rao and RJ Anmol with son

एक दूसरे को पांच सालों तक डेट करने के बाद 15 मई 2014 को दोनों ने गुपचुप शादी रचाई लेकिन कपल ने शादी के दो साल बाद साल 2016 में अपनी शादी का खुलासा किया था. वही अमृता राव ने शादी के आठ साल बाद खुलासा किया कि अमृता और आरजे अनमोल ने साल 2014 में सीक्रेट वेडिंग की थी. दोनों ने मंदिर में परिवार वालो की मौजूदगी में गुपचुप शादी रचाई थी. साल 2012 में अमृता को Jolly LLB, Satyagrah और Singh Saab the Great जैसी फ़िल्मों में काम करने का मौका मिला जिसके बाद उन्हें लगातार कई अच्छी फिल्मों के ऑफर मिले। अपना करियर ख़राब नहीं करने की वजह से अमृता ने अपनी शादी 2 साल तक छुपाई.

वही शादी के 6 साल बाद साल 2020 में अमृता राव ने नवंबर में अपने पहले बच्चे के रूप में बेटे को जन्म दिया था. बेटे के जन्म की जानकारी अमृता और उनके पति अनमोल ने सोशल मीडिया के ज़रिये फैंस से शेयर की थी. वही बेटे के जन्म के कुछ समय बाद दोनों ने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया था. अनमोल और अमृता ने अपने बेटे को वीर नाम दिया है.

Akansha Sharma

Recent Posts

Women’s Day Wishes | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…

1 सप्ताह ago

Mahashivratri Wishes 2025: भोले की भक्ति में खो जाओ, हर हर महादेव कहते जाओ, दुख- दर्द सब मिट जाएंगे…

Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…

2 सप्ताह ago

Chitragupt ji Aarti | श्री चित्रगुप्त जी की आरती

Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…

1 महीना ago

Kunj Bihari ji Aarti | श्री कुंज बिहारी की आरती

Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…

1 महीना ago

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

3 महीना ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

3 महीना ago