फिल्म विवाह से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस अमृता राव भी पीछे साल माँ बनी थी. अमृता ने एक बेटे को जन्म दिया था. अमृता के बेटे के जन्म के बाद से ही फैंस उनके बेटे की झलक देखने को बेताब थे. फैंस का अब इंतज़ार खत्म हो गया है हाल ही में अमृता के पति आर जे अनमोल ने अपने सोशल मीडिया पर बेटे संग बेहद क्यूट तस्वीर शेयर की है.
अमृता राव ने नवबंर 2020 में बेटे को जन्म दिया था. बेटे के जन्म की जानकारी अमृता और उनके पति अनमोल ने सोशल मीडिया के ज़रिये फैंस से शेयर की थी. वही बेटे के जन्म के कुछ समय बाद दोनों ने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया था. अनमोल और अमृता ने अपने बेटे को वीर नाम दिया है. वही अब अनमोल ने 4 महीने बाद बेटे की पहली तस्वीर शेयर की है. जो फैंस को इतनी पसंद आयी की शेयर करते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.
इस तस्वीर में अमृता की हैप्पी फैमिली को देखा जा सकता है पिक में अमृता उनके पति अनमोल और बेटे वीर साथ लेटे नज़र आये. वही इस तस्वीर में उनका बेटा हस्ता नज़र आया बेटे को अनमोल ने हग किया हुआ थासाथ ही बेटे को देखते हुए अनमोल और अमृता भी हस्ते नज़र आए. इस पिक को शेयर कर अनमोल ने लिखा: हमारी दुनिया, हमारी ख़ुशी वीर. फैंस इस फैमिली पिक को काफी पसंद कर रहे है और खूब लाइक कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.
आपको बतादे कि कुछ दिनों पहले अमृता ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमे वायरल सांग पावरी होरी है को #pottyhorahihai हैशटैग के साथ शेयर किया था. इस वीडियो में अमृता कहती दिखी ये मैं हूं, ये मेरा बेटा है और यहां पर पॉटी हो रही है.
आपको बता दें कि अमृता राव ने साल 2016 में आरजे अनमोल से शादी की थी.अमृता और अनमोल ने 7 सालो तक एक दूसरे को डेट किया था. अमृता ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन शाहिद कपूर के साथ की गई फिल्म विवाह से अमृता को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…