Amrita Rao to Archana Puran Singh, these celebs kept their marriage a secret for a long time
बॉलीवुड में हाल ही में कई की शादी देखने को मिली थी. कई सेलेब्स ने अपनी शादी को धूम धाम से एन्जॉय किया था वही कई सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने अपनी शादी को गुपचुप रचाया. वही कई सेलेब्स पहले भी ऐसे है जो शादी को गुपचुप रचा चुके है इतना ही नहीं उन्होंने लम्बे समय तक अपनी शादी को दुनिया की नज़र से छुपाया भी. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव ने अपनी सीक्रेट वेडिंग का खुलासा किया है. अमृता राव से पहले भी कई सेलेब्स ऐसे है जो अपने शादी को सीक्रेट रख चुके है तो आइये जानते है.
बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म विवाह से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अमृता राव ने शादी के आठ साल बाद खुलासा किया कि अमृता और आरजे अनमोल ने साल 2014 में सीक्रेट वेडिंग की थी. दोनों ने मंदिर में परिवार वालो की मौजूदगी में गुपचुप शादी रचाई थी. हालाँकि अमृता और अनमोल ने इस शादी का खुलासा साल 2016 में किया था जिस के बाद सभी को लगता था की इनकी शादी 2016 में हुई है लेकिन इस कपल ने 2014 में शादी रचाई थी. साल 2012 में अमृता को Jolly LLB, Satyagrah और Singh Saab the Great जैसी फ़िल्मों में काम करने का मौका मिला जिसके बाद उन्हें लगातार कई अच्छी फिल्मों के ऑफर मिले, अपना करियर ख़राब नहीं करने की वजह से अमृता ने अपनी शादी 2 साल तक छुपाई.
बॉलीवुड में 90 के देश के पॉपुलर एक्टर गोविंदा ने साल 1987 में सुनीता आहूजा से शादी रचाई थी. गोविंदा ने शादी से एक साल पहले ही साल 1986 में बॉलीवुड में कदम रखा था. वही जब गोविंदा की शादी हुई तभी उनकी पहली फिल्म रिलीज़ हुई थी जिस वजह से गोविंदा ने चार सालों तक अपनी शादी को दुनिया से छुपाया था. इसके बाद अपनी मां की इच्छा के अनुसार गोविंदा ने साल 2015 में दोबारा सुनीता से पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी की थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और द कपिल शर्मा शो में नज़र आ रही अर्चना पूरन सिंह भी इस लिस्ट में शामिल है. अर्चना पूरन ने साल 1992 में परमीत सेठी से शादी की थी. अर्चना के एक्टिंग प्रोफेशन की वजह से परमीत के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे जिस वजह से दोनों ने परिवार के खिलाफ जा कर गुपचुप शादी रचा ली थी और शादी के चार साल बात इसका खुलासा किया था.
बॉलीवुड में 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस जूही चावला ने साल 1995 में देश के कामयाब बिजनेसमैन जय मेहता से गुपचुप शादी रचाई थी. जूही ने अपने करियर के पीक में जय संग साथ फेरे लिए थे जिस वजह से उन्हें अपनी शादी लम्बे समय तक छुपा कर रखनी पड़ी थी.
बॉलीवुड की क्यूट डिंपल गर्ल प्रीति ज़िंटा ने US बेस्ड हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कंपनी में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जीन गुडइनफ से साल 2016 में शादी की. जीन गुडइनफ प्रीति ज़िंटा से 10 साल छोटे है वही दोनों ने बेहद प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी वही शादी के करीब 6 महीने बाद प्रीति की शादी की खबर सामने आयी थी.
बॉलीवुड में 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रही दिव्या भारती ने बेहद कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. दिव्या की 19 साल की उम्र में बिल्डिंग से गिरकर साल 1993 में मौत हो गयी थी. वही जब जांच की गयी थी तब पता लगा कि डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला और दिव्या ने साल 1992 में गुपचुप शादी कर ली थी. दिव्या काफी यंग थीं और अपनी करियर के चलते उन्होंने इस शादी को सीक्रेट रखा था.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…