नागिन’ फेम एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने 14 अप्रैल को अपना 40वां जन्मदिन मनाया. कोरोना महामारी के बीच अनीता ने अपने घर पर दोस्तों और पति रोहित रेड्डी के साथ लॉकडाउन बर्थ डे सेलिब्रेट किया था.
नागिन फेम अनीता हसनंदानी ने अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. अनीता ने बर्थडे सेलिब्रेशन से जुडी कुछ तस्वीरें और वीडियोस अपने इंटाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की. अनीता हसनंदानी ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ अनीता ने कैप्शन में लिखा है ‘लॉकडाउन बर्थडे 2021’.
वीडियो में सबसे पहले अनीता पर हैप्पी बर्थडे लिखा गुब्बारा उड़ाती दिखती हैं, इसके बाद वह जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए रखे केक दिखाती हैं. गिफ्ट बॉक्स भी खोलती हैं. वीडियो के आखिरी हिस्से में अनीता के हस्बैंड रोहित रेड्डी और अनीता एक दूसरे को किस करते हुए दिखते हैं. अनीता की यह वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे है और कमेंट कर उन्हें जन्मदिन की ढ़ेरो बधाइयाँ दे रहे है.
अनीता के जन्म दिन पर एकता कपूर, अदिति भाटिया, सुरभि ज्योति, करण पटेल और उनकी पत्नी, क्रिस्टल डिसूजा और सनाया ईरानी नज़र आये. अनीता ने दोस्तों के साथ ग्रुप फोटो भी सेलिब्रेशन से शेयर की.
वही बर्थडे से एक दिन पहले अनीता ने बेहद फनी वीडियो शेयर किया था जिसमे लिखा था हॉट @40, नॉटी @40 और फैटी @ 40 इस वीडियो में अनीता अपनी डबल चिन और टम्मी दिखाती नज़र आयी. वीडियो शेयर कर अनीता ने लिखा: ओह नो मैं कल 40 की हो जाऊंगी.
अनीता और रोहित ने साल 2013 में शादी की थी. दोनों की बॉन्डिंगकाफी स्ट्रांग है शादी के कई साल बाद अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी बीते 9 फरवरी को ही एक बेटे के माता-पिता बने हैं. अनीता ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान जमकर फोटो सेशन करवाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अपने बच्चे के जन्म की जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया से ही दी थी. दोनों ने अपने बेटे का नाम आरव रेड्डी रखा है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…