Entertainment News

अंजलि अरोड़ा से मुनव्वर फारूकी तक जानिए लॉकअप कंटेस्टेंट की फीस

ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित हो रहा एकता कपूर का शो लॉक अप दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इस शो में नज़र आने वाले कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में बने हुए है. इस शो में कई लोगो ने हिस्सा लिया हुआ है जो आए दिन लॉकअप में अपने राज़ खोलते एक दूसरे लड़ते झगड़ते नज़र आते है. फैंस इस शो को काफी पसंद कर रहे है. तो आइये आज जानते है शो में नज़र आने वाले ये कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बनने के लिए कितनी मोती रकम वसूल रहे है.

अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora)

‘काचा बादाम’ गाने से वायरल होने वाली अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं. शो में भी अंजलि को दर्शक काफी पसंद करते है वही शो में अंजलि और शो के कंटेस्टेंट मुनव्वर संग उनकी नोकझोंक को भी काफी पसंद किया जाता है. रिपोर्ट के अनुसार अंजलि शो के लिए हर हफ्ते 3 से 4 लाख रुपये वसूल रही है वही वो शो की महंगी कंटेस्टेंट में से एक है.

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui)

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी इस शो में सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट्स है. मुनव्वर को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है वही शो में अंजलि अरोड़ा संग उनकी बॉन्डिंग भी फैंस को बहुत पसंद आती है. शो में मुनव्वर ने अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़े कई गहरे राज़ खोले थे. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें इस शो में हर हफ्ते 3 से 3.5 लाख रुपये मिल रहे हैं.

पूनम पांडे (Poonam Pandey)

अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे भी इस शो का हिस्सा है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस शो के लिए पूनम पांडे हर हफ्ते 3 लाख रुपये फीस ले रही है.

पायल रोहतगी (Payal Rohatgi)

पायल रोहतगी सोशल मीडिया पर अपने विवादित बयानों के चलते काफी सुर्खियां बटोरती हैं वही इस शो से भी पायल काफी सुर्खियां बटोर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार शो के लिए उन्हें  प्रति सप्ताह 3 लाख रुपये फीस दी जाती है.

करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra)

टीवी की दुनिया के जाने माने एक्टर करणवीर बोहरा भी इस शो का हिस्सा है. करणवीर शो से एविक्ट हो गए थे लेकिन बाद में उन्होंने कमबैक किया था. रिपोर्ट के अनुसार करणवीर को शो के लिए 2 लाख रुपये प्रति सप्ताह दिए जाते थे.

सायशा शिंदे (Saisha Shinde)

पॉपुलर फैशन डिज़ाइनर सायशा शिंदे भी इस शो में आने के बाद लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. करणवीर की तरह सायशा भी पहले शो से बाहर हो गयी थी लेकिन बाद में उन्होंने कमबैक किया. शो में सायशा मुनव्वर से अपने प्यार का इजहार कई बार कर चुकी हैं. रिपोर्ट के अनुसार इस शो में हर हफ्ते उन्हें 1 लाख रुपये फीस दी जाती है.

निशा रावल (Nisha Rawal)

टीवी ऐक्ट्रेस निशा रावल ने शो में अपने एक्स हसबैंड करण मेहरा को लेकर कई राज खोले थे, जिसकी वजह उन्होंने काफी सुर्खियां अपने नाम की. रिपोर्ट की माने तो निशा हर हफ्ते 1.75 लाख से 2 लाख तक फीस लेती है.

बबीता फोगाट (Babita Kumari)

महिला पहलवान बबीता फोगाट ने भी इस शो में हिस्सा लिया था हालांकि अभी वो शो से बाहर हो चुकी है लेकिन शो में उन्हें 3 लाख रुपये प्रति सप्ताह फीस दी जा रही थी.

सारा खान (Sara Khan)

टीवी एक्ट्रेस सारा खान को कई टीवी शो में देखा जा चुका है वही सारा को दर्शक काफी पसंद करते है. शो लॉकअप में भी सारा को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा था हालांकि वो अब शो से एविक्ट हो चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार शो में रहते हुए वो हर हफ्ते 2.5 से 3 लाख रुपये फीस ले रही थीं.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago