सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज पूरा एक महीना हो गया है लेकिन आज भी कोई उनके जाने की बात पर यकीन नहीं कर पा रहा है। सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा वाले घर में सुसाइड कर लिया था। सुशांत के जाने के एक महीने बाद आज पहली बार उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है।
सुशांत और अंकिता लोखंडे उनके शो पवित्र रिश्ता के टाइम से ही इंडस्ट्री की फेमस जोड़ी हुआ करती थीं दोनों की जोड़ी उनके फैंस को भी काफी पसंद थी यहाँ थक दी दोनों के शादी की खबरे भी सामने आई थी लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था और उस वक़्त दोनों का ब्रेकअप हो गया।
लेकिन सुशांत के जाने के बाद अंकिता कफी टूट गयी इस इमोशनल ब्रेकडाउन को अंकिता हैंडल नहीं कर पा रही थी। सुशांत के जाने के बाद से ही अंकिता ने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं की लेकिन आज अंकिता ने अपने मंदिर में सुशांत के नाम का दीपक जलाया। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “भगवान का बच्चा.”
सुशांत के निधन के बाद से ही उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती काफी सुर्खियों में हैं। इस मामले में पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की । इसी बीच रिया चक्रवर्ती ने अपनी व्हाट्सएप डीपी (डिसप्ले पिक्चर) बदल ली है। उन्होंने अपने इस डीपी में सुशांत के साथ अपनी एक तस्वीर लगाई है।
सुशांत के जाने के बाद से ही रिया चक्रवर्ती ने भी सोशल मीडिया से दुरी बना ली थी लेकिन आज एक महीने बाद रिया ने सुशांत को खोने का दर्द बयान किया और एक तस्वीर के साथ अपनी दिल की बात साझा की
रिया ने इंस्टाग्राम पर अपने और सुशांत की दो तस्वीर शेयर की है. तस्वीर शेयर करते हुए रिया ने लिखा अभी तक तुम्हें खोने का दर्द उठा रही हूं, खुद से लड़ रही हूं. तुम वो हो जिसने मुझे प्यार पर और प्यार की ताकत पर भरोसा दिलाया. तुमने मुझे सिखाया कि कैसे मैथ्स का एक छोटा सा फॉर्मुला लाइफ को समझने में मदद करता है. और मैं वादा करती हूं कि यह मैं तुमसे हमेशा सिखती रहूंगी.
मैं जानती हूं कि तुम अब ज्यादा सुकून की जिंदगी जी रहे हो. ये आसमान, ये चांद-सितारें, पूरा यूनिवर्स बाहें फैलाकर सबसे महान भौतिक शास्त्री का स्वागत किया होगा.
तुम्हें टूटता हुआ तारा देखकर खुश होते और उत्साहित देखा है, अब तुम उनमें से एक हो. मैं तुम्हारा इंतजार करूंगी मेरे टूटता हुआ तारा और दुआ करूंगी कि तुम फिर से हमेशा के लिए मेरे पास आ जाओ.’ रिया ने लिखा, तुम एक अच्छे पर्सन थे सबसे बड़ा आश्चर्य जो दुनिया ने देखा है
‘मेरे शब्द हम दोनों के बीच का प्यार जताने में असमर्थ हैं और मुझे लगता है कि तुम्हारा मतलब भी यही था जब तुमने कहा था कि ये हम दोनों से भी ऊपर है..’
रिया ने अपने इस भावुक पोस्ट में आगे लिखा, ‘तुमने हर चीज को खुली बाहों से अपनाया और अब तुमने मुझे दिखा दिया कि हमारा प्यार सच में किसी भी सीमा से परे है. शांति में रहना सुशी.. तुम्हें खोने के 30 दिन लेकिन तुम्हें प्यार करने की एक पूरी उम्र… हमेशा जुड़े रहेंगे.. अनंत तक और उससे भी परे…
लेकिन सुशांत के जाने के बाद रिया चक्रवर्ती को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. सुशांत की मौत के बाद बांद्रा पुलिस ने रिया से पूरे 9 घंटे पूछताछ की थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…