बिजनेसमैन अनिल अंबानी के घर उनकी बड़ी बहु का स्वागत हो चुका है. अनिल अंबानी और एक्ट्रेस टीना अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी ने अपनी गर्लफ्रेंड कृशा शाह संग 20 फरवरी को सात फेरे लिए. अनमोल अंबानी और कृशा शाह की शादी खूब चर्चा में रही. जहां एक तरह कृशा की महंदी और ब्राइडल लुक ने सभी का ध्यान उनकी ओर खिंचा वही इस शादी की एक और खास चीज़ सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.
जय अनमोल अंबानी और कृशा शाह शादी बड़ी धूमधाम से शादी हुई है. इस शादी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है वही इस शादी की एक खास चीज़ सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. दरअसल शादी में कृशा का कन्यादान उनकी बहन नृती शाह ने किया था जिसकी जानकी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की.
नृती शाह ने अपने पोस्ट में बताया कि पिता के ना होने के चलते उन्होंने अपनी छोटी बहन कृशा का कन्यादान किया है. नृती ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “जिन लोगों को कन्या का दान करने का सौभाग्य प्राप्त होता है उनके लिए इससे बढ़कर और कुछ नहीं होता है, माना जाता है कि यह दान माता-पिता के लिए स्वर्ग के रास्ते खोलता है. इसलिए हिन्दू धर्म में कन्या दान को सबसे बड़ा दान माना गया है.”
नृती ने आगे लिखा कि उनके पिता की तरफ से यह सबसे महत्वपूर्ण तोहफा था जो उन्होंने नृती और करन को दिया. अनमोल को अपनी छोटी बहन देना उनके लिए काफी इमोशनल भी था.
अनमोल और कृशा की शादी और प्री वेडिंग से जुडी कई तस्वीरें वायरल हुई है वही इस शादी में फिल्म इंडस्ट्री से बच्चन परिवार शामिल हुआ था.
अंबानी परिवार की होने वाली बहु कृशा ने सोशल पॉलिसी एंड डेवलपमेंट से लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से अपनी मास्टर की पढ़ाई पूरी की है और उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से पॉलीटिकल इकोनामी में बैचलर डिग्री भी हासिल की है साथ ही कृशा एक सोशल वर्कर है. कृशा और उनके भाई मिलकर एक डिस्को नाम की कंपनी चलाते है, कृशा इसकी सीईओ और को- फाउंडर है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…