बॉलीवुड हो या हॉलीवुड सेलेब्स को अक्सर उनके किरदार की वजह से दर्शकों के बीच पहचान मिलती है. लेकिन कई सेलेब्स के किरदार ऐसे है जो हमेशा के लिए दर्शकों के दिल में घर कर जाते है और दर्शक उन किरदारों को ज़िंदगी भर भूल नहीं पाते है तो आइये आज फिल्मों के ऐसे किरदारों के बारे में जानते है जिन्होंने दर्शकों के दिल में ज़िंदगी भर के लिए जगह बनाई है.
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अनुपम खेर को हाल ही में रिलीज हुई दिल दहला देने वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स में देखा गया है. यह फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों पर बनाई गई है. जिन्हें उग्रवाद के शुरुआती दिनों में कश्मीर से बेदखल कर दिया गया था. इस फिल्म में अनुपम खेर ने पुष्कर नाथ नाम कश्मीरी पंडित (रिटायर टीचर) का रोल निभाया है, जो श्रीनगर में अपने बेटे-बहू और दो पोतों के साथ रहते हैं. वही इस फिल्म में अनुपम का किरादर बेहद दमदार रहा और इस किरदार को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है.
साल 2008 में आयी हॉलीवुड फिल्म ‘द डार्क नाइट’ को सबसे बेहतरीन सुपरहीरो फिल्म में गिना जाता है. इस फिल्म में एक्टर हीथ लेजर ने जोकर का किरदार निभाया था. वही इस फिल्म को हीथ लेज़र जिसने जोकर की हैरतअंगेज किरदार निभाया के लिए याद किया जाता है. हीथ ने इस रोल के लिए खुद को लंदन के एक होटल रूम में महीने तक बंद रखा था. हीथ ने अपने इस कैरेक्टर के लिए खूब तैयारी की थी और इस दौरान वे इस किरदार में इतना घुस गए थे कि जोकर का किरदार उनकी पर्सनैलिटी का एक हिस्सा बन गया था. लेकिन उनका ये किरदार उनकी मौत की वजह बन गया था. फिल्म के कुछ महीनों बाद हीथ की 28 साल की उम्र में नींद की गोलियों और डॉक्टरों द्वारा दिए गए ड्रग्स के मिश्रण के चलते मौत हो गई थी. लेकिन उनका ये किरादर आज भी लोगो के दिलों में ज़िंदा है.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपने अभिनय के लिए दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. रणवीर सिंह ने अपने सभी किरदारों को बखूबी निभाया है लेकिन उनका एक किरदार फिल्म ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी का दर्शकों को हमेशा याद रहेगा. रणवीर ने अपने किरदार को इस कदर निभाया की भविष्य में जब भी अलाउद्दीन खिलजी की बात होगी तो लोग रणवीर सिंह को ही याद करेंगे। अलाउद्दीन खिलजी जैसे नकारात्मक किरदार को निभाने के लिए रणवीर ने काफी मेहनत की थी निभाने के लिए रणवीर ने खुद को कई दिनों तक कमरे में कैद कर लिया था. वही किरदार में इतना घुस गए थे की इस किरदार के खत्म होने के बाद भी वो काफी दिनों तक इस किरदार में ही थे.
हॉलीवुड एक्टर चैडविक बोसमैन ने मार्वल सीरीज की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ में मुख्य किरदार निभाया था. फिल्म में अपने अभिनय से चैडविक बोसमैन
को काफी प्रशंसा मिली थी. वही इस फिल्म की शूटिंग के दौरान चैडविक कैंसर से जूझ रहे थे और कई सर्जरी कीमोथेरेपी का ट्रीटमेंट भी ले रहे थे लेकिन इस दौरान भी उन्होंने काम से ब्रेक नहीं लिया और अपने किरदार को बेहद तरीके से निभाया. वही जब भी इस फिल्म का ज़िक्र होता है तो चैडविक के किरादर को सबसे पहले याद किया जाता है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…