टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का 11 जनवरी को माता पिता बने. अनुष्का ने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसकी जानकारी विराट कोहली ने फैंस के साथ शेयर की. अनुष्का विराट की बेटी के जन्म के बाद से ही फैंस उनकी बेटी की झलक देखने के लिए काफी बेसब्र थे, वही अब फैंस के साथ अनुष्का ने एक फोटो शेयर कर अपनी बेटी का नाम बताया है.
अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमे वो विराट कोहली और अपनी बेटी संग नज़र आरही है. इस पिक में अनुष्का ने बेटी को गोद में ले रखा है और विराट अनुष्का उनकी ओर देखते हुए स्माइल कर रहे है. दोनों काफी खुश नज़र आ रहे है. हालांकि इस पिक में बेटी का चेहरा नहीं दिखाया गया है.
तस्वीर शेयर कर अनुष्का ने बेटी का नाम बताया। विराट और अनुष्का ने अपनी बेटी का नाम वमिका रखा है. अनुष्का के तस्वीरें शेयर करते ही यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल होर ही है. और इसे फैंस खूब लाइक कर रहे है साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.
अनुष्का ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा: हम जीवन में प्यार, उपस्थिति और कृतज्ञता के साथ रहे हैं, लेकिन इस छोटी सी, वामिका ने इसे बिल्कुल नए स्तर पर ले लिया है! आँसू, हँसी, चिंता, आनंद – भावनाएँ जो कभी-कभी कुछ मिनटों में अनुभव होती हैं. नींद मायावी है, लेकिन हमारे दिल पूर्ण हैं. आप सभी को बधाई, प्रार्थनाओं और अच्छी एनर्जी के लिए धन्यवाद।
आपको बतादे कि दोनों अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखा चाहते है इसलिए उन्होंने बेटी के जन्म के बाद ही सभी फोटोग्राफर्स से फोटो न लेने की अपील की थी और सोशल मीडिया पर लिखा था कि, ‘उम्मीद है आप लोग हमारी प्राइवेसी का सम्मान करेंगे.’
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…