Entertainment News

अनुष्का शर्मा से आलिया भट्ट तक जानें इन बॉलीवुड सेलेब्स के निकनेम

हम सभी के बचपन में कुछ न कुछ निक नेम होते हैं जिस नाम से हमे हमारे चाहने वाले बुलाते है. इसी तरह बॉलीवुड सेलेब्स के भी तरह-तरह के निकनेम हैं, और निकनेम से ही उन्हें घरों में पुकारा जाता है. वही ऐसे कुछ सेलेब्स है जिन्हे निकनेम थोड़े अजीब और फनी है तो आइये जानते है बॉलीवुड सेलेब्स के निकनेम।

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

Anushka Sharma’s nickname

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का निकनेम काफी फनी था बचपन में अनुष्का को ‘नुष्केश्वर’ नाम से बुलाया जाता था। लेकिन बड़े होने पर उनके इस नाम को छोटा करके ‘नुश्की’ कर दिया गया. अनुष्का के पति विराट कोहली भी उन्हें प्यार से इसी नाम से बुलाते हैं.

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)

Hrithik Roshan’s nickname

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन का बचपन का नाम ‘डुग्गू’ था. उन्हें ये नाम उनकी दादी ने दिया था. इसके पीछे की वजह यह थी कि, उनका परिवार चाहता था कि ऋतिक का निकनेम उनके पिता राकेश रोशन के निकनेम ‘गुड्डू’ से मिलता जुलता हो इसलिए उनका नाम डुग्गू रखा गया.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

Alia Bhatt’s nickname

बॉलीवुड की पॉपुलर और क्यूटेस्ट एक्ट्रेस आलिया भट्ट बचपन में काफी गोल-मटोल थी जिसकी वजह से आलिया का निकनेम आलू रखा गया. आज भी आलिया को उनके फैंस, परिवार और चाहने वाले उन्हें ‘आलू’ नाम से ही बुलाते है.

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)

Kartik Aaryan’s nickname

बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय कार्तिक आर्यन ने लोखड़ौन के दौरान एक वीडियो शेयर कर बताया था कि घर पर उन्हें प्यार से ‘कोकी’ नाम से बुलाया जाता है. सिंधी भाषा में इस शब्द का अर्थ ‘परांठा’ होता है.

सोनम कपूर (Sonam Kapoor)

Sonam Kapoor’s nickname

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने पिता अनिल कपूर की लाड़ली है. अपनी कपूर सोनम को प्यार से ‘जिराफ’ कहकर बुलाते थे। इसका कारण है सोनम की लम्बी गर्दन। एक इंटरव्यू में सोनम ने बताया था कि, ”मेरी गर्दन बहुत लंबी थी, इसलिए मेरे पिता, मुझे ‘जिराफ’ कहते थे।

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)

Aishwarya Rai Bachchan’s nickname

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का भी निकनेम है. ऐश्वर्या को बचपन में ‘गुल्लू’ कहकर बुलाया जाता था। लेकिन, ऐश्वर्या राय को बॉलीवुड में और उनके फैन्स ‘ऐश’ कहकर बुलाते है.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago