Anushka Sharma to Alia Bhatt, know the nicknames of these Bollywood celebs
हम सभी के बचपन में कुछ न कुछ निक नेम होते हैं जिस नाम से हमे हमारे चाहने वाले बुलाते है. इसी तरह बॉलीवुड सेलेब्स के भी तरह-तरह के निकनेम हैं, और निकनेम से ही उन्हें घरों में पुकारा जाता है. वही ऐसे कुछ सेलेब्स है जिन्हे निकनेम थोड़े अजीब और फनी है तो आइये जानते है बॉलीवुड सेलेब्स के निकनेम।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का निकनेम काफी फनी था बचपन में अनुष्का को ‘नुष्केश्वर’ नाम से बुलाया जाता था। लेकिन बड़े होने पर उनके इस नाम को छोटा करके ‘नुश्की’ कर दिया गया. अनुष्का के पति विराट कोहली भी उन्हें प्यार से इसी नाम से बुलाते हैं.
बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन का बचपन का नाम ‘डुग्गू’ था. उन्हें ये नाम उनकी दादी ने दिया था. इसके पीछे की वजह यह थी कि, उनका परिवार चाहता था कि ऋतिक का निकनेम उनके पिता राकेश रोशन के निकनेम ‘गुड्डू’ से मिलता जुलता हो इसलिए उनका नाम डुग्गू रखा गया.
बॉलीवुड की पॉपुलर और क्यूटेस्ट एक्ट्रेस आलिया भट्ट बचपन में काफी गोल-मटोल थी जिसकी वजह से आलिया का निकनेम आलू रखा गया. आज भी आलिया को उनके फैंस, परिवार और चाहने वाले उन्हें ‘आलू’ नाम से ही बुलाते है.
बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय कार्तिक आर्यन ने लोखड़ौन के दौरान एक वीडियो शेयर कर बताया था कि घर पर उन्हें प्यार से ‘कोकी’ नाम से बुलाया जाता है. सिंधी भाषा में इस शब्द का अर्थ ‘परांठा’ होता है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने पिता अनिल कपूर की लाड़ली है. अपनी कपूर सोनम को प्यार से ‘जिराफ’ कहकर बुलाते थे। इसका कारण है सोनम की लम्बी गर्दन। एक इंटरव्यू में सोनम ने बताया था कि, ”मेरी गर्दन बहुत लंबी थी, इसलिए मेरे पिता, मुझे ‘जिराफ’ कहते थे।
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का भी निकनेम है. ऐश्वर्या को बचपन में ‘गुल्लू’ कहकर बुलाया जाता था। लेकिन, ऐश्वर्या राय को बॉलीवुड में और उनके फैन्स ‘ऐश’ कहकर बुलाते है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…