आज 26 सितंबर को इंटरनेशनल डॉटर्स डे है, यानी बेटियों का दिन। रोजाना की तुलना में आज बेटियों के लिए माता पिता कुछ खास करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में कई एक्टर्स ऐसे है जो हाल ही में बेटी के पिता बने है और पहली बार डॉटर डे मनाने वाले है. तो आइये जानते है इस लिस्ट में कौन कौन से एक्टर शामिल है.
टीवी के पॉपुलर एक्टर शाहीर शेख हल ही में एक नन्ही पारी के पिता बने है. 10 सितंबर को शाहीर की पत्नी रुचिका कपूर शेख ने पहले बच्चे के रूप में एक बेटी को जन्म दिया है. वही बेटी के जन्म के बाद से अब तक दोनों ने फैन्स को बेटी की झलक तो नहीं दिखाई है लेकिन हाल ही में शाहीर ने बेटी के नाम का खुलासा किया है. इस कपल ने अपनी बेटी का नाम अनाया रखा है. शाहीर अपनी बेटी के साथ पहली बार डॉटर डे मनाने वाले है.
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अपारशक्ति खुराना और उनकी पत्नी आकृति आहूजा खुराना भी हाल ही में एक बेटी के पेरेंट्स बने है. इस कपल ने अपनी बेटी का नाम आरजोई.ए खुराना रखा है. अपारशक्ति भी आज पहली बार अपनी बेटी के साथ डॉटर डे मनाने वाले है. वही हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर बेटी को डॉटर डे की शुभकामनाये दी है. अपारशक्ति ने बेटी और पत्नी के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसके साथ ही एक प्यारा नोट शेयर कर लिखा: प्रिय आरजोई, ऐसा लगता है कि मैं इस नाम को हमेशा से जानता हूं। जैसे आप वास्तव में एक हिस्सा बनने से बहुत पहले मेरा एक हिस्सा थे। बेटियां वरदान होती हैं, दुनिया ऐसा कहती है। लेकिन आप आरजोई, हमारे शुद्धतम सपनों की अभिव्यक्ति हैं। हम हमेशा से आपका इंतजार कर रहे हैं और अब हमारी दुनिया पूरी हो गई है क्योंकि इसमें आप हैं। आज आपके फर्स्ट डॉटर डे पर जब आपको जरूरत होगी मैं आपको एक कंधा उधार देने का वादा करता हूं। दिन में एक गपशप करने वाला दोस्त और रात में आपका 3 बजे का दोस्त (जब आप इसे बाहर निकालना / या बीचिंग करना चाहती हो)। मैं दोनों होने का वादा करता हूं। मैं आपका बीएफएफ बनने का वादा करता हूं और जितने अच्छे सोशल मीडिया ट्रेंड आप चाहते हैं, मैं करूंगा। इसके आगे अपारशक्ति ने लिखा कभी-कभी, हम मम्मा को भी अपनी गैंग में शामिल होने देंगे, वह एक मजेदार व्यक्ति की तरह लगती है। हम आपसे प्यार करते हैं!
हैप्पी फर्स्ट डॉटर्स डे.
भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली साल 2021 के जनवरी महीने में एक बेटी के पिता बने है. विराट और अनुष्का की बेटी ने 11 जनवरी को जन्म लिया था. वही इस साल अनुष्का और विराट पहली बार डॉटर डे मनाने वाले है. बेटी की जन्म के बाद से अब तक दोनों ने बेटी का चेहरा फैन्स को नहीं दिखाया है. फैन्स अब तक वामिका की सिर्फ झलक ही देख सके है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…