आज लगभग बॉलीवुड के हर सितारे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है वे अपनी फोटोज और वीडियोस के माध्यम से अपने फैंस को लाइफ से जुडी बाते और फिल्मो के बारे में अपडेट्स देते रहते है। पर क्या आपने कभी सोचा है की हम भी अपने सबसे फेवरेट सेलिब्रिटी से मिल सकते है या उनके साथ टाइम बिता सकते है।
जी हा अब ये मुमकिन हो गया है। आपके अपने पसंदीदा सितारे से मिलना का सपना अब पूरा हो सकता है और इसके लिए फिल्म प्रोडूसर बोनी कपूर की बेटी और एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने एक अनोखा ऑनलाइन फण्ड राइजिंग प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया है जिसका नाम है फैनकाइंड (Fankind) ।
अंशुला कपूर ने अपना नया स्टार्टअप फैनकाइंड अभिनेताओं को उनके चाहने वालों से सीधे जोड़ने के लिए शुरू किया है।
इस प्लेटफार्म जरिये अंशुला एंटरप्रेन्योर बनने जा रही है और वो इसके जरिये समाज के जरूरतमंद लोगो के लिए चैरिटी भी इकट्ठा करेगी। यह अनूठा प्लेटफार्म फैंस को अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के साथ एक मजेदार गतिविधि का अनुभव करने का मौका देगा जिसमे मशहूर सितारे फैनकाइंड के जरिए अपने फैंस के साथ कभी किचन में दिखेंगे तो कभी क्रिकेट और फुटबॉल के मैदान पर। अपने पसंदीदा सितारों के साथ तरह तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही सितारों के फैंस किसी सामजिक उद्देश्य के लिए इस प्लेटफॉर्म के लिए आर्थिक मदद भी कर सकेंगे।
आइये अंशुला से जानते है इस फैनकाइंड प्लेटफार्म के बारे में
अंशुला की इस शानदार पहल में उन्हें अब तक वरुण धवन, आलिया भट्ट और प्राजक्ता कोली का साथ मिल चूका है। जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अंशुला ने ऑन लाइन दान देने वालों के बीच सबसे लोकप्रिय गिव इंडिया नामक कंपनी से समझौता किया है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए दान देने वालों को फैनकाइंड उनके पसंदीदा सितारों के साथ संवाद स्थापित करने में मदद करेगा और सुनिश्चित करेगा की दिया हुआ दान सर्वोत्तम उपयोग में लाया जाए।
फैनकाइंड की संस्थापक अंशुला कपूर इस बारे में कहती हैं, ‘हमारे इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य बहुत ही साधारण है। इसके जरिए हम सितारों के चाहने वालों को एक ऐसा अनुभव देना चाहते हैं जो उनके लिए जीवन भर की यादगार बन जाए और साथ ही हम देश भर में जहां भी जरूरत हो वहां आर्थिक मदद भी पहुंचा सकें।’ प्रत्येक अनुभव के साथ, हमारा उद्देश्य एनजीओ द्वारा आवश्यक धन की लक्ष्य राशि को बढ़ाने में सक्षम होना है और साथ ही फैंस को उनके पसंदीदा सितारे के साथ बिताये हुआ मोमेंट्स को यादगार बनाना है ।
वह कहती हैं कि वे पहले वर्ष में 30 से अधिक चैरिटी के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं। वह चाहती हैं कि सामाजिक कार्यों मे लगे गैर सरकारी संगठनों (NGO ) को अगर सही तरीके से आर्थिक मदद मिलती रहे तो उनकी पूरी एनर्जी सामाजिक कार्य करने और सकारात्मक बदलाव लाने पर ही लगेगा, अभी ये संगठन अपना बहुत सारा समय अपने कामों के लिए धन का प्रबंध करने में ही व्यतीत कर देते हैं।
बता दे की अंशुला कपूर, बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना कपूर की बेटी है। मोना की मौत 2012 में हुई थी उन्हें कैंसर हो गया था।
अंशुला कपूर ने कोलंबिया यूनीवर्सिटी के बार्नार्ड कॉलेज से अरबन स्टडीज में स्नातक की डिग्री ली है पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने 2012 में हैबिटेट फॉर ह्यूमैनिटी इंटरनेशनल के लिए टीम बिल्डर के रूप में काम करना शुरू कर दिया उसी साल उन्होंने रोमानिया के क्लुज (Cluj ) में house building प्रोजेक्ट पर काम किया। बाद में अंशुला ने सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी Google में AdWords Representative के तौर पर काम किया
उसके बाद, वह गुरुग्राम, हरियाणा चली गईं और वहां कुछ समय तक एसोसिएट अकाउंट स्ट्रैटेजिस्ट के रूप में काम किया। 2014 में, वह मुंबई चली गई और एक्सक्लूसिव एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में काम करना शुरू कर दिया लेकिन एक साल के भीतर नौकरी छोड़ दी। 2015 में, उन्होंने ऋतिक रोशन की कंपनी HRX में operations manager के रूप में काम करना शुरू किया।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…