Entertainment News

बाल कलाकार के रूप में अभिनय शुरू कर आशा पारेख बनी मशहूर अभिनेत्री, नाम कमाने के बाद भी है अकेली

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख आज यानी 2 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन मना रही है. आशा पारेख 60 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है. आशा पारेख ने बेहद कम उम्र में ही अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था तो आइये आज उनके जन्मदिन पर जानते है उनके जीवन का सफर कैसा रहा.

आशा पारेख का शुरुआती जीवन

Asha Parekh is celebrating her 80th birthday

आशा पारेख का जन्म 2 अक्टूबर 1942 को मध्यम वर्गीय गुजराती जैन परिवार में हुआ था. आशा की माँ का नाम सुधा और पिता का बच्चूभाई पारेख था. आशा जी अपने माता पिता की इकलौती संतान है. आशा पारेख की मां चाहती थी कि वो एक डांसर बनें इसलिए उनकी मां ने कम उम्र में ही आशा को शास्त्रीय नृत्य की शिक्षा दिलाई. आशा पारेख ने पंडित बंसीलाल भारती से नृत्य सीखा है और वो एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ-साथ मजी हुई शास्त्रीय नृत्यांगना भी रह चुकी हैं।  

आशा पारेख का करियर

आशा पारेख ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने अभिनय की शुरुआत साल 1952 में आयी फ़िल्म आसमान से की थी. आशा नृत्य स्टेज शो किया करतीं थी और एक नृत्य स्टेज शो कार्यकम के दौरान उन्हे फ़िल्म के मशहुर निर्देशक विमल रॉय ने देखा जिसके बाद उन्होंने आशा को फिल्मों में काम करने काप्रस्ताव दिया और आशा जी ने इसे स्वीकार लिया.

Asha Parekh’s Career

इसके बाद साल 1954 में विमल रॉय के निर्देशन में बनी फ़िल्म बाप बेटी में आशा ने अभिनय किया। इसके बाद उन्होंने कुछ सालों के ब्रेक के बाद 16 साल की उम्र एक बार फिर फिल्मी दुनिया में वापसी की और साल 1959 में आयी फिल्म ’दिल देके देखो’ में नज़र आयी और इस फिल्म से उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने ‘कटी पतंग’, ‘आन मिलो सजना’, ‘घराना’, ‘तीसरी मंजिल’, ‘बहारों के सपने’, ‘प्यार का मौसम’ और ‘कारवां’ जैसी कई हिट फिल्में दीं।

फिल्मों में अभिनय के सिवा आशा ने कई सीरियलों का निर्माण भी किया है, जिनमे ‘पलाश के फूल’, ‘कॉमेडी सीरियल दाल में काला’ और ‘बाजें पायल’, ‘कोरा कागज’ शामिल है. हिंदी फिल्मों के अलावा आशा पारेख ने गुजराती, पंजाबी, और कन्नड़ फ़िल्म में भी काम किया है. आशा पारेख को साल 1999 तक फिल्मों में काम करते देखा गया इसके बाद उन्होंने एक्टिंग को हमेशा के लिए अलविदा कर दिया और अपनी डांस अकादमी चलाती रही.

आशा पारेख ने शादी क्यों नहीं की?

Why Asha Parekh remained unmarried?

आशा पारेख की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इतनी सक्सेसफुल एक्ट्रेस बनने और कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम करने के बाद भी उन्होंने कभी शादी नहीं की. रिपोर्ट्स के अनुसार आशा पारेख को निर्देशक नासिर हुसैन से प्यार हो गया था. दरअसल आशा ने नासिर हुसैन के साथ आशा ने कई फिल्में की और आशा नासिर की पसंदीदा एक्ट्रेस थीं। फिल्मों के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं, लेकिन नासिर पहले से भी शादी शुदा थे. वही आशा कभी नहीं चाहती थी कि नासिर का परिवार टूटे, इसलिए उन्होंने कभी नासिर से शादी नहीं की और आजीवन बिना अविवाहित रही.

आशा पारेख को मिले पुरस्कार

आशा पारेख को साल 1971 में फिल्म कटी पतंग के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया था

साल 1992 में आशा पारेख को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था

साल 2002 में आशा पारेख को फिल्मफेयर का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया था

साल 2022 में उन्हें दादासाहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago