सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान की प्रेग्नेंसी को लेकर लंबे टाइम से खबरें आ रही हैं। गणपति स्थापना के दौरान से ही अर्पिता की प्रेगनेंसी को लेकर कई अटकले लगाई जा रही थी। बीती रात हुए आईफा अवॉर्ड्स में अर्पिता के पति आयुष शर्मा ने खुद अर्पिता की प्रेगनेंसी की खबरों को कन्फर्म कर दिया है ।
आईफा के ग्रीन कारपेट में अर्पिता खान ने अपने पति आयुष शर्मा संग शिरकत की थी. इस दौरान मीडिया से बातचीत में आयुष ने अर्पिता की प्रेग्नेंसी को कंफर्म करते हुए कहा- ”जल्द ही गुडन्यूज मिलेगी. हां अर्पिता और मैं दूसरे बेबी को एक्पेक्ट कर रहे हैं. ये एक शानदार जर्नी है. ये फिर से शुरू हुआ है. हम बेबी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ”
इंटरव्यू में साफ जाहिर हो रहा है कि आयुष और अर्पिता अपने घर आने वाले नन्हे मेहमान के आने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।
अर्पिता और आयुष की शादी 18 नवंबर 2014 को हैदराबाद के होटल फलकनुमा पैलेस में बड़े धूम धाम से हुई थी । मार्च 2016 में उनके बेटे आहिल का जन्म हुआ। आहिल में पूरे खान परिवार बस्ती हे स्पेशली मामा सलमान खान की ।आहिल पैदा होने के बाद से ही अपने मामा सलमान खान के बेहद करीब है। सलमान अक्सर आहिल के साथ फोटोज और वीडियोस सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है। आहिल को कई बार सलमान की फिल्मों के सेट पर भी देखा गया है ।
आयुष हिमाचल प्रदेश बेस्ड पॉलिटिशियन अनिल शर्मा के बेटे और सुखराम शर्मा के पोते हैं। आयुष के बड़े भाई भी पॉलिटिशियन है लोक सभा चुनाव के पहले आयुष अपने भाई के लिए चुनाव प्रचार करते हुए भी नजर आये थे
आयुष ने सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘लवयात्री’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में वो एक्ट्रेस वरीना हुसैन के साथ नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चल पाई थी लेकिन इसके गाने काफी फेमस हुए थे ।रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी अगली फिल्म ‘क्वथा’ है, जिसमें वे एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे जिसमे कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ आयुष के अपोजिट नजर आएगी । इस फिल्म को करण ललित बुटानी डायरेक्ट कर रहे हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…