बाहुबली के ‘भल्लाल देव’ यानि तेलुगुु सुपरस्टार राणा दग्गुबाती ने अपने लिए दुल्हनिया चुन ली है। राणा दग्गुबाती ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज को शादी के लिए प्रपोज किया और मिहिका ने भी उनकी शादी के इस प्रपोजल को स्वीकार कर लिया। इस बात का ऐलान खुद राणा दग्गुबाती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए किया है ।
राणा की इस खबर के बाद से ही को राम चरन, श्रुति हासन, हंसिका मोटवानी, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, तमन्ना भाटिया, दुल्कर सलमान, काजल अग्रवाल, कृति खरबंदा समेत तमाम सेलेब्स ने ख़ुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि मिहिका बजाज आखिर कौन हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि मिहिका साउथ की ही कोई एक्ट्रेस हैं तो आप गलत सोच रहे हैं।
दरअसल, मिहिका एक इंटरप्रेन्योर हैं. वो जाने माने बिजनेसमैन सुरेश बजाज की बेटी हैं. उनका जन्म हैदराबाद में हुआ और वहीं पली-बढ़ी हैं।
मिहीका ने इंटीरियर डिज़ाइन में मुंबई से डिप्लोमा किया है, जबकि लंदन की चेल्सा यूनिवर्सिटी से आर्ट और डिज़ाइन में एमए किया है। मिहिका होम डेकॉर के बिजनेस में हैं. ड्यू ड्रॉप डिजाइन के नाम से उनका एक स्टूडियो है. इसके अलावा वो वेडिंग प्लानिंग और इवेंट्स भी ऑर्गेनाइज करती हैं।
मिहीका एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं है लेकिन वो बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और रिया कपूर की खास दोस्त हैं और वो सोनम की उनकी शादी में भी मौजूद रही थीं।
वहीं, राणा दग्गुबाती की बात करें तो वो लंबे समय से मिहिका को डेट कर रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने रिलेशनशिप को हाल ही में पब्लिक किया है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…