Babita Phogat shares the name of her son by sharing sleeping pic of her son
बॉलीवुड से लेकर कई सेलेब्स के घर में बच्चे की किलकारियां गुंजी है. वही पिछले महीने महिला पहलवान बबीता फोगाट ने भी अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. अब बबीता ने अपने बच्चे का नाम फैंस के साथ शेयर किया है.
महिला पहलवान बबीता फोगाट ने 11 जनवरी को अपने बेटे को जन्म दिया था. बेटे के जन्म के एक महीने बाद बबीता ने अपने बेटे का नाम फैंस के साथ शेयर किया. बबीता और विवेक सुहाग ने अपने बेटे का इंस्टाग्राम पेज भी बनाया है. जिस पर उन्होंने बेटे की एक पोस्ट शेयर इस पिक में उनका बेटा सोते हुए मुस्कुराता दिखा. पिक के साथ कैप्शन लिखा: हैलो वर्ल्ड. मैंने हूँ युवराज बबीता सुहाग. आप सभी को देखके अच्छा लगा.
बबीता और विवेक ने अपने बेटे को युवराज नाम दिया. बबीता ने इस पिक को अपने इंस्टाग्राम पर रिपोस्ट किया और लिखा: ये है युवराज. दुनिया में आपका स्वागत है. जीवन एक पूर्ण चक्र है, जब आप अपने लिए अपने द्वारा बनाए गए नए जीवन को देखते हैं. फैंस बेटे को खूब ब्लेसिंग दे रहे है. और बेटे की इस क्यूट पिक को काफी पसंद कर रहे है.
बबीता फोगाट ने साल 2019 में पहलवान विवेक सुहाग से शादी की थी. यह शादी बबीता के पैतृक गांव बलाली में हुई थी. बबीता देश के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में एक गोल्ड और दो सिल्वर, वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक सहित कई इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुकी है. इन उपलब्धियों के चलते उन्हें हरियाणा सरकार ने सब इंस्पेक्टर पद दिया था. लेकिन बाद में उन्होंने यह पद छोड़ दिया था. बबीता अभी राजनीति में भी सक्रिय हैं. अभी वह हरियाणा महिला विकास निगम की चेयरपर्सन हैं.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…