बॉलीवुड से लेकर कई सेलेब्स के घर में बच्चे की किलकारियां गुंजी है. वही पिछले महीने महिला पहलवान बबीता फोगाट ने भी अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. अब बबीता ने अपने बच्चे का नाम फैंस के साथ शेयर किया है.
महिला पहलवान बबीता फोगाट ने 11 जनवरी को अपने बेटे को जन्म दिया था. बेटे के जन्म के एक महीने बाद बबीता ने अपने बेटे का नाम फैंस के साथ शेयर किया. बबीता और विवेक सुहाग ने अपने बेटे का इंस्टाग्राम पेज भी बनाया है. जिस पर उन्होंने बेटे की एक पोस्ट शेयर इस पिक में उनका बेटा सोते हुए मुस्कुराता दिखा. पिक के साथ कैप्शन लिखा: हैलो वर्ल्ड. मैंने हूँ युवराज बबीता सुहाग. आप सभी को देखके अच्छा लगा.
बबीता और विवेक ने अपने बेटे को युवराज नाम दिया. बबीता ने इस पिक को अपने इंस्टाग्राम पर रिपोस्ट किया और लिखा: ये है युवराज. दुनिया में आपका स्वागत है. जीवन एक पूर्ण चक्र है, जब आप अपने लिए अपने द्वारा बनाए गए नए जीवन को देखते हैं. फैंस बेटे को खूब ब्लेसिंग दे रहे है. और बेटे की इस क्यूट पिक को काफी पसंद कर रहे है.
बबीता फोगाट ने साल 2019 में पहलवान विवेक सुहाग से शादी की थी. यह शादी बबीता के पैतृक गांव बलाली में हुई थी. बबीता देश के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में एक गोल्ड और दो सिल्वर, वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक सहित कई इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुकी है. इन उपलब्धियों के चलते उन्हें हरियाणा सरकार ने सब इंस्पेक्टर पद दिया था. लेकिन बाद में उन्होंने यह पद छोड़ दिया था. बबीता अभी राजनीति में भी सक्रिय हैं. अभी वह हरियाणा महिला विकास निगम की चेयरपर्सन हैं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…