साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी एक और धमाकेदार फिल्म की रिलीज़ की तैयारी में लगे हुए है। श्रद्धा कपूर के साथ आने वाली उनकी फिल्म ‘साहो’ , 30 अगस्त को सिनेमा घरो में रिलीज़ होने जा रही है।
प्रभास जितने अपनी फिल्मो को लेकर चर्चा में है उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में आ गई है। प्रभास की शादी और लव लाइफ के चर्चे काफी लंबे समय से हैं। ‘बाहुबली’ को -स्टार अनुष्का शेट्टी के साथ तो उनके अफेयर से लेकर शादी तक की खबरें तक आ चुकी हैं। हालांकि प्रभास ने एक चैट शो में यही कहा था कि वह और अनुष्का एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं, बल्कि वे पिछले 8 सालों से अच्छे दोस्त हैं।
साल 2018 में भी प्रभास के साउथ हीरो चिरंजीवी की भांजी निहारिका से शादी करने की खबरें आई थीं जिसे बाद में महज अफवाह बता कर नकार दिया गया ।
लेकिन एक बार फिर खबरे आ रही है की तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सबसे एलिजिबल बैचलर प्रभास अब जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि प्रभास की शादी अमेरिका के एक बिजनसमैन की बेटी से होगी। फिल्म ‘साहो’ के रिलीज होने के बाद फैमिली उनकी शादी करवाना चाहती है। हालांकि अभी तक इस पर कोई ऑफिशल कन्फर्मेशन नहीं आया। कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में प्रभास की बहन ने यह माना था कि जल्द ही प्रभास की शादी किए जाने का प्लान है। प्रभास के करीबी अंकल कृष्णम राजू ने पिछले साल मीडिया को बताया था कि प्रभास इस साल जरूर शादी करेंगे। वहीं प्रभास ने कहा था कि ये उनका निजी मसला है और वो इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहते।
बता दें कि प्रभास अब अपनी फिल्म ‘साहो’ के प्रमोशन में बिजी हैं । ‘साहो’ 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। जिसकी रिलीज डेट बढ़ाकर 30 अगस्त हो गई है। साहो में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर भी दमदार एक्शन करते हुए नजर आएंगे।
इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में डब किया गया है। साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय और मुरली शर्मा भी अहम किरदार में होंगे । साहो के बाद प्रभास बॉलीवुड की भी एक बिग बजट फील साइन करने वाले है।
और भी ताज़ा तरीन अपडेट्स के लिए सब्सक्राइब करे गजब खबरे ।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…