Entertainment News

मोहसिन खान से पहले इन स्टार्स ने ये रिश्ता क्या कहलाता है शो को कहा अलविदा

शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जनरेशन लीप होने वाला है। इसी के साथ ही मोहसिन खान और शिवांगी जोशी शो को अलविदा कह देंगे। शिवांगी जोशी अभी शो में है लेकिन मोहसिन खान ने शो को अलविदा कह दिया है. मोहसिन ने अपने हिस्से की आखिरी शूटिंग को पूरा कर लिया है, जिसके बाद हाल ही में टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर मोहसिन खान को शो की पूरी टीम ने फेयरवेल दी है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. मोहसिन खान से पहले भी इस शो के कई बड़े सेलेब्स शो को अलविदा कह चुके है तो आइये जानते हो कौन कौन से सेलेब्स ने इस शो को अलविदा कहा.

हिना खान (Hina Khan)

Hina Khan quit the show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने इस शो की शुरुआत में लीड रोल अक्षरा का किरदार निभाया था. शो में हिना लंबे समय तक रही थीं. और उन्हें फैंस से खूब प्यार मिला लेकिन एक समय के बाद उन्होंने शो को अलविदा कह दिया. शो में अक्षरा के मौत के साथ हिना खान की भागीदारी को खत्म किया गया था.

करण मेहरा (Karan Mehra)

Karan Mehra quit the show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

शो में करण मेहरा ने मेन लीड नैतिक का किरदार निभाया था. शो में करण और हिना की जोड़ी खूब पसंद की थी करण भी शो में लम्बे समय तक नज़र आये थे लेकिन हिना खान के शो से जाने के कुछ समय बाद उन्होंने भी शो को अलविदा कह दिया था.

कांची सिंह (Kanchi Singh)

Kanchi Singh quit the show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

टीवी एक्ट्रेस कांची सिंह इस शो में गायत्री के किरदार ने नज़र आयी थी. उन्होंने यंग गायु का किरदार निभाया था. लेकिन कुछ ही समय में ये शो उन्होंने छोड़ दिया था. कांची इस शो में शिवांगी जोशी के बाद सेकंड लीड एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी इसलिए उन्होंने इस शो को छोड़ दिया था.

रोहन मेहरा (Rohan Mehra)

Rohan Mehra quit the show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

एक्टर रोहन मेहरा ने शो ने बड़े नक्ष का किरदार निभाया था. शो में वो अक्षरा और नैतिक के बेटे बने थे लेकिन कुछ ही समय के बाद रोहन मेहरा ने भी शो को अलविदा कह दिया.

पारुल चौहान (Parul Chauhan)

Parul Chauhan quit the show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

टीवी एक्ट्रेस पारुल चौहान ने इस शो में मोहसिन खान यानि कार्तिक की सौतेली माँ का किरदार निभाया था. शो में वो काफी अच्छा कर रही थीं लेकिन एक समय के बाद शो में लीप आना था और उन्हें दादी,नानी वाले रोल नहीं करने थे इसलिए उन्होंने शो छोड़ दिया।

संजय गांधी (Sanjay Gandhi)

Sanjay Gandhi quit the show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

इस शो में संजय गांधी ने महेंद्र प्रताप सिंघानिया यानी दद्दाजी का किरदार निभाया था कुछ समय तक ये किरदार निभाने के बाद संजय गांधी ने इस शो से अलविदा ले लिया था.

सोनाली वर्मा (Sonali Verma)

Sonali Verma quit the show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

सोनाली वर्मा ने शो में अक्षरा की सास का किरदार निभाया था. उन्होंने जल्द ही साल 2013 में शो को अलविदा कह दिया था. सोनाली वर्मा शादी करने वाली इस वजह से उन्होंने शो को छोड़ा। शो में एक एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई थी और इसके बाद ही इस शो से उनका वास्ता भी खत्म हो गया था.

ऋषि देव (Rishi Dev)

Rishi Dev quit the show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

रोहन मेहरा ने शो में नक्श का किरदार निभाया उन्होंने कुछ समय बाद छोड़ दिया था रोहन ने शो छोड़ने के बाद ऋषि देव ने इस शो में नक्श का किरदार निभाया था लेकिन कुछ समय के बाद ही उन्होंने इस किरदार को छोड़ दिया.

मोहिना कुमारी (Mohena Singh)

Mohena Singh quit the show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

मोहिना कुमारी सिंह ने शो में कार्तिक की बहन कीर्ति के रोल निभाया था. कीर्ति की शादी नायरा के भाई नक्ष से हुई थी जिसके कुछ समय बाद मोहिना ने ये शो छोड़ दिया था. शो छोड़ने के बाद मोहिना ने शादी कर ली और अब वो अपनी शादीशुदा लाइफ एन्जॉय कर रही है.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago