शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जनरेशन लीप होने वाला है। इसी के साथ ही मोहसिन खान और शिवांगी जोशी शो को अलविदा कह देंगे। शिवांगी जोशी अभी शो में है लेकिन मोहसिन खान ने शो को अलविदा कह दिया है. मोहसिन ने अपने हिस्से की आखिरी शूटिंग को पूरा कर लिया है, जिसके बाद हाल ही में टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर मोहसिन खान को शो की पूरी टीम ने फेयरवेल दी है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. मोहसिन खान से पहले भी इस शो के कई बड़े सेलेब्स शो को अलविदा कह चुके है तो आइये जानते हो कौन कौन से सेलेब्स ने इस शो को अलविदा कहा.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने इस शो की शुरुआत में लीड रोल अक्षरा का किरदार निभाया था. शो में हिना लंबे समय तक रही थीं. और उन्हें फैंस से खूब प्यार मिला लेकिन एक समय के बाद उन्होंने शो को अलविदा कह दिया. शो में अक्षरा के मौत के साथ हिना खान की भागीदारी को खत्म किया गया था.
शो में करण मेहरा ने मेन लीड नैतिक का किरदार निभाया था. शो में करण और हिना की जोड़ी खूब पसंद की थी करण भी शो में लम्बे समय तक नज़र आये थे लेकिन हिना खान के शो से जाने के कुछ समय बाद उन्होंने भी शो को अलविदा कह दिया था.
टीवी एक्ट्रेस कांची सिंह इस शो में गायत्री के किरदार ने नज़र आयी थी. उन्होंने यंग गायु का किरदार निभाया था. लेकिन कुछ ही समय में ये शो उन्होंने छोड़ दिया था. कांची इस शो में शिवांगी जोशी के बाद सेकंड लीड एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी इसलिए उन्होंने इस शो को छोड़ दिया था.
एक्टर रोहन मेहरा ने शो ने बड़े नक्ष का किरदार निभाया था. शो में वो अक्षरा और नैतिक के बेटे बने थे लेकिन कुछ ही समय के बाद रोहन मेहरा ने भी शो को अलविदा कह दिया.
टीवी एक्ट्रेस पारुल चौहान ने इस शो में मोहसिन खान यानि कार्तिक की सौतेली माँ का किरदार निभाया था. शो में वो काफी अच्छा कर रही थीं लेकिन एक समय के बाद शो में लीप आना था और उन्हें दादी,नानी वाले रोल नहीं करने थे इसलिए उन्होंने शो छोड़ दिया।
इस शो में संजय गांधी ने महेंद्र प्रताप सिंघानिया यानी दद्दाजी का किरदार निभाया था कुछ समय तक ये किरदार निभाने के बाद संजय गांधी ने इस शो से अलविदा ले लिया था.
सोनाली वर्मा ने शो में अक्षरा की सास का किरदार निभाया था. उन्होंने जल्द ही साल 2013 में शो को अलविदा कह दिया था. सोनाली वर्मा शादी करने वाली इस वजह से उन्होंने शो को छोड़ा। शो में एक एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई थी और इसके बाद ही इस शो से उनका वास्ता भी खत्म हो गया था.
रोहन मेहरा ने शो में नक्श का किरदार निभाया उन्होंने कुछ समय बाद छोड़ दिया था रोहन ने शो छोड़ने के बाद ऋषि देव ने इस शो में नक्श का किरदार निभाया था लेकिन कुछ समय के बाद ही उन्होंने इस किरदार को छोड़ दिया.
मोहिना कुमारी सिंह ने शो में कार्तिक की बहन कीर्ति के रोल निभाया था. कीर्ति की शादी नायरा के भाई नक्ष से हुई थी जिसके कुछ समय बाद मोहिना ने ये शो छोड़ दिया था. शो छोड़ने के बाद मोहिना ने शादी कर ली और अब वो अपनी शादीशुदा लाइफ एन्जॉय कर रही है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…