बॉलीवुड के सेलेब्स किसी का किसी वजहसे चर्चा में हमेशा बने रहते है. 3 मार्च को आयकर विभाग ने बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के ठिकानों पर रेड मारी है.यह रेड 3 मार्च दिन में पुणे में शुरू हुई और देर रात चलती रही वही ये रेड आज और अगले तीन दिनों तक चल सकती है. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, अनुराग कश्यप-तापसी पन्नू के ठिकानों पर जो रेड डाली गई है, वह तीन दिनों तक चल सकती है. आयकर विभाग की टीम ने अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू से देर रात तक सवाल-जवाब किए. इसके अलावा मुंबई में इनसे जुड़े दफ्तरों में आयकर विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीमों ने कई कागजात खंगाले, लैपटॉप समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर लिए हैं, जिसको जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है. बॉलीवुड में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी सेलेब्स के घर आयकर विभाग ने रेड मारी हो इससे पहले भी बॉलीवुड के कई स्टार्स के घर आईटी की रेड पड़ चुकी है तो आइए जानते है उन सेलेब्स के बारे में जिनके घर आईटी ने छापा मारा है.
बॉलीवुड के फेमस एक्टर जितेन्द्र की बेटी और टेलीविज़न की क्वीन एकता कपूर के घर साल 2013 में आईटी ने छापा मारा था. एकता कपूर पर टैक्स चोरी का आरोप था. रिपोर्ट्स की माने तो, इस काम के लिए 100 अधिकारी पहुंचे थे और एकता के घर के अलावा बालाजी टेलीफिल्म्स स्टूडियो पर भी छानबिन करी गयी थी.
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कटरीना कैफ इस लिस्ट में शामिल है. साल 2011 में आईटी विभाग ने कटरीना के घर पर रेड डाली थी. कटरीना पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप था लेकिन कटरीना ने अपने पास किसी भी काले धन या बेहिसाब संपत्ति होने की बात को नहीं स्वीकार किया था. कटरीना से इस मामले में काफी पूछताछ की गयी थी.
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त पर साल 2012 में आईटी विभाग ने छापा मारा था. छापे मारने के बाद 20 घंटे से भी ज्यादा समय तक संजय दत्त के घर की तलाशी ली गई थी. आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि संजय के पास कस्टम निर्मित घड़ियां हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है.
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलामन खान के पनवेल फार्महाउस पर साल 2000 में छापा मारा गया था. सलमान खान पर आय से अधिक सम्पति रखने का आरोप था. सलमान के सिवा इस मामले में उनके भाई अरबाज खान से भी काफी कड़ी पूछताछ की गई थी.
बॉलीवुड की देसी गर्ल और ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा भी इस लिस्ट में शामिल है. साल 2011 में आयकर विभाग ने प्रियंका के घर छापेमारी की थी, छापे के दौरान बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर भी प्रियंका के घर मौजूद थे. इस रेड के बाद उनके घर से कुछ बेनामी संपत्ति भी सामने आई थी. प्रियंका के पास लगभग 6 करोड़ की संपत्ति के शक की वजह से आयकर विभाग ने उनके घर की तलाशी ली थी.
साल 2000 में रानी मुखर्जी के घर रेड पड़ी थी. छापे मारी के दौरान आईटी विभाग ने रानी के घर से 12 लाख रुपये कैश बरामद किए थे. ये रेड रानी के घर उस समय पड़ी थी जब वो बॉलीवुड में अपने करियर की बुलंदियों पर थीं.
बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. साल 2012 में सोनू निगम के घर आईटी की रेड पड़ी थी. सोनू के घर के बाहर कई लग्जरी कारों को देख कर आईटी विभाग को शक हुआ जिसकी वजहसे सोनू निगम से पूछताछ की गयी थी.
सोनू सूद भी आईटी की रेड के चक्कर में पड़ चुके है. साल 2012 में संजय दत्त, सोनू निगम के सिवा सोनू सूद के घर पर भी आईटी ने छापा मारा था. साल 2012 में सोनू ने 30 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी ली थी जिस वजह से वो आईटी के शक के घेरे में आ गए थे और उनसे पूछताछ की गयी.
साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर विजय के घर पिछले साल आईटी की रेड पड़ चुकी है. विजय पर टैक्स चोरी के आरोप लगे थे. खबर थी कि विजय की फिल्म बिजिल के फाइनेंशियर अनबूचेजियन के पास से 65 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे. इनकम-टैक्स अधिकारियों ने बीस घंटे से भी अधिक समय तक विजय के घर की तलाशी ली.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…