Entertainment News

विराट कोहली अनुष्का शर्मा से पहले इन सेलेब्स ने रखे बच्चों के अनोखे नाम

यूनिक और अलग नाम रखना सभी को पसंद है वही अब दो नामो को जोड़के एक नाम बनाने का ट्रेंड काफी पॉपुलर हो गया है. बॉलीवुड में भी ये ट्रेंड काफी चलता है. इसके साथ ही कई बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने अपने बच्चों के नाम बेहद अनोखे रखे है. आइये ऐसे स्टार किड्स के बारे में जानते है जिनके नाम अनोखे है.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

Virat Kohali and Anushka Sharma gaved unique name to their child

11 जनवरी को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया था, वही आज 21 दिन के बाद अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी का नाम रिवील किया. विराट अनुष्का ने अपनी बेटी को वामिका नाम दिया है. वामिका मां दुर्गा का पर्यायवाची है. इस नाम को उनके फैंस भी काफी पसंद कर रहे है.

रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा

Aditya Chopra and Rani Mukerji gaved unique name to their child

रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की बेटी का नाम आदिरा है. इस कपल ने अपने नाम के पहले अक्षर से जोड़कर आदिरा का नाम रखा है। आदित्य का ‘आदि’ और रानी का ‘रा’ जोड़ कर आदिरा नाम निकला है, जो काफी यूनिक है.

मीरा राजपूत और शाहिद कपूर

Shahid Kapoor and Mira Rajput gaved unique name to their children

बॉलीवुड एक्टर शाहिद ने अपनी बेटी का नाम मीशा रखा है. इस कपल ने अपने नाम के पहले अक्षर को जोड़ कर अपनी बेटी का नाम रखा है. मीरा का मी और शाहिद का शा जोड़कर बना यह नाम मीशा काफी अनोखा है. वही शाहिद के बेटे का नाम ज़ैन कपूर है. ज़ैन एक अरेबिक शब्द है, जिसका अर्थ ‘ब्यूटी’ है.

करीना कपूर खान और सैफ अली खान

Saif Ali Khan and Kareena Kapoor gaved unique name to their child

बॉलीवुड के शाही कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे का नाम तैमूर अली खान है ‘तैमूर’ का मतलब अरेबिक में ‘लोहा’ होता है. लेकिन इस नाम को लेकर काफी हंगामा भी हुआ था क्योंकि तैमूर राजवंश का पहले शासक का नाम भी तैमूर था, और उसने 14वीं शताब्दी में भारत में जमकर लूटपाट की थी. जल्द ही करीना अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है.

गौरी खान और शाहरुख़ खान

Shahrukh Khan and Gauri Khan gaved unique name to their children

गौरी और शाहरुख़ के तीन बच्चे है और तीनो के नाम काफी मीनिंग फूल है. जिसमे से उनके तीसरे बच्चे का नाम ज्यादा यूनिक है. इस कपल तीसरे बच्चे का नाम अबराम है. शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान अबराम के नाम का मतलब बताया था, अबराम का नाम पैगंबर अब्राहम पर आधारित है. साथ ही ये एक धर्मनिरपेक्ष नाम भी है. पैगंबर अब्राहम और राम को मिलाकर अबराम बना है. यह काफी अनोखा नाम है. वही इनके बड़े बेटे का नाम आर्यन है जिसका अर्थ है ‘योद्धा’ और बेटी का नाम सुहाना है। सुहाना का मतलब ‘आकर्षक’ होता है.

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन

Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai Bachchan gaved unique name to their child

बॉलीवुड कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की एक बेटी है जिसको उन्होंने आराध्या नाम दिया. आराध्या का नाम संस्कृत से लिया गया है, जिसका मतलब है ‘पूजा योग्य’. यह काफी यूनिक नाम है.

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

Raj Kundra and Shilpa Shetty gaved unique name to their children

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने अपने दोनों बच्चों के काफी यूनिक नाम रखे है शिल्पा ने बेटे का नाम वियान रखा है। वियान का मतलब होता है ‘जीवन और ऊर्जा से भरपूर’। वही शिल्पा ने अपनी बेटी का नाम समीशा रखा है। यह नाम संस्कृत के ‘स’ और रशियन भाषा के ‘मीशा’ से मिलकर बना है, जिसका मतलब ‘भगवान जैसा होना’ होता है.

करिश्मा कपूर और संजय कपूर

Sunjay Kapur and Karisma Kapoor gaved unique name to their children

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपने दोनों बच्चों का नाम लैटिन भाषा से लिया है. करिश्मा की बेटी नाम समैरा है, जिसका अर्थ है ‘सौंदर्य की देवी’ और बेटे का नाम कियान है, जिसका अर्थ है ‘ईश्वर की कृपा’. यह दोनों ही नाम काफी मीनिंग फुल और अनोखे है.

आयशा टाकिया

Ayesha Takia gaved unique name to her child

आयशा टाकिया बॉलीवुड से काफी समय से दूर है. आयशा टाकिया का एक बेटा है जिसका नाम बेहद अनोखा है. आयशा ने अपने बेटे को मिकाइल नाम दिया, जिसका अर्थ है ‘ईश्वर का देवदूत’.

सुष्मिता सेन

Sushmita Sen gaved unique name to her children

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन सिंगल मदर है सुष्मिता ने दो बेटियां गोद ले रखी है. एक बेटी का नाम सुष्मिता ने रेनी रखा है, जिसका अर्थ ‘पुनर्जन्म’ है. वही दूसरी बेटी का नाम अलीसा है। ये नाम जर्मन से लिया है, जिसका अर्थ ‘महान’ होता है।

Aakanksha Sharma

Share
Published by
Aakanksha Sharma

Recent Posts

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

4 सप्ताह ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

1 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago

जिंदल हाउस से लेकर डिक्सन हाउस तक, दिल्ली के आलिशान घर

दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…

2 महीना ago