यूनिक और अलग नाम रखना सभी को पसंद है वही अब दो नामो को जोड़के एक नाम बनाने का ट्रेंड काफी पॉपुलर हो गया है. बॉलीवुड में भी ये ट्रेंड काफी चलता है. इसके साथ ही कई बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने अपने बच्चों के नाम बेहद अनोखे रखे है. आइये ऐसे स्टार किड्स के बारे में जानते है जिनके नाम अनोखे है.
11 जनवरी को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया था, वही आज 21 दिन के बाद अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी का नाम रिवील किया. विराट अनुष्का ने अपनी बेटी को वामिका नाम दिया है. वामिका मां दुर्गा का पर्यायवाची है. इस नाम को उनके फैंस भी काफी पसंद कर रहे है.
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की बेटी का नाम आदिरा है. इस कपल ने अपने नाम के पहले अक्षर से जोड़कर आदिरा का नाम रखा है। आदित्य का ‘आदि’ और रानी का ‘रा’ जोड़ कर आदिरा नाम निकला है, जो काफी यूनिक है.
बॉलीवुड एक्टर शाहिद ने अपनी बेटी का नाम मीशा रखा है. इस कपल ने अपने नाम के पहले अक्षर को जोड़ कर अपनी बेटी का नाम रखा है. मीरा का मी और शाहिद का शा जोड़कर बना यह नाम मीशा काफी अनोखा है. वही शाहिद के बेटे का नाम ज़ैन कपूर है. ज़ैन एक अरेबिक शब्द है, जिसका अर्थ ‘ब्यूटी’ है.
बॉलीवुड के शाही कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे का नाम तैमूर अली खान है ‘तैमूर’ का मतलब अरेबिक में ‘लोहा’ होता है. लेकिन इस नाम को लेकर काफी हंगामा भी हुआ था क्योंकि तैमूर राजवंश का पहले शासक का नाम भी तैमूर था, और उसने 14वीं शताब्दी में भारत में जमकर लूटपाट की थी. जल्द ही करीना अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है.
गौरी और शाहरुख़ के तीन बच्चे है और तीनो के नाम काफी मीनिंग फूल है. जिसमे से उनके तीसरे बच्चे का नाम ज्यादा यूनिक है. इस कपल तीसरे बच्चे का नाम अबराम है. शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान अबराम के नाम का मतलब बताया था, अबराम का नाम पैगंबर अब्राहम पर आधारित है. साथ ही ये एक धर्मनिरपेक्ष नाम भी है. पैगंबर अब्राहम और राम को मिलाकर अबराम बना है. यह काफी अनोखा नाम है. वही इनके बड़े बेटे का नाम आर्यन है जिसका अर्थ है ‘योद्धा’ और बेटी का नाम सुहाना है। सुहाना का मतलब ‘आकर्षक’ होता है.
बॉलीवुड कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की एक बेटी है जिसको उन्होंने आराध्या नाम दिया. आराध्या का नाम संस्कृत से लिया गया है, जिसका मतलब है ‘पूजा योग्य’. यह काफी यूनिक नाम है.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने अपने दोनों बच्चों के काफी यूनिक नाम रखे है शिल्पा ने बेटे का नाम वियान रखा है। वियान का मतलब होता है ‘जीवन और ऊर्जा से भरपूर’। वही शिल्पा ने अपनी बेटी का नाम समीशा रखा है। यह नाम संस्कृत के ‘स’ और रशियन भाषा के ‘मीशा’ से मिलकर बना है, जिसका मतलब ‘भगवान जैसा होना’ होता है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपने दोनों बच्चों का नाम लैटिन भाषा से लिया है. करिश्मा की बेटी नाम समैरा है, जिसका अर्थ है ‘सौंदर्य की देवी’ और बेटे का नाम कियान है, जिसका अर्थ है ‘ईश्वर की कृपा’. यह दोनों ही नाम काफी मीनिंग फुल और अनोखे है.
आयशा टाकिया बॉलीवुड से काफी समय से दूर है. आयशा टाकिया का एक बेटा है जिसका नाम बेहद अनोखा है. आयशा ने अपने बेटे को मिकाइल नाम दिया, जिसका अर्थ है ‘ईश्वर का देवदूत’.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन सिंगल मदर है सुष्मिता ने दो बेटियां गोद ले रखी है. एक बेटी का नाम सुष्मिता ने रेनी रखा है, जिसका अर्थ ‘पुनर्जन्म’ है. वही दूसरी बेटी का नाम अलीसा है। ये नाम जर्मन से लिया है, जिसका अर्थ ‘महान’ होता है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…