Entertainment News

भूमि पेडनेकर से माधुरी दीक्षित तक ये एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर निभा चुकी लेस्बियन का रोल

बॉलीवुड में सेलेब्स अक्सर बोल्ड किरदार निभाते नज़र आते है, वही कई एक्ट्रेस भी ऐसी है जो बोल्ड किरदार निभाने से परहेज नहीं करती है. हाल ही में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई हो रिलीज हुई है. इस फिल्म में राजकुमार राव एक गे का किरदार निभा रहे है, लेकिन भूमि फिल्म में एक लेस्बियन का किरदार निभा रही हैं. भूमि का ये किरदार दर्शकों के लिए काफी सरप्राइजिंग रहा. वही भूमि पेडनेकर से पहले भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस है जिन्होंने लेस्बियन का बोल्ड किरदार निभाने से परहेज नहीं किया तो आइये जानते है.

सोनम कपूर (Sonam Kapoor)

Sonam Kapoor has played the role of a lesbian on the big screen

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने साल 2019 में आयी फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में लेस्बियन का किरदार निभाया था. सोनम के करियर में ये मूवी मील का पत्थर साबित हुई है हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ज्यादा कमाल नहीं कर सकी. फिल्म में सोनम के साथ राजकुमार राव और अनिल कपूर लीड रोल में थे.

कल्कि केंकला और सयानी गुप्ता (Kalki Koechlin and Sayani Gupta)

Kalki Koechlin and Sayani Gupta has played the role of a lesbian on the big screen

बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि केंकला और सयानी गुप्ता ने फिल्म ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ में लेस्बियन का रोल प्ले किया था.  फिल्म में सयानी और कल्कि लवर बनी थीं और दोनों ने अपने प्यार भरे रिश्ते को बखूबी दिखाया था.

शबाना आज़मी और नंदिता दास (Shabana Azmi and Nandita Das)

Shabana Azmi and Nandita Das has played the role of a lesbian on the big screen

एक्ट्रेस शबाना आज़मी और नंदिता दास ने साल 1996 में रिलीज़ हुई दीपा मेहता की फिल्म ‘फायर’ में लेस्बियन का किरदार निभाया था. फिल्म में कुलभूषण खरबंदा और जावेद जाफरी भी मुख्य भूमिका में नज़र आये थे. ये फिल्म काफी चर्चा में रही थी वही फिल्म में शबाना और नंदिता के बीच किसिंग सीन दिखा गया था जो काफी चर्चाओं में रहा था साथ ही इस पर काफी बवाल भी हुआ था.

अमृता अरोड़ा और ईशा कोप्पिकर (Amrita Arora and Isha Koppikar)

Amrita Arora and Isha Koppikar has played the role of a lesbian on the big screen

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा और ईशा कोप्पिकर साल 2004 में आयी फिल्म ‘गर्लफ्रेंड’ में लेस्बियन के किरदार में नज़र आयी थी. इस फिल्म को लेकर काफी हंगामा हुआ था वही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.

कृति कुलकर्णी (Kriti kulkarni)

Kriti kulkarni has played the role of a lesbian on the big screen

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति कुलकर्णी भी इस लिस्ट में शामिल है. कृति कुलकर्णी ने हाल ही में रिलीज़ हुई सीरीज़ ‘ह्यूमन’ में लेस्बियन का किरदार निभाया है. इस सीरीज में कृति और शेफाली का एक किसिंग सीन भी दिखाया गया जो काफी चर्चा में रहा. हालांकि सीरीज में शेफाली लेस्बियन नहीं बनी हैं.

माधुरी दीक्षित और हुमा कुरैशी (Madhuri Dixit and Huma Qureshi)

Madhuri Dixit and Huma Qureshi has played the role of a lesbian on the big screen

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और हुमा कुरैशी भी इस लिस्ट में शामिल है. फिल्म डेढ़ इश्किया में माधुरी और हुमा लेस्बियन बनी थीं. माधुरी और हुमा ने फिल्म में बेगम का किरदार बड़ी संजीदगी के साथ निभाया था. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago