‘बिग बॉस 12’ की एक्स कंटेस्टेंट और कई टीवी शोज और फिल्मो में नजर आ चुकी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है। नेहा 5 जनवरी को महाराष्ट्रीयन रिवाजों से अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह के साथ शादी करेगी।नेहा और शार्दुल की शादी की रस्मे शुरू हो चुकी है।
नेहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी से पहले की जाने वाली गृहमुख पूजा की तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में साडी पहने ट्रडिशनल अवतार में नेहा खूबसूरत लग रही है।
छोटे पर्दे के कॉमेडी शो ‘मे आई कमइन मैडम’ में काम कर चुकी नेहा पेंडसे लंबे समय से ब्वॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह को डेट करनी की वजह से सुर्खियों में थी । नेहा के होने वाले पति शार्दुल महाराष्ट्र के एक पॉलिटिकल परिवार से वास्ता रखते हैं। नेहा ने इस साल अगस्त में शार्दुल सिंह से सगाई करके हर किसी को हैरान कर दिया था। शार्दुल के परिवार के साथ भी नेहा की अच्छी बॉन्डिंग है। शार्दुल अक्सर नेहा के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
नेहा पेंडसे परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में पुणे में शादी करेगी। शादी की रस्मे 3 तारीख से शुरू होगी और 3 दिन तक चलेगी जिनमे हल्दी, महेंदी और संगीत के फंक्शन्स धूम धाम होंगे । शादी में नेहा महाराष्ट्रियन रस्मो के हिसाब से साडी पहनेगी।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से अपनी शादी के बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा में इस नए फेज से काफी खुश हु, मै अपने सपनो के राजकुमार से शादी करने जा रही हु। मै नयी और शानदार फॅमिली में जा रही हूँ ।वे खूबसूरत इंसान है में वहा पर अपनी नए ज़िन्दगी की शुरुवात करने को लेकर काफी एक्साइटेड हु।ये मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी फीलिंग है मै उन लोगो का बेहद शुक्रिया करती हु जिन्होंने इस अवसर को खूबसूरत बनाया है।
नेहा ने अपना करियर 1995 में दूरदर्शन के शो ‘कैप्टन हाउस’ से शुरू किया था। इसके बाद वो जी टीवी के शो ‘हसरतें’ में नजर आईं । वहीं पिछले साल नेहा बिग बॉस सीजन 12 में भी कंटेस्टेंट बन पहुंची थीं। बिग बॉस के घर में नेहा ने खुलासा किया था की 3 साल पहले उनका ब्रेकअप हुआ था। इसका असर नेहा की मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर पड़ा था। नेहा के मुताबिक उन्हें कोई लड़का जल्दी पसंद नहीं आता।
नेहा हिंदी, तमिल ,तेलगू, मलयालम मराठी फिल्मो में काम कर चुकी है। नेहा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे मराठी फिल्म ‘जून’ में सिद्धार्थ के साथ नजर आएंगी।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…