Entertainment News

नए धमाल के साथ शुरू होने वाला बिग बॉस 16, फाइनल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आयी सामने

सलमान खान इन दिनों अपने पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 16वें सीजन को लेकर चर्चा में है. बिग बॉस 16, 1 अक्टूबर से आने वाला है. जिसके लिए फैन्स काफी बेसब्र है. वही इस बार का बिग बॉस हमेशा से अलग होने वाला है. शो के प्रोमो के अनुसार इस बार बिग बॉस खुद गेम खेलने के लिए आने वाले हैं. ऐसे में शो का बज़ फैन्स के बीच और भी बढ़ गया है. वही इस शो  में नज़र आने वाले कंटेस्टेंट की भी लिस्ट सामने आयी है तो आइए जानते है इस बार कौन कौन से सेलेब्स शो का हिस्सा बनने वाले है.

शिविन नारंग (Shivin Narang)

Shivin Narang will be seen in bigg boss 16

टीवी के जाने माने अभिनेता शिविन नारंग ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बनने वाले है. उन्होंने रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ भी किया था. इसके सिवा वो ‘कलर्स’ के कई शोज में नज़र आ चुके हैं। शिविन को पॉपुलर टीवी शो ‘बेहद 2’ में रुद्र के किरदार से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।

कनिका मान (Kanika Mann)

Kanika Mann will be seen in bigg boss 16

हाल ही में  कलर्स टीवी के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में नजर आ चुकी कनिका मान बिग बॉस 16 में भी नज़र आने वाली है. कनिका को बता दें कि टीवी सीरियल ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ से काफी पॉपुलैरिटी मिली है। इसके साथ ही खतरों के खिलाड़ी 12 में भी उन्होंने लम्बा सफर तय किया था.      

मान्या सिंह (Manya Singh)

Manya Singh will be seen in bigg boss 16

साल 2020 मिस इंडिया की रनर अप रहीं मान्या सिंह भी इस शो का हिस्सा बनने वाली है. मिस इंडिया की रनर अप रहने के बाद मान्या कई विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल देखा है. वही अब वो इस मुकाम पर आ गयी है कि जल्द ही सबसे पसंदीदा शो ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बनेंगी.

प्रकृति मिश्रा (Prakruti Mishra)

Prakruti Mishra will be seen in bigg boss 16

टीवी शो उड़िया फेम एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा भी ‘बिग बॉस 16’ में नजर आएंगी। प्रकृति को टीवी सीरियल ‘बिट्टी बिजनेस वाली’ में देखा गया था। वही साल 2022 में प्रकृति ने अपने को-एक्टर बाबूसन मोहंती की पत्नी और ससुर के साथ विवादों के चलते काफी सुर्ख़ियों बटोरी थीं। अब जल्द ही बिग बॉस में धमका करने वाली है.

शालीन भनोट (Shalin Bhanot)

Shalin Bhanot will be seen in bigg boss 16

बिग बॉस 16 में शालीन भनोट का नाम कन्फर्म है। शालीन टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर के एक्स हसबैंड हैं. वह टीवी के कई शो में काम कर चुके है लेकिन लंबे समय से वह पर्दे से दूर थे। शालीन भनोट ने ‘सात फेरे: सलोनी का सफर’, ‘आहट’, ‘संगम’, ‘नागिन’, ‘एयर होस्टेज’, ‘दिल मिल गए’ जैसे कई पॉपुलर शो किए हैं। शालीन ने अपनी एक्स वाइफ दलजीत कौर के साथ नच बलिए 4 में हिस्सा लिया था और शो जीता था. काफी समय के बाद एक बार फिर शालीन टीवी पर वापसी करने वाले है.

टीना दत्ता (Tina Dutta)

Tina Dutta will be seen in bigg boss 16

इस लिस्ट में अगला नाम है टीवी शो उतरन में इच्छा के किरदार से फेमस हुई एक्ट्रेस टीना दत्ता का. टीना बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने वाली है वो इस शो की बहुत बड़ी फैन रही हैं। वही उनके फैन्स उन्हें शो में देखने के लिए काफी उत्साहित है.

मदिराक्षी मुंडले (Madirakshi Mundle)

Madirakshi Mundle will be seen in bigg boss 16

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस मदिराक्षी मुंडले भी ‘बिग बॉस 16’ में नज़र आने वाली हैं। मदिराक्षी को पॉपुलर टीवी शो ‘सिया के राम’ के देखा गया था इस शो से लोग उन्हें काफी पहचानते है. उन्हें बिट्टी बिजनेस वाली में देखा गया था, वही मदिराक्षी मुंडले ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है.

जन्नत जुबैर (Jannat Zubair)

Jannat Zubair will be seen in bigg boss 16

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर भी बिग बॉस 16 के सफर में नज़र आएँगी. हाल ही में जन्नत खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में नजर आ आयी थी और वो वहां पर फाइनल तक का सफर तय कर चुकी थी इस शो में लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया था. वही अब बिग बॉस में उन्हें देखने के लिए फैन्स बेसब्र है. जन्नत को बतौर चील आर्टिस्ट टीवी शो फुलवा में देखा गया था. इस शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.

इनके सिवा शो में शिवांगी जोशी, श्रीजिता डे, सुम्बुल तौकीर, पूनम पांडे, जेनिफर विंगेट और पिछले साल पोर्न केस में फंसे शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा भी नज़र आ सकते है. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago