सलमान खान इन दिनों अपने पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 16वें सीजन को लेकर चर्चा में है. बिग बॉस 16, 1 अक्टूबर से आने वाला है. जिसके लिए फैन्स काफी बेसब्र है. वही इस बार का बिग बॉस हमेशा से अलग होने वाला है. शो के प्रोमो के अनुसार इस बार बिग बॉस खुद गेम खेलने के लिए आने वाले हैं. ऐसे में शो का बज़ फैन्स के बीच और भी बढ़ गया है. वही इस शो में नज़र आने वाले कंटेस्टेंट की भी लिस्ट सामने आयी है तो आइए जानते है इस बार कौन कौन से सेलेब्स शो का हिस्सा बनने वाले है.
टीवी के जाने माने अभिनेता शिविन नारंग ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बनने वाले है. उन्होंने रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ भी किया था. इसके सिवा वो ‘कलर्स’ के कई शोज में नज़र आ चुके हैं। शिविन को पॉपुलर टीवी शो ‘बेहद 2’ में रुद्र के किरदार से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।
हाल ही में कलर्स टीवी के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में नजर आ चुकी कनिका मान बिग बॉस 16 में भी नज़र आने वाली है. कनिका को बता दें कि टीवी सीरियल ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ से काफी पॉपुलैरिटी मिली है। इसके साथ ही खतरों के खिलाड़ी 12 में भी उन्होंने लम्बा सफर तय किया था.
साल 2020 मिस इंडिया की रनर अप रहीं मान्या सिंह भी इस शो का हिस्सा बनने वाली है. मिस इंडिया की रनर अप रहने के बाद मान्या कई विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल देखा है. वही अब वो इस मुकाम पर आ गयी है कि जल्द ही सबसे पसंदीदा शो ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बनेंगी.
टीवी शो उड़िया फेम एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा भी ‘बिग बॉस 16’ में नजर आएंगी। प्रकृति को टीवी सीरियल ‘बिट्टी बिजनेस वाली’ में देखा गया था। वही साल 2022 में प्रकृति ने अपने को-एक्टर बाबूसन मोहंती की पत्नी और ससुर के साथ विवादों के चलते काफी सुर्ख़ियों बटोरी थीं। अब जल्द ही बिग बॉस में धमका करने वाली है.
बिग बॉस 16 में शालीन भनोट का नाम कन्फर्म है। शालीन टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर के एक्स हसबैंड हैं. वह टीवी के कई शो में काम कर चुके है लेकिन लंबे समय से वह पर्दे से दूर थे। शालीन भनोट ने ‘सात फेरे: सलोनी का सफर’, ‘आहट’, ‘संगम’, ‘नागिन’, ‘एयर होस्टेज’, ‘दिल मिल गए’ जैसे कई पॉपुलर शो किए हैं। शालीन ने अपनी एक्स वाइफ दलजीत कौर के साथ नच बलिए 4 में हिस्सा लिया था और शो जीता था. काफी समय के बाद एक बार फिर शालीन टीवी पर वापसी करने वाले है.
इस लिस्ट में अगला नाम है टीवी शो उतरन में इच्छा के किरदार से फेमस हुई एक्ट्रेस टीना दत्ता का. टीना बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने वाली है वो इस शो की बहुत बड़ी फैन रही हैं। वही उनके फैन्स उन्हें शो में देखने के लिए काफी उत्साहित है.
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस मदिराक्षी मुंडले भी ‘बिग बॉस 16’ में नज़र आने वाली हैं। मदिराक्षी को पॉपुलर टीवी शो ‘सिया के राम’ के देखा गया था इस शो से लोग उन्हें काफी पहचानते है. उन्हें बिट्टी बिजनेस वाली में देखा गया था, वही मदिराक्षी मुंडले ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर भी बिग बॉस 16 के सफर में नज़र आएँगी. हाल ही में जन्नत खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में नजर आ आयी थी और वो वहां पर फाइनल तक का सफर तय कर चुकी थी इस शो में लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया था. वही अब बिग बॉस में उन्हें देखने के लिए फैन्स बेसब्र है. जन्नत को बतौर चील आर्टिस्ट टीवी शो फुलवा में देखा गया था. इस शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.
इनके सिवा शो में शिवांगी जोशी, श्रीजिता डे, सुम्बुल तौकीर, पूनम पांडे, जेनिफर विंगेट और पिछले साल पोर्न केस में फंसे शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा भी नज़र आ सकते है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…