Entertainment News

शाही परिवार से ताल्लुख रखती हैं अदिति राव हैदरी, लंबे समय तक छुपाई थी शादी और तलाक की बात

28 अक्टूबर 1978 को हैदराबाद के तेलांगना में जन्मी बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी को कई फिल्मों में देखा गया है। बेहद कम लोग जानते है कि अदिति एक शाही परिवार से ताल्लुख रखती हैं। एक्टिंग के अलावा अदिति सिंगिंग और भरतनाट्यम भी करती हैं। अदिति ने महज 6 साल की उम्र से भरतनाट्यम सिखना शुरु किया था। वही काफी कम लोगो को इस बार की जानकारी होगी कि बॉलवुड अभिनेता आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की ममेरी बहन हैं.

अदिति दो दो राज घरानों से ताल्लुक रखती हैं। अदिति के परदादा अकबर हैदरी 1869 से 1941 तक हैदराबाद के प्रधानमंत्री रह चुके हैं, इसके अलावा मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी अदिति के चाचा है जोकि असम के पूर्व राज्यपाल रह चुके हैं। वही अदिति के नाना राजा जे.रामेश्वर राव तेलंगाना के वनापर्थी पर राज करते थे. अदिति के पिता का नाम एहसान हैदरी और मां विद्या राव हैं उनकी माँ उस ज़माने की ठुमरी और दादरा की फेमस गायिका थी। अदिति के पिता मुस्लिम थे, वहीं उनकी मां हिंदू थी।

Aditi Rao Hydari Belongs To The two Royal Family

अदिति के माता पिता ने लव मैरिज की थी लेकिन ये शादी ज्यादा नहीं चल सकी और जब अदिति महज 2 साल की थी, तब उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे। वही अदिति ने बताया था कि उनके पिता उनकी कस्टडी चाहते थे लेकिन अदिति अपनी मां को नहीं छोड़ना चाहती थी। ऐसे में माता-पिता के तलाक के बाद अदिति मां के साथ दिल्ली में रहती थी.

अदिति ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म श्रृंगारम से की थी। इस फिल्म में उन्हें काफी पसंद किया गया था. अदिति ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म दिल्ली 6 से की थी लेकिन उन्हें पहचान ये साली जिंदगी फिल्म से मिली थी. इसके बाद उन्होंने बॉस, लंदन पेरिस न्यूयॉर्क, मर्डर 3, रॉकस्टार, खूबसूरत, गुड्डू रंगीला जैसी कई बॉलीवुड फिल्में की है. वही वो नेटफ्लिक्स फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ में नज़र आ चुकी है.

Aditi Rao Hydari Got Married At 21 To Satyadeep Mishra

अदिति की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अदिति को 17 साल की उम्र में सत्यदीप मिश्रा से प्यार हो गया था। आपको बता दें कि सत्यदीप एक अभिनेता है जिन्हें फिल्मों और वेब सीरीज में देखा जा चुका हैं। अदिति और सत्यदीप ने पहले एक दूसरे को कुछ समय तक डेट किया फिर साल 2009 में कपल ने शादी रचाई हालांकि ये शादी ज्यादा चली नही और कपल साल 2012 में अलग हो गया। अदिति ने अपनी शादी और तलाक को काफी समय तक छुपा कर रखा था। अदिति ने साल 2013 में बताया था कि शादी के दो साल बाद वो अलग हो गए थे।

सत्यदीप से अलग होने के बाद रिपोर्ट्स के अनुसार अदिति रंग दे बसंती फेम एक्टर सिद्धार्थ को डेट कर रही हैं। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा जाता हैं। वही हाल ही में अदिति के जन्मदिन पर सिद्धार्थ ने उनके साथ तस्वीर शेयर की, तस्वीर में, अदिति सिद्धार्थ के कंधे पर हाथ रखते हुए पोज देती दिखी है। फोटो शेयर कर सिद्धार्थ ने लिखा, ‘हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थडे प्रिंसेस ऑफ हार्ट अदिति राव हैदरी।’

Siddharth And Aditi Rao Hydari’s Dating

खबरों के अनुसार सिद्धार्थ और अदिति की मुलाकात पिछले साल फिल्म ‘महा समुद्रम’ के सेट पर हुई थी, जिसके बाद से दोनों ने डेटिंग शुरू की। दोनों को पिछले साल चंडीगढ़ में राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी में भी एक साथ देखा गया था। हालांकि दोनों ने कभी अपने डेटिंग की अफवाहों की पुष्टि नहीं की और न ही खंडन किया।

वही अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो अदिति संजय लीला भंसाली के साथ अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। वहीं, सिद्धार्थ को आखिरी बार वेब सीरीज ‘एस्केप लाइव’ में देखा गया था।

Aditi Rao Hydari Belongs To 2 Royal Family, Know her full Biography
Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago