देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया को एक बार फिर दुल्हन की तरह सजाया गया है। पहले गणेश चतुर्थी, दुर्गा पूजा और फिर दिवाली की पार्टी के बाद एक बार फिर अम्बानी परिवार में एक बार फिर जश्न का माहौल है। शाहरुख खान से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन, शहीद कपूर से लेकर अनिल कपूर तक बॉलीवुड के कई बड़े सितारे एक बार फिर अम्बानी परिवार के जश्न में शामिल हुए।
अम्बानी परिवार में एक बार फिर शहनाइयाँ बजने वाले है, क्योंकि मुकेश अंबानी की बहन नीना कोठारी की बेटी नयनतारा की शादी होने जा रही है। ऐसे में अंबानी परिवार एक बार फिर घर आने वाली इन खुशियों को पूरे धूमधाम से सेलिब्रेट करने के मूड में दिखाई दे रहा हैं।
शादी से पहले मुकेश अंबानी ने अपने घर एंटीलिया में प्री-वेडिंग पार्टी रखी। जिसमें शामिल होने के लिए परिवार और दोस्तों के साथ साथ फिल्म इंडस्ट्री के भी तमाम सितारें शिरकत करते नजर आए ।जहा अम्बानी परिवार से कोकिला बेन अम्बानी, टीना अम्बानी, अनंत अम्बानी,ईशा अम्बानी कैमरामेन द्वारा स्पॉट किये गए वही शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर मीरा राजपूत, अनिल कपूर, जैकलीन फर्नाडिस, नताशा पूनावाला, अनुपमा चोपड़ा जैसे कई सितारें भी प्री वेडिंग पार्टी में पहुंचे।
आपको बता दे नीना कोठारी मुकेश और अनिल अंबानी की बहन है। नीना कोठारी की शादी चेन्नई के बड़े बिजनेस टाइकून भद्र्श्याम से हुई थी लेकिन कैंसर के कारण उनकी साल 2015 में मृत्यु हो गई.। अब नीना कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स की चेयरपर्सन हैं। नीना और भद्र्श्यान की भी दो संताने हैं बेटा अर्जुन कोठारी और बेटी नयनतारा भरतिया।
नयनतारा की शादी शमित भरतिया से होने जा रही है। शमित भरतिया, के.के बिड़ला की बेटी और हिंदुस्तान टाइम्स की चेयरमैन शोभना भरतिया और ज्युबिलैंट ग्रुप (डॉमिनोज) के सीएमडी श्याम भरतिया के बेटे है ।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…