Entertainment News

वैलेंटाइन के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स हुए रोमांटिक, जताया अपना प्यार

आज वैलेंटाइन डे है और पूरी दुनिया के कपल इसे आज सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने प्यार को दिखने में पीछे नहीं रहे. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इस खास दिन पर अपने खास के साथ तस्वीरें शेयर कर उन्हें वैलेंटाइन पर और भी ज्यादा स्पेशल फील करवाया. तो आइए जानते है किन सेलेब्स ने अपने खास के साथ वैलेंटाइन सेलिब्रेट किया.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Anushka Sharma and Virat Kohli)

Anushka Sharma shared photo with Virat Kohli on valentine day

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली को वैलेंटाइन डे विश किया. अनुष्का शर्मा ने इस मौके पर पति विराट कोहली के साथ एक फोटो शेयर की और फोटो शेयर कर लिखा: ‘मैं इस दिन को ज्यादा मानती नहीं हूं लेकिन सनसेट की फोटो शेयर करना ज्यादा महत्वपूर्ण हैl मेरे हर दिन का, हमेशा के लिए वैलेंटाइनl’ फैंस इस पिक पर खूब प्यार बरसा रहे है.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह (Neha Kakkar And Rohanpreet Singh)

Neha Kakkar And Rohanpreet Singh celebrated valentines day

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने कुछ महीनो पहले ही सिंगर रोहन प्रीत सिंह से शादी की शादी के बाद दोनों पहली बार वैलेंटाइन सेलिब्रेट कर रहे है वैसे तो दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते है. इस खास मौके पर रोहन ने नेहा को बेहद प्यारा तोहफा दिया है. रोहन ने नेहू के मैन का टैटू बनवाया है. नेहा ने रोहन के संग पिक शेयर करते हुए लिखा: मेरे वैंलेटाइन ने मुझे दुनिया का बेस्ट गिफ्ट दिया है. इतना प्यार बेबी. मैंने रोहनप्रीत से पूछा कि आपको दर्द नहीं हुआ? तो उन्होंने कहा, बिल्कुल नहीं, मैं नेहा बाबू का गाना गा रहा था. हां तुम हो नेहू के मैन. लव यू बेबी.

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर (Bipasha basu and karan singh grover)

Bipasha basu and karan singh grover celebrated valentine day

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ वैलंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया सेलिब्रेशन के एक खास वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दोनों को पहले विश मांगते हुए देखा गया उसके बाद दोनों ने लिप किस किया और केक काट कर इस खास दिन को सेलिब्रेट किया. वीडियो सरे करते हुए बिपाशा ने लिखा: इस साल का हमारा साथ में पहला सेलिब्रेशन. करण तुम मेरे हर दिन को वैलेंटाइन डे बनाते हो. थैंक्यू सप्राइज, गिफ्ट्स, पैम्परिंग, कडल्स, हग, किस, फट मसाज, खुशी, हंसी और मस्ती के लिए. थैंक्यू मुझे इतना प्यार देने के लिए. लव यू फॉरेवर.

सोनम कपूर और आनंद आहूजा (Sonam Kapoor and Anand Ahuja)

Sonam Kapoor and Anand Ahuja celebrated valentine day

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा एक दूसरे को प्यार दिखाने का एक मौका भी नहीं छोड़ते. वैलेंटाइन दिन पर दोनों अपना प्यार दिखने में पीछे नही रहे. वैलेंटाइन डे के इस खास मौके पर सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा के साथ वीडियो शेयर किया है जिसमें वह चलती ट्रेन के अंदर पति की किस करती दिखी। सोनम कपूर के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और रिएक्शन भी दे रहे हैं.

जेनेलिया डिसूज़ा और रितेश देशमुख (Genelia Dsouza And Riteish Deshmukh)

Genelia Dsouza And Riteish Deshmukh celebrated valentine day

बॉलीवुड के मोस्ट फेमस कपल जेनेलिया और रितेश अक्सर अपनी क्यूट फोटोज और वीडियो पोस्ट करके चर्चा में बने रहते है. जेनेलिया ने वैलेंटाइन के खास मौके पर रितेश संग तस्वीर शेयर की है, फोटो शेयर करते हुए जेनेलिया ने लिखा: आई लव यू. वही रितेश भी अपना प्यार दिखने में पीछे नहीं रहे रितेश ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इस रोमांटिक वीडियो में रितेश ‘तुझे अपना बनाने की कसम’ सॉन्ग गा रहे हैं. रितेश देशमुख का यह रोमांटिंक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो शेयर करते हुए रितेश ने लिखा: अनंतकाल तक.

राजकुमार राव और पत्रलेखा (Rajkumar Rao and Patralekha)

Rajkumar Rao and Patralekha celebrated valentine day

राजकुमार राव और पत्रलेखा कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे है. वैलेंटाइन के खास मोके पर राजकुमार भी अपने प्यार का इज़हार करने में पीछे नहीं रहे. राज कुमार ने गर्लफ्रेंड संग इस खास मौके पर एक तस्वीर शेयर की. जिसमे दोंनो साथ काफी खुश नज़र आए. फोटो शेयर करते हुए राजकुमार ने बेहद रोमांटिक कैप्शन लिखा: हैप्पी वैलेंटाइन डे मेरा प्यार पत्रलेखा. तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी पूरी नहीं है. मुझे पूरा करने के लिए थैंक्यू. थैंक्यू हमेशा मुझे बेहतर करने के लिए. थैंक्यू हमेशा मेरे चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए. मेरी हिस्से की सारी खुशियां तुम्हें मिल जाएं. फैंस इससे काफी पसंद कर रहे है.

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा (Shilpa Shetty And Raj Kundra)

Shilpa Shetty And Raj Kundra celebrated valentine day

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने भी साथ इस खास दिन को मनाया. शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमे दोनों की कई तस्वीरें नज़र आयी. वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में भी अपने प्यार का इज़हार किया और लिखा: मैं तो तेरे रंग में ढ़ल चुकी हूं, बस तेरी बन चुकी हूं, मेरा मुझमें कुछ नहीं, सब तेरा, सब तेरा. तबसे अब तक, ये स्माइल कभी नहीं बदलेगी. आई लव यू मेरे कुकी राज कुमद्रा. आप हमेशा मेरे वैलेंटाइन रहोगे.

करीना कपूर और सैफ अली खान (Kareena Kapoor and Saif Ali Khan)

Kareena Kapoor shared photo of Saif Ali Khan and Taimur Ali Khan on valentine day

बॉलीवुड की बेबो सैफ अली खान पर अक्सर प्यार लुटाती दिखती है लेकिन बेबो ने इस खास दिन पर अपने प्यार का इज़हार करने का मौका नहीं छोड़ा। करना ने सैफ के साथ एक फोटो शेयर की इस पिक में सैफ मूंछ में नज़र आरहे है. करीना ने फोटो शेयर करते हुए प्यारा और मजेदार कैप्शन लिखा: आपको इस मूंछ के साथ भी मैं प्यार करती हूं. मेरे हमेशा वैलेंटाइन. सैफ के सिवा करीना ने अपने बेटे तैमूर अली खान की भी तस्वीर शेयर की और लिखा: ‘इसल‍िए नहीं कि तुम मेरे जैसा पाउट करते हो…पर क्योंकि तुम मेरे वैलेंटाइन हो अनंत के लिए, मेरी धड़कन’.

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर (Farhan Akhtar And Shibani Dandekar)

Farhan Akhtar And Shibani Dandekar celebrated valentine day

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स में से एक फरहान अख्तर शिबानी दांडेकर को काफी समय से डेट कर रहे है. कुछ समय पहले दोनों साथ में वेकेशन पर भी गए थे जहां से कई प्यारी फोटो शेयर की थी. वैलेंटाइन के मौके पर भी फरहान ने शिबानी के साथ एक प्यारी फोटो शेयर की इस पिक में फरहान ने शिबानी को अपनी बहो में पकड़े दिखे पिक शेयर करते हुए फरहान ने लिखा: आज, कल और हमेशा.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago