बॉलीवुड की फेमस यादगर होली पार्टियां
होली आने वाली है जिसको लेकर सभी की तैयारियां तेज हो गई है सभी ने अपने-अपने होली सेलिब्रेशन का प्लान बना लिया होगा। होली सेलिब्रेट करने के लिए जगह भी सेलेक्ट कर ली होगी।जहां अक्सर रंग, भांग और डांस के साथ होली पार्टीज होती हैं वहीं अक्सर बॉलीवुड स्टार्स को हम होली के मौके पर भी सजे-धजे देखते हैं। आज से ही बॉलिवुड में होली का त्यौहार नहीं मनाया जा रहा है बल्कि राज कपूर के जमाने से होली सेलिब्रेट होती आई है। आज हम आपको बॉलीवुड की फेमस होली सेलिब्रेशन के बारे में बताएंगे जो यादगार रहें। तो आइए जानते हैं बॉलीवुड की सबसे रंगीन होली पार्टीज के बारे में
हिंदी सिनेमा को विश्व पटल पर शोहरत दिलाने में राजकपूर का बहुत बड़ा योगदान है, वहीं उनका पार्टी भी खुब मशूहर हुआ करती थी. पूरे मुंबई में उनकी होली पार्टी मशहूर थी. जिसमें इंडस्ट्री का हर छोटा बड़ा कलाकार होली खेलने के लिए आता था. राज कूपर अपनी होली आरके स्टूडियो में होती थी जिसमें एक पौंड होता था और उसमें जमकर मस्ती करते थी. मेहमानों के लिए खाने के लिए एक से बढ़कर एक डिश परोसे जाते थे. आज राजकपूर हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी होली को आज भी लोग मिस करते हैं।बाद में बॉलिवुड ने भले ही होली के अपने-अपने रंग और तरीके ढूंढ निकाले लेकिन एक दौर में दिलीप कुमार, शैलेंद्र, शंकर जयकिशन, अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र जैसे सितारों का जमघट यहां होता था।
बिग बी कई हिट होली गानों का हिस्सा रहे हैं, ‘होली के दिन दिल मिल जाते हैं’, ‘होली खेले रघुवीरा’ और ‘रंग बरसे’. तो जब बिग-बी के गानों ने इतना रंग बरसाया है, तो वे खुद कहां पीछे रहने वाले हैं।बॉलीवुड के सरताज यानि अमिताभ हर साल एक हाई प्रोफाइल होली समारोह होस्ट करने के लिए जाने जाते हैं. ज्यादातर लोग उनके घर पर आते हैं और परंपरा के अनुसार, उनका स्वागत रिक्का और कुछ गुलाल के साथ किया जाता है. यहां रंगों का त्योहार पूरे जोश के साथ मनाया जाता है.
शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी कई सालों तक होली पार्टियों की मेजबानी करते थे, लेकिन अब नहीं। बॉलीवुड के बादशाह बेतहाशा होली पार्टियों के आदर्श मेजबान थे जो कि बी टाउन में कोई भी हो सकता है। लेकिन बाद में, दंपति भांग चढ़ाने की परंपरा से दूर चले गए और पार्टियों में समारोहों में पानी के उपयोग में कटौती की, और अपने मेहमानों का स्वागत मोगरा की माला के साथ किया।
2018 में वापस रणबीर सिंह ने फैरेल के लिए एक स्टार-स्टड होली पार्टी की मेजबानी की थी। यह सिंगर की पहली होली पार्टी थी। अभिनेता की पार्टी में वीजे अनुषा, मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व होस्ट सारा टोड, मिनी माथुर और अनन्या पांडे सहित अन्य लोग शामिल हुए। उस वक्त पार्टी के वीडियो और तस्वीरों की सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई थी।
टीवी स्टार एकता कपूर भी जल्द ही फिल्मी परंपरा में ढल गईं और अब टीवी जगत के अधिकांश लोगों के साथ शानदार होली पार्टियों का आयोजन करती हैं. इनकी होली पार्टी अंधेरी में घर पर ही होती है. इस भव्य समारोह में सभी टॉप अभिनेता और अभिनेत्रियां शिरकत करतीं हैं।एकता कपूर की होली पार्टी में इन-हाउस डीजे की धुन पर सितारे जमकर नाचते दिखाई देते हैं।इसमें जमकर मस्ती होती है।
शबाना आजमी उनके पिता कैफी आजमी और जावेद अख्तर ने जो होली पार्टी शुरू की वो सालों से लगातार जारी है और शायद ही कभी इसमें कोई साल मिस हुआ हो. शबाना और जावेद अख्तर की जोड़ी अपने बैश में कोई कसर नहीं छोड़ती. वे ढोल पर जमकर नाचते हैं और बिरादरी के साथ–साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग इसमें शामिल होते हैं.
जब होली की बात हो रही हो तो भारत और एशिया के सबसे अमीर आदमी की होली पार्टी को कौन मिस कर सकता है. अंबानी फैमिली की वो पार्टी जिसमें निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा ने शिरकत की थी. नीता और मुकेश अंबानी के अलावा उनकी बेटी, दामाद, ईशा अंबानी और आनंद पीरामल भी हर साल सेलेब्स के बीच होली पार्टी होस्ट करते हैं.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…